Posted on 11 April 2014 by admin
भारत की अग्रणी ज्वैलरी रिटेल चेन औरा ने लखन में 5 मई 2014 तक के लिए अपनी एनिवर्सरी सेल की घोशणा की है। औरा की ओर से सबसे बहुप्रतीक्षित मौकों में से एक यह एनिवर्सरी सेल, सम्मानित ग्राहकों को रोमांचक आॅफरों का लाभ उठाने तथा आकर्शक आभूशणो का वैभव महसूस करने का अवसर प्रदान करती है। औरा की एनिवर्सरी सेल में सबसे बेहतर कट वाले बेल्जियम हीरों की ज्वैलरी पर 25 प्रतिषत तक की छूट दी गई है। रु. 1000 की निष्चित छूट, तथा प्रचलित स्वर्ण दरों पर 22 कैरेट बीआईएस हालमार्क युक्त गोल्ड ज्वैलरी के चुनिंदा नगों पर रु.2000 तक की छूट प्राप्त करें। आप यहां सोने और चांदी की बार और सिक्कों के बनवाई षुल्कों पर सीधी 50 प्रतिषज छूट का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। औरा ने साॅलिटेयर्स की विस्तृत रेंज पर भी छूटों की पेषकष की है।
बेहद उतार - चढाव वाले बाज़ार में औरा की ओर से एनिवर्सरी सेल, ग्राहकों हेतु आगामी त्योहारों तथा षुभ कार्यों हेतु पहले से ज्वैलरी खरीदने का एकदम बढिया मौका है। 5 मई की अक्षय तृतीया पर्व के साथ, जो कि ज्वैलरी खरीदने के लिए एक सबसे षुभ दिन माना जाता है, औरा की एनिवर्सरी सेल का समापन होगा। इस वर्श औरा ने अपनी एनिवर्सरी मनाने के लिए 22 कैरेट सोने और प्लेटिनम ज्वैलरी की विषिश्ट श्रृंखला लांच की है। ’समर ब्लूम कलेक्षन’ में पूरी तरह से खिले बगीचे के विविध रंगों व चमक को 22 कैरेट सोने में संजोया गया है। षुद्ध तथा बहुमूल्य प्लेटिनम में पिरोया ’वाॅटरफाॅल एन्सेम्बल’ महिलाओं के वैभव और सौम्यता को प्रतिबिम्बित करता है, जो कोमलता के साथ सम्मोहक सौंदर्य का तालमेल है। 22 कैरेट सोने की कुषल कारीगरी के साथ, मोर और कमल के मोटिंफ वाला ’डांसिंग पीकाॅक’, भारतीय नारी के सौंदर्य और गरिमा के लिए औरा की तरफ से एक बेषकीमती नजराना है।
औरा की एनिवर्सरी सेल के मौके पर उपलब्ध आॅफरों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री विजय जैन, सीईओ, औरा ने कहा कि, ’’ज्वैलरी, भारतीय परम्परा का एक अभिन्न अंग है। चाहे घर में नया मेहमान आया हो, षादी हो या किसी भारतीय त्योहार का अवसर हो, हम मानते हैं कि ज्वैलरी षुभ होती है और हर अवसर को अधिक मूल्यवान बनाती है। सोने की बढती कीमतों को देखते हुए, ग्राहक सदैव ही अपने निवेष का सर्वोच्च मूल्य पाने के मौकों की तलाष में रहते हैं। यह एनिवर्सरी सेल, खरीदारों को षुद्ध, बहुमूल्य, समय की कसौटी पर खरी ज्वैलरी, सर्वोत्तम संभव कीमतों पर खरीदनें का अवसर उपलब्ध कराती है।’’
षादी ब्याह की सीजन जल्दी ही षुरु होने वाला है, ऐसे में औरा की एनिवर्सरी सेल, ऐसे विषिश्ट आभूशण खरीदने का एकदम सही अवसर है जो दुल्हन के सौंदर्य में चार चांद लगा देंगे। तो जल्दी करें और इस एनिवर्सरी सेलेब्रेषन के मौके पर विषेश आॅफरों का लाभ उठाने के लिए 5 मई 2014 से पहले लखनऊ में औरा बुटीक पर पहुंचें, जिसका समापन अक्षय तृतीया के षुभ दिन पर होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 April 2014 by admin
दिल्ली मे वक्फ सम्पतियांे पर कांग्रेस के नाजायज़ कब्जों और महरोली मे गौसिया मस्जिद को गिराए जाने के खिलाफ मौलाना कल्बे जौवाद नकवी और दूसरे धर्म गुरू और पब्लिक की गिरफ्तारी के खिलाफ लखनऊ के उलमााओं और अवाम मे गुस्सा बढ़ता नजर आ रहा है। कल देर रात तक शहीद स्मारक और मेडिकल काॅलेज चैराहे पर प्रदर्शन कारियांे ने कांग्रेस के खिलाफ मौलाना कल्बे जौवाद नकवी के समर्थन मे नारे बाजी की थी। आज दिल्ली मे पुलिस ने मौलाना कल्बे जौवाद को उनके साथियांे के साथ गिरफ्तार किया और बवना हिसार जेल मे हरियाना के लिये रवाना कर दिया है इस शहर के फैलते ही पूरे शहर लखनऊ मे चारों तरफ गुस्से का माहौल पेदा हो गया और लोग धर्म गुरूआंे की अगुवाई मे सुबह सवेरे से बड़ी संख्या मे इमामबाड़ा गुफ्रांमआब मेे मजलिस उलमा-ए-हिन्द के दफ्तर मे जमा होने लगे। दोपहर दो बजे तक दिल्ली से कोई खबर ना आई तो धर्म गुरूआंें ने मजलिस उलमा-ए-हिन्द के दफ्तर मे प्रेस कांफ्रेन्स का आयोजन किया जिसके माध्यम से सहाफियांे का आगे होने वाले धरना प्रदर्शन की खबर दी।
आज 3 बजे दोपहर से इमामबाड़े के मेन दरवाजे पर उलमाए केराम शहर की अन्जुमनांे के साथ धरने पर बैठ गये हैं। जहां वक्त आने पर उल्मा गिरफ्तारियां भी देंगे। प्रेस कांफ्रेन्स मे उलमा ने एक जबान होकर कहा आसिफी इमामबाड़े पर हमारा मुजाहिरा उस वक्त तक चलता रहेगा। जब तक हमारी बात मौलाना कल्बे जौवाद साहब से ना करवा दी जाए और उनकी खैरियत की हमे इत्तिला ना मिल जाए। हम कांग्रेस हुकूमत के साथ इसी तरह मौलाना की रिहाई हो जाने तक मुजाहिरा करते रहेंगे। उलमा ने कहा कि हम पुर अमन तरीके से एहतिजाज करेंगे क्योंकि हम जानते हैं कि इलेक्शन सर पर है और आचार संहिता लागू हुई है। मौलाना कल्बे जौवाद का एहतिजाज दिल्ली मे शिया सुन्नी वक्फ सम्पतियांें की हिफाजत और दोबारा वापसी के लिये था। क्योंकि कांग्रेस ने ना सिर्फ ये करबला की जमीन पर कब्जे करवा रखे हैं बल्कि 700 साल पुरानी मस्जिद पर भी बुलडोजर चलवा दिये हैं जिनमे गौसिया मस्जिद अहम है। अभी तक दिल्ली से मौलाना कल्बे जौवाद की रिहाई की कोई इत्तिला नही आई है और ये खबर है कि उन्हे बवाना जेल हिसार हरियाना भेजा जा रहा है। प्रेस कांफ्रेन्स के बाद उलमा की सरपरस्ती मे मुजाहरीन मेडिकल चैराहे से होते हुए आसिफी इमामबाड़े पहुंचे जहां अब धरना शुरू कर दिया गया है। आज रात शहर लखनऊ और दूसरे शहरों से लोग दिल्ली भी पहुंचेंगे जहां कांग्रेस के खिलाफ और मौलाना कल्बे जौवाद की रिहाई के लिये लोग जमा होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 April 2014 by admin
राष्ट्रपति ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियमए 1951 ; 1951 का 43द्ध की धारा 14 के तहत उप.धारा ;2द्ध के अंतर्गत अधिसूचना और 15 मार्चए 2014 ;शनिवारद्ध को भारत के राजपत्र में प्रकाशित के जरिए मिजोरम से लोकसभा के लिए एक सांसद चुनने के लिएए उक्त अधिनियम और