Archive | April, 2014

प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी

Posted on 14 April 2014 by admin

प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी के0 बालाजी ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 को संपन्न कराने के लिए पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। इस प्रशिक्षण में जिन पीठासीन/प्रथम मतदान अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया गया है और अनुपस्थित रहे हैं, उन्हंे कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कारण बताओ नोटिस का दो दिन के अंदर संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रन फार वोट के द्वारा मतदान का महत्व समझाया

Posted on 14 April 2014 by admin

घर-घर जाकर अलख जगायें, 24 अप्रैल को वोट देने जरूर जायें, जैसे अनेकों मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे हुये शहर के इंटरमीडिएट विद्यालयों के लगभग 700 छात्र छात्राओं द्वारा तख्तियाॅं, पोस्टर व बैंनर अपने हाथों में लेकर एक रैली एकलव्य स्टेडियम से ग्वालियर रोड सदर बाजार, माल रोड होते हुए प्रतापपुरा चैराहा पहंुची जहां पर यह मानव श्रंखला में तब्दील हो गई।
रन फार वोट रैली को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम ’’पहले मतदान बाद में खानपान’’ व ’’वोट मेरा मौलिक अधिकार है’’ के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से 24 अप्रैल को अपना वोट डालने के साथ ही अन्य को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस रैली में शहर के विभिन्न कालेजों के छात्र/छात्राएं, प्रधानाचार्य, स्वीप कार्यक्रम से जुडे़ व्यवसायी, खिलाड़ी सम्मिलित हुये और अंत में यह रैली मानव श्रंखला व जन सभा के रूप में बदल गई तथा  सभी बच्चों को संकल्प दिलाया गया कि वह अपने अपने पड़ोसियों, माता-पिता, चाचा-चाची सभी को मतदान के लिए अवश्य प्रेरित करें।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल उमेश चन्द्र दुवे ने रैली में सम्मिलित सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा स्वीप कोर्डिनेटर डा0 संजय प्रसाद शर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहयोग की अपील की।  रैली में जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, सहा0 जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य डा0 हरदेव सिंह, डा0 अनिल वशिष्ठ, वी0जे0 शर्मा, के0वी0 सिंह, राजेश गुप्ता का योगदान सराहनीय रहा। इस पूरे कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं अतुल बंसल युवा उद्योग व्यापार मंडल आगरा द्वारा की गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अचल मेहरोत्रा को भातृशोक डा0 अखिलेश दास गुप्ता ने किया शोक व्यक्त

Posted on 14 April 2014 by admin

सआदतगंज क्षेत्र के पूर्व पार्षद व बी.एस.पी. के नेता अचल मेेहरोत्रा के छोटे भाई का शुक्रवार को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
दिवंगत आशू मेहरोत्रा का विगत् 27 मार्च को सीतापुर में उनकी कार एक ट्रक से टकरा जाने के कारण एक्सीडेंट हो गया था, इस दुर्घटना में उनकी पत्नी व बेटी को भी गंभीर चोट लगी थी, लेकिन  उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर हो गई थी।
आशू मेहरोत्रा के सर पर गंभीर चोट लगने के कारण बेहोश हो गये थे जिन्हे उच्च स्तरीय चिकित्सा हेतु दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल एयर एम्बुलेंस से ले जाया गया था, जहाॅ उनके सर का आॅपरेषन किया गया, लेकिन डाक्टरों की एक बड़ी टीम के अत्यंत प्रयासों के बावजूद भी आषू को बचाया नहीं जा सका।
सआदतगंज में आढ़त के कारोबारी दिवंगत आषू मेहरोत्रा के निधन पर आज आढ़त का कारोबार बंद रहा व सभी व्यापारियों ने श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए षवयात्रा के साथ गुलाला स्थित षवदाह गृह में उनके अन्तिम संस्कार में षामिल हुए। षवयात्रा उनके निवास स्थान मातादीन रोड सआदतगंज से बाजार टैक्सी स्टैंड होते हुए टिकैत राय कालोनी से होकर गुलाले के लिए रवाना हुई।

