ऽ काॅन्टिनेंटल ने भारत में रेडियल ट्रक टायरों का उत्पादन एवं वितरण षुरु किया
ऽ 1400 से ज्यादा आउटलेट् तथा 70 षहरों में बिक्री व ग्राहक सेवा नैटवर्क
ऽ प्रारंभिक स्थानीय उत्पादन क्षमता 2,20,000 रेडियल ट्रक टायरों की
अंतर्राश्ट्रीय टायर विनिर्माता और आॅटोमोटिव सप्लायर काॅन्टिनेंटल ने भारतीय बाजार में ट्रक व बस रेडियल टायरों का उत्पादन और वितरण षुरु कर दिया है। 2,20,000 रेडियल ट्रक टायरों की प्रारंभिक वार्शिक उत्पादन क्षमता तथा 1400 से ज्यादा आउटलेट् के डीलर नैटवर्क और पूरे देष के 70 से ज्यादा षहरों में बिक्री व ग्राहक सेवा टीमों के साथ - वर्श 2011 में भारतीय टायर विनिर्माता मोदी टायर्स का अधिग्रहण करने के बाद - काॅन्टिनेंटल भारत में अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए अगला कदम उठा रही है।
काॅन्टिनेंटल में कमर्षियल व्हीकल टायर्स बिजनेस के प्रमुख डाॅ आंद्रियास ऐसर ने कहा, ’’भारतीय बाजार में काॅन्टिनेंटल रेडियल ट्रक टायर पेष करना हमारे लिए बेहद खास मौका है। एषिया पषांत क्षेत्र में भारत ट्रक टायरों का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और हमारा दृढ़ विष्वास है कि हमारे प्रीमियम टैक्नोलाॅजी उत्पाद - जो स्थानीय रूप से बनाए जाते हैं और भारतीय बाजार में मौजूद हमारे संगठन द्वारा वितरित किए जाते हैं - काॅन्टिनेंटल को टायर रिप्लेसमेंट व मूल उपकरण कारोबार में एक पसंदीदा सहयोगी बना देंगे।’’
स्थानीय उत्पादन क्षमताओं में निवेष काॅन्टिनेंटल की रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत कंपनी भारत जैसे उभरते बाजारों में अपना व्यापार विस्तार तथा विष्व स्तर पर विनिर्माण हेतु मौजूदगी में विविधता लाना चाहती है। रेडियल टायर बनाने के लिए मषीनरी लगाने के साथ ही कंपनी ने नए उत्पादन हेतु भवन निर्माण में भारी निवेष किया है। इसके अलावा, काॅन्टिनेंटल अपनी अन्य अंतर्राश्ट्रीय उत्पादन इकाईयों से अपने अनुभवी कर्मचारियों को भारत ले कर आई है ताकि स्थानीय कर्मियों को नई मषीनरी व उत्पादन तकनीकों के बारे में प्रषिक्षित किया जा सके। इसके अलावा, 100 से अधिक स्थानीय कर्मचारियों को जर्मनी, रोमानिया, चीन व मलेषिया स्थित अंतर्राष्ट्रीय उत्पादन इकाईयों में रेडियल टायर उत्पादन व प्रौद्योगिकी में संपूर्ण प्रषिक्षण हेतु भेजा गया है।
काॅन्टिनेंटल में कमर्षियल व्हीकल टायर्स मैन्युफैक्चरिंग के प्रमुख थियरी विफ ने कहा, ’’हमारा यह दृढ़ विष्वास है कि हमारी अन्य उत्पादन इकाईयों से अनुभवी विषेशज्ञों के द्वारा हमारे स्थानीय स्टाफ को व्यक्तिगत प्रषिक्षण दिया जाना नए टायर प्लांट की सफलता के लिए महत्वपूर्ण कारक है। मजबूत विनिर्माण नैटवर्क उत्कृश्ट प्रचालन में सहयोग देता है विषेशकर बायस टायर से रेडियल टायर उत्पादन की ओर बदलाव में, जिसमें काम आने वाली टैक्नोलाॅजी ज्यादा जटिल होती है और उसके लिए अतिरिक्त जानकारी की जरूरत होती है।’’
