घर-घर जाकर अलख जगायें, 24 अप्रैल को वोट देने जरूर जायें, जैसे अनेकों मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे हुये शहर के इंटरमीडिएट विद्यालयों के लगभग 700 छात्र छात्राओं द्वारा तख्तियाॅं, पोस्टर व बैंनर अपने हाथों में लेकर एक रैली एकलव्य स्टेडियम से ग्वालियर रोड सदर बाजार, माल रोड होते हुए प्रतापपुरा चैराहा पहंुची जहां पर यह मानव श्रंखला में तब्दील हो गई।
रन फार वोट रैली को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम ’’पहले मतदान बाद में खानपान’’ व ’’वोट मेरा मौलिक अधिकार है’’ के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से 24 अप्रैल को अपना वोट डालने के साथ ही अन्य को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस रैली में शहर के विभिन्न कालेजों के छात्र/छात्राएं, प्रधानाचार्य, स्वीप कार्यक्रम से जुडे़ व्यवसायी, खिलाड़ी सम्मिलित हुये और अंत में यह रैली मानव श्रंखला व जन सभा के रूप में बदल गई तथा सभी बच्चों को संकल्प दिलाया गया कि वह अपने अपने पड़ोसियों, माता-पिता, चाचा-चाची सभी को मतदान के लिए अवश्य प्रेरित करें।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल उमेश चन्द्र दुवे ने रैली में सम्मिलित सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा स्वीप कोर्डिनेटर डा0 संजय प्रसाद शर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहयोग की अपील की। रैली में जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, सहा0 जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य डा0 हरदेव सिंह, डा0 अनिल वशिष्ठ, वी0जे0 शर्मा, के0वी0 सिंह, राजेश गुप्ता का योगदान सराहनीय रहा। इस पूरे कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं अतुल बंसल युवा उद्योग व्यापार मंडल आगरा द्वारा की गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com