गुलाले घाट पर डा0 अखिलेश दास गुप्ता पूर्व मंत्री व पूर्व मेेयर लखनऊ की ओर से बी.बी.डी. शिक्षण समूह के अधिशासी निदेशक आर.के. अग्रवाल ने पुष्पचक्र चढ़ाकर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर राजनाथ सिंह के पुत्र एवं भाजपा के शहर सचिव पंकज सिंह, विधायक रविदास मेहरोत्रा, नकूल दुबे, मेयर लखनऊ डा0 दिनेश शर्मा, रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, पार्षद रमेश कपूर बाबा, अजय दीक्षित, शिवपाल सांवरिया, अमर सहाय, गुड्डू यादव, राजाजी पुरम व्यापार मण्डल अध्यक्ष गुंजन गुप्ता, सआदतगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता गुफरान समदी, अरूण गुप्ता, कैलाश पाण्डेय, मुरलीधर आहुजा, डाॅ0 धनन्जय गुप्ता, विजय दीक्षित, भाजपा नेता, सपा प्रदेष सचिव अजय त्रिपाठी, मनोहर सिंह पूर्व पार्षद सुशील दुबे, राजीव बाजपेई, के0के0 दुबे, अतुल अग्रवाल, वलीउल्ला जावेद, रफीक अहमद, अजहर बेग, सहित मुकेश केसरवानी, होरी लाल गुप्ता, अंकित दास, उ0प्र0 खत्री सभा के अध्यक्ष कमल कृष्ण मेहरोत्रा, अनिल चोपड़ा काके, रामनाथ खन्ना, मदन कपूर, जे0पी0 कपूर, किशोर टण्डन, शारदा कृष्ण टण्डन, मनोज कपूर, कांती लाल गुप्ता, अनूप कपूर, राजू टण्डन, राकेष गौतम, लक्ष्मण भारती, सुदर्षन, राम प्रताप लोधी, पी0 बी0 ग्रोवर, मुन्ना भारती, खागेष रस्तोगी, रिंकू रस्तोगी, मयंक रस्तोगी, प्रवीन जायसवाल, वाहीद खान, मौली टण्डन, पंकज कपूर, किषन षेखर,  उ0प्र0 केबिल आपरेटरर्स हितैसी संघ के सदस्यगण हेमन्त अरोड़ा, अनिल कपूर, अनिल सिंह, मुन्ना भाई, नीरज यादव, अनुज सक्सेना,  अरूण कपूर, राजीेव श्रीवास्तव, मुन्ना भाई, नीरज यादव, अनुज सक्सेना, रजनीष, विमल कपूर, के.सी. अरोड़ा, अमरनाथ खत्री, पूरन चन्द्र मेहरोत्रा शारदा खन्ना, आषा मौर्या, वन्दनाराज अवस्थी, बीना पाण्डेय, जयश्रीगुप्ता, एडवोकेट अभिषेक गुप्ता, जयकार कपूर, महेष चन्द्र मेहरोत्रा, सुषील टण्डन आदि अन्तिम संस्कार में मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां द्वारा भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी एवं स्व0 संजय गांधी के विरूद्ध अपमानजनक टिप्पणी किये जाने की प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कड़ी निन्दा की है।

Posted on 14 April 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां द्वारा भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी एवं स्व0 संजय गांधी के विरूद्ध अपमानजनक टिप्पणी किये जाने की प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कड़ी निन्दा की है।
श्री अग्रवाल ने मोहम्मद आजम खां के बयान की कटु शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि राजीव जी की शहादत को पूरा देश आज भी नमन कर रहा है। संजय गांधी जी की अस्वाभाविक मौत को भी पूरा देश जानता है। श्री खान राजनैतिक मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं और उनकी इतनी निम्न स्तर की राजनीति की निन्दा की जानी चाहिए।
प्रवक्ता ने कहा कि मोहम्मद आजम खां हिन्दुस्तान की सभ्यता और संस्कृति भूल चुके हैं। इन्हें यह भी याद नहीं है कि भारतीय संस्कृति में दिवंगत व्यक्ति के विरूद्ध टिप्पणी कतई अनुचित माना जाता है और साथ ही श्री खान का स्तर और राजनैतिक कद भी ऐसा नहीं है कि वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की शहादत एवं सेना के जवानेां की शहादत पर उलूल-जुलूल बयानबाजी करें, यह इनकी मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है।
श्री अग्रवाल ने मांग की है कि मोहम्मद आजम खां द्वारा इस तरह के दिये गये घटिया बयानों पर सपा मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव स्पष्टीकरण देते हुए उन पर उचित कार्यवाही करें ताकि लोकतंत्र में राजनैतिक मर्यादाएं बनी रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री नीरज बोरा को उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष

Posted on 14 April 2014 by admin

पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री नीरज बोरा को उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, सांसद की अनुमति से प्रदेश कंाग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री ने पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है। श्री द्विवेदी ने श्री वोरा को कांग्रेस पार्टी के सभी चुने हुए या नामित पदों से भी तत्काल प्रभाव से पृथक कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेंश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि वर्तमान में शहर कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री अमित श्रीवास्तव‘त्यागी’ शहर संगठन का समस्त कार्य पूर्व की भांति संभालते रहेंगे तथा श्री अरशद आजमी को लोकसभा चुनाव के प्रबंधन के कार्य के लिए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी की अनुमति से लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल को लोकसभा चुनाव संचालन का चेयरमैन नियुक्त किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में चल रहे लोकसभा चुनाव में कंाग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं स्टार प्रचारकों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में