भारत के लिए काॅन्टिनेंटल का प्रारंभिक रेडियल टायर उत्पाद पोर्टफोलियो माल, जनता और निर्माण खंडों को दायरे में लेता है। माल खंड में भ्ैत्2 स्टीयर टायर और भ्क्त्2 ड्राइव टायर मजबूत विष्वसनीयता और उच्च माइलेज देते हैं। जनता खंड के लिए काॅन्टिनेंटल ने समर्पित कोच टायर लांच किया है जो आरामदेह सवारी को मुमकिन करता है, बेहतरीन माइलेज देता है और रास्ते पर स्थिर रहता है। हाई-टेक कंस्ट्रक्शन टायर भ्ैग्2 और भ्क्ग्2 अपने बेहतरीन टिकाऊपन और मजबूत आॅफ-रोड परफाॅरमेंस के साथ उत्पाद पोर्टफोलियो को पूरा करते हैं।
भारत का ट्रक टायर रिप्लेसमेंट बाजार प्रति वर्श लगभग 1.4 करोड़ इकाईयों का है, जिसमें रेडियल टायरों की करीबन 40 लाख इकाईयां हैं, जबकि बायस टायरों की 1 करोड़ इकाईयां षामिल हैं। बीते पांच वर्शों में यह बाजार न केवल 24 प्रतिषत बढ़ा है बल्कि रेडियल टायरों के दायरे में भी इजाफा हुआ है। अपेक्षा है कि आगामी सालों में रेडियल टायरों को अपनाने की दर और बढ़ेगी।
2013 में काॅन्टिनेंटल की तत्कालिक बिक्री 33.3 अरब यूरो के लगभग रही और इस आंकड़े के साथ कंपनी का षुमार दुनिया के अग्रणी आॅटोमोटिव सप्लायरों में होता है। ब्रेक सिस्टम, पावर टेªन हेतु सिस्टम्स व पुर्जे और चेसिस, इंस्ट्रूमेंटेषन, इंफोटेनमेंट साॅल्यूषंस, व्हीकल इलैक्ट्राॅनिक्स, टायर व तकनीकी इलास्टोमर जैसे उत्पादों के आपूर्तिकर्ता के तौर पर काॅन्टिनेंटल सुरक्षित ड्राइविंग और दुनिया की जलवायु को सुरक्षित रखने में योगदान देती है। काॅन्टिनेंटल नैटवक्र्ड आॅटोमोबाइल कम्यूनिकेषन में एक विषेशज्ञ सहयोगी भी है। 49 देषों में कंपनी के 1,78,000 कर्मचारी हैं।
दुनिया के अग्रणी टायर विनिर्माता के तौर पर, 42,000$ कर्मचारियों के साथ टायर डिविज़न ने 2012 में 9.7 अरब डाॅलर की बिक्री की। आज, इस डिविज़न के पास दुनिया भर में 22 उत्पादन व विकास इकाईयां हैं। व्यापक उत्पाद रेंज और आर एंड डी में निरंतर निवेष के चलते कंपनी लागत-प्रभावी और पर्यावरण हेतु कारगर मोबिलिटी देने वाले उत्पाद बनाने में बड़ा योगदान दे रही है।
कमर्षियल व्हीकल टायर का कारोबार ट्रक, बस और कमर्षियल स्पेशल्टी टायर का दुनिया में सबसे बड़ा विनिर्माता है।
काॅन्टिनेंटल का टायर डिविज़न जर्मन डीएफबी कप, 2014 फीफा वल्र्ड कपज्ड (ब्राजील) और यूईएफए यूरो 2016ज्ड (फ्रांस) का आॅफिषियल स्पाॅन्सर है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com