उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर एक विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। दलित परिवार में जन्म लेने के बाद भी उन्होंने भारतीय समाज में व्याप्त जाति-भेद एवं छुआछूत की भावना का डटकर सामना किया और नई ऊँचाइयों को छुआ।
डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज से छुआछूत हटाने तथा दलित जातियांे को अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने सामाजिक आन्दोलन चलाकर लोगों को इस भेदभाव एवं कुप्रथा के विरुद्ध जागरूक किया। वे एक महान समाज सुधारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा नेता थे। भारतीय संविधान के निर्माण में उनका योगदान सर्वविदित है।
श्री यादव ने कहा कि डाॅ0 अम्बेडकर पूरे देश के नेता हैं। उनके दिखाए रास्ते हम सबके लिए अनुकरणीय हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के उपरान्त मुख्यमंत्री ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com