Posted on 14 April 2014 by admin

उत्तर प्रदेश में चल रहे लोकसभा चुनाव में कंाग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं स्टार प्रचारकों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में व्यापक जनसमर्थन जुटाने एवं विजयी बनाने के उद्देश्य से कल दिनांक 14अप्रैल,2014 को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी मुरादाबाद एवं आंवला संसदीय क्षेत्र में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगीं।
श्री मदान ने बताया कि इसी प्रकार कंाग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक सुश्री नगमा रामपुर संसदीय क्षेत्र के कस्बा बिसारतनगर (बिलासपुर) में, पीलीभीत के रामलीला मैदान बहेड़ी में, बरेली के विशप मण्डल इंटर कालेज ग्राउण्ड में तथा पीलीभीत में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयेाजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगीं।
प्रवक्ता ने बताया कि  इसी प्रकार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं फिल्म अभिनेत्री सुश्री नेहा धूपिया शाहजहांपुर में तथा सम्भल के कैला देवी, बहजोई व नगर पालिका मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयेाजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डाॅ0 अम्बेडकर एक महान समाज सुधारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा नेता थे, भारतीय संविधान के निर्माण में उनका योगदान सर्वविदित है: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने बाबा साहब के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

Posted on 14 April 2014 by admin

untitled-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर एक विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। दलित परिवार में जन्म लेने के बाद भी उन्होंने भारतीय समाज में व्याप्त जाति-भेद एवं छुआछूत की भावना का डटकर सामना किया और नई ऊँचाइयों को छुआ।
डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज से छुआछूत हटाने तथा दलित जातियांे को अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने सामाजिक आन्दोलन चलाकर लोगों को इस भेदभाव एवं कुप्रथा के विरुद्ध जागरूक किया। वे एक महान समाज सुधारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा नेता थे। भारतीय संविधान के निर्माण में उनका योगदान सर्वविदित है।
श्री यादव ने कहा कि डाॅ0 अम्बेडकर पूरे देश के नेता हैं। उनके दिखाए रास्ते हम सबके लिए अनुकरणीय हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के उपरान्त मुख्यमंत्री ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

press-1-cm-photo-1

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस को मिली भारी सफलता

Posted on 12 April 2014 by admin

ऽ    303 बोर का तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 303 बोर अवैध बरामद, भेजा जेल
अषोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज सुतलानपुर मय हमराही फोर्स देखभाल क्षेत्र व गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त आयुबपुर में मौजूद थे। प्रभारी इन्टेलीजेन्स टीम अभिषेक कुमार अपनी टीम के साथ वहां पहुॅचे और कई मुकदमे मे वांछित  अपराधी प्रदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार करने की योजना बना रहे थें कि सूचना मिली कि प्रदीप कुमार सिंह अभी कुछ देर में धनऊडीह की तरफ से छवनिया चैराहा होते हुये अपने घर बरूई जायेगा। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज व प्रभारी इन्टेलीजेन्स अपने-अपने टीम के साथ छवनिया चैराहे के पास धनऊडीह से आने वाले मार्ग के दोनो तरफ छिपकर प्रदीप सिंह का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति धनऊडीह की तरफ से पैदल आता दिखाई दिया। टाॅर्च जलाकर रूकने का इशारा किया गया तो वह पीछे मुड़कर भागने लगा। दोनो टीमो द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़ गये व्यक्ति ने अपना नाम प्रदीप कुमार सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी बरूई थाना गोसाईगंज सुलतानपुर बताया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक अदद 303 बोर तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस अवैध बरामद हुआ। यह एक शातिर किस्म का अपराधी है। इस अभियुक्त पर जनपद के कई थानेा, गोंसाईगंज, को0देहात, जयसिंहपुर, में गुण्डा एक्ट, गैगेस्टर एक्ट, लूट व आम्र्स एक्ट का  अभियोग पंजीकृत है व स्पेशल जज गैंगेस्टर एक्ट सुलतानपुर ने इसके विरूद्ध गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विवेचना प्रचलित है।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास निम्न हैः-
क्रम सं0    थाना    मु0अ0सं0    धारा
1.    गोसंाईगंज    186/10    401 भा0द0वि0
2.    गोंसाईगंज    313/10    2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट
3    गोंसाईगंज    465/11    3/10 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट
4.    गोसंाईगंज    283/12    307,504,506 भा0द0वि0
5,    गोसंाईगंज    284/12    3/25 आम्र्स एक्ट
6.    गोसंाईगंज    535/12    3/4 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट
7.    को0 देहात    450/13    392,342,120बी भा0द0वि0
8.    जयसिंहपुर    403/13    392 भा0द0वि0
9    गोंसाईगंज    283/14    3/25 आम्र्स एक्ट
10.    सिधाही जनपद आजमगढ    85/13    3/25 आम्र्स एक्ट

