Categorized | लखनऊ.

अचल मेहरोत्रा को भातृशोक डा0 अखिलेश दास गुप्ता ने किया शोक व्यक्त

Posted on 14 April 2014 by admin

सआदतगंज क्षेत्र के पूर्व पार्षद व बी.एस.पी. के नेता अचल मेेहरोत्रा के छोटे भाई का शुक्रवार को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
दिवंगत आशू मेहरोत्रा का विगत् 27 मार्च को सीतापुर में उनकी कार एक ट्रक से टकरा जाने के कारण एक्सीडेंट हो गया था, इस दुर्घटना में उनकी पत्नी व बेटी को भी गंभीर चोट लगी थी, लेकिन  उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर हो गई थी।
आशू मेहरोत्रा के सर पर गंभीर चोट लगने के कारण बेहोश हो गये थे जिन्हे उच्च स्तरीय चिकित्सा हेतु दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल एयर एम्बुलेंस से ले जाया गया था, जहाॅ उनके सर का आॅपरेषन किया गया, लेकिन डाक्टरों की एक बड़ी टीम के अत्यंत प्रयासों के बावजूद भी आषू को बचाया नहीं जा सका।
सआदतगंज में आढ़त के कारोबारी दिवंगत आषू मेहरोत्रा के निधन पर आज आढ़त का कारोबार बंद रहा व सभी व्यापारियों ने श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए षवयात्रा के साथ गुलाला स्थित षवदाह गृह में उनके अन्तिम संस्कार में षामिल हुए। षवयात्रा उनके निवास स्थान मातादीन रोड सआदतगंज से बाजार टैक्सी स्टैंड होते हुए टिकैत राय कालोनी से होकर गुलाले के लिए रवाना हुई।

गुलाले घाट पर डा0 अखिलेश दास गुप्ता पूर्व मंत्री व पूर्व मेेयर लखनऊ की ओर से बी.बी.डी. शिक्षण समूह के अधिशासी निदेशक आर.के. अग्रवाल ने पुष्पचक्र चढ़ाकर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर राजनाथ सिंह के पुत्र एवं भाजपा के शहर सचिव पंकज सिंह, विधायक रविदास मेहरोत्रा, नकूल दुबे, मेयर लखनऊ डा0 दिनेश शर्मा, रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, पार्षद रमेश कपूर बाबा, अजय दीक्षित, शिवपाल सांवरिया, अमर सहाय, गुड्डू यादव, राजाजी पुरम व्यापार मण्डल अध्यक्ष गुंजन गुप्ता, सआदतगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता गुफरान समदी, अरूण गुप्ता, कैलाश पाण्डेय, मुरलीधर आहुजा, डाॅ0 धनन्जय गुप्ता, विजय दीक्षित, भाजपा नेता, सपा प्रदेष सचिव अजय त्रिपाठी, मनोहर सिंह पूर्व पार्षद सुशील दुबे, राजीव बाजपेई, के0के0 दुबे, अतुल अग्रवाल, वलीउल्ला जावेद, रफीक अहमद, अजहर बेग, सहित मुकेश केसरवानी, होरी लाल गुप्ता, अंकित दास, उ0प्र0 खत्री सभा के अध्यक्ष कमल कृष्ण मेहरोत्रा, अनिल चोपड़ा काके, रामनाथ खन्ना, मदन कपूर, जे0पी0 कपूर, किशोर टण्डन, शारदा कृष्ण टण्डन, मनोज कपूर, कांती लाल गुप्ता, अनूप कपूर, राजू टण्डन, राकेष गौतम, लक्ष्मण भारती, सुदर्षन, राम प्रताप लोधी, पी0 बी0 ग्रोवर, मुन्ना भारती, खागेष रस्तोगी, रिंकू रस्तोगी, मयंक रस्तोगी, प्रवीन जायसवाल, वाहीद खान, मौली टण्डन, पंकज कपूर, किषन षेखर,  उ0प्र0 केबिल आपरेटरर्स हितैसी संघ के सदस्यगण हेमन्त अरोड़ा, अनिल कपूर, अनिल सिंह, मुन्ना भाई, नीरज यादव, अनुज सक्सेना,  अरूण कपूर, राजीेव श्रीवास्तव, मुन्ना भाई, नीरज यादव, अनुज सक्सेना, रजनीष, विमल कपूर, के.सी. अरोड़ा, अमरनाथ खत्री, पूरन चन्द्र मेहरोत्रा शारदा खन्ना, आषा मौर्या, वन्दनाराज अवस्थी, बीना पाण्डेय, जयश्रीगुप्ता, एडवोकेट अभिषेक गुप्ता, जयकार कपूर, महेष चन्द्र मेहरोत्रा, सुषील टण्डन आदि अन्तिम संस्कार में मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in