आम आदमी पार्टी लखनऊ के प्रत्याशी जावेद जाफरी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में आज लखनऊ की पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया।
लखनऊ लोकसभा के प्रत्याशी श्री जावेद जाफरी ने आज सुबह 8 बजे मुंशीपुलिया से अपना जनसम्पर्क अभियान शुरू किया। जावेद जी ने इंदिरानगर के सेक्टर 16ए 17ए 19ए 21 और 25 में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएँ सुनी और ईमानदार राजनीति के लिए वोट करने का निवेदन किया। जावेद जी ने जनता को संभोधित करते हुये कहा कि 67 साल बाद में हमारा देश भ्रष्टाचार से आज़ाद नहीं हुआ है। देश के नेता जनता को सांप्रदायिकता के नाम पर लड़कर भ्रष्टाचार करते रहते हैं। देश को बदलने के लिए हमें अपनी सोच को पहले बदलना होगा। जब हमारा ड्राईवर हमारी गाड़ी को सही से नहीं चलाता है तो हम उसको दूसरा मौका नहीं देतेए बदल देते हैं वैसे ही जो नेता हमारे देश को सही से नहीं चला पा रहे हैं उनको भी बदलना होगा। अब समय आ गया है जब देश की गाड़ी को सही से न चला पाने वाले भ्रष्ट नेताओं को हटा कर एक अच्छे और ईमानदार नेता का चयन करे। आम आदमी पार्टी के रूप में आपको एक विकल्प मिला है जिसका नेत्रत्व अरविंद केजरीवाल जी जैसे ईमानदार नेता करते हैं जो भ्रष्टाचार को समाप्त करने वाले जन लोकपाल को लागू न कर पाने की वजह से मुख्यमंत्री का पद त्याग देते हैं।
जावेद जी ने फरीदीनगर में भी लोगों से मुलाक़ात कर के उनकी समस्याएँ सुनी। जावेद जी ने इंदिरानगर में रिक्शा की सवारी की तो कुछ देर रिक्शा चलाया भी। जावेद जी ने एक स्त्री करने वाले के पास जाकर कपड़ो पर स्त्री कर के उसको होनी वाली दैनिक समस्याओं को समझने की कोशिश भी की।
दोपहर 2 बजे जावेद जी ने आईण्एमण्आरण्टीण् गोमतीनगर पहुँचकर छात्रों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए एकजुट होने का निवेदन किया। छात्रों को संबोधित करते हुये जावेद जी ने कहा कि देश के निर्माण में युवाओं का योगदान अहम है। युवा देश का भविष्य हैं लेकिन भ्रष्ट राजनीति और संसाधनों की कमी के कारण उनको देश से बाहर जाकर काम करना पड़ता है। युवा यदि राजनीति में अपने योगदान को समझे तो हम अपने देश को फिर से सोने की चिड़िया बना सकते हैं।
शाम के समय जावेद जी ने शिवाजी मार्केट और भूतनाथ मार्केट पर नुक्कड़ सभा की और जनता को भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता को समाप्त करने के लिए श्आपश् को वोट करने का निवेदन किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com