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सभा सांसद डाॅ0 संजय सिंह ने विकास खण्ड-मोतिगरपुर की न्याय पंचायत-आलापुर एवं दियरा के अन्तर्गत

Posted on 12 April 2014 by admin

राज्य सभा सांसद डाॅ0 संजय सिंह ने विकास खण्ड-मोतिगरपुर की न्याय पंचायत-आलापुर एवं दियरा के अन्तर्गत आने वाली ग्रामसभा-मैनेपारा, आलापुर, गोरसरा, खोजापुर, पदारथपुर उपाध्याय, डींगुरपुर बनकेगांव, शाहपुर लपटा, हरसायन नागनाथ्ज्ञपुर, दियरा, काछा भिटौरा दौरा कर जनसम्पर्क किया। अपने जनसम्पर्क के दौरान डाॅ0 संजय सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी रानी अमीता सिंह को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। डाॅ0 सिह जी अपने उद्बोधन में कहा कि सुलतानपुर में शुरु किये गये कार्यों को योग्य एवं कर्मठ प्रत्याशी रानी अमीता सिंह आगे बढ़ायेंगी और मैं उनका पूरा सहयोग करुंगा।
इनके जनसम्पर्क के दौरान प्रमुख रुप से श्री अमित सिंह अम्बे, मुन्नू मिश्रा, ओ0पी0 चैधरी, अभिषेक ंिसह राणा, प्रदीप ंिसह, राजेश वर्मा, राकेश विश्वकर्मा, अनारकली, रमेश कुमार, रंजीत वर्मा, जय प्रकाश ंिसह मलवा, राजेन्द्र पाण्डेय, दयाशंकर पाण्डेय सहित सैकड़ों उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुलतानपुर के मतदाताओं ने हर चुनाव में नया नेतृत्व चुना जिसके कारण कोई भी अपनी योजनाओं को मूर्तरुप नहीं दे सका

Posted on 12 April 2014 by admin

कांग्रेस की प्रत्याषी अमीता सिंह ने अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम को आगे बढाते हुए विकास खण्ड-दूबेपुर की ग्रामसभाओं सोमनाभार, देवराहर, करमपुर परवरभार, नूरपुर, मामपुर, खेतकुरी मनभौना, धम्मौर बाजर, सोनारा का दौरा किया तथा देर शाम सुलतानपुर शहर के पयागीपुर चैराहे पर आयोजित एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया।
रानी अमीता सिंह ने कहा कि चुनाव के इस महापर्व में सारे विश्व की निगाहें भारत पर हैं। सुलतानपुर में भी चुनावों की चर्चा जोरों पर है। सुलतानपुर के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपना जनप्रतिनिधि चुनने से पहले एक बार अतीत का अध्ययन जरुर कर लें। सुलतानपुर के मतदाताओं ने हर चुनाव में नया नेतृत्व चुना जिसके कारण कोई भी अपनी योजनाओं को मूर्तरुप नहीं दे सका। डाॅ0 संजय सिंह ने पिछले 5 वर्षों में इस बंजर एवं उसर भूमि को सींचकर उपजाऊ बनाया है। आज बीज बोने का वक्त आ गया है और हमें विश्वास है कि इस धरती पर अब जो पैदावार होगी वह बहुत अच्छी होगी।
चुनाव के इस महासमर में निर्णय लेते समय इस बात का जरुर आंकलन करें कि कौन सा प्रत्याशी आपको सुलभ होगा, किससे आप आसानी से मिल सकते हैं, किससे आप अपनी बात आसानी से कह सकते हैं। कौन आपकी बात मजबूती से उठा सकता है, कौन आपकी लड़ाई लड़ सकता है।
इन बातों का अध्ययन कर जब आप चिंतन, मंथन एवं मनन करेंगे तो आप खुद सुलतानपुर के हित में निष्कर्ष निकाल लेंगे।
समाज सेवा के माध्यम से हमने समाज के गरीब एवं कमजोर तबकों के लोगों की है। जनहित के कार्यों ने ही मुझे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से श्री सन्त कुमार सिंह प्रधान, जमीदार यादव, इन्द्र सिंह, चन्द्रभूषण तिवारी, शिवराज सिंह, केदारनाथ मौर्या, रसीद खान, तेज बहादुर यादव, डा0 हृदयराम यादव, प्रभात सिंह, मुनेन्द्र सिंह, राम सरन ंिसह, मेडई ंिसह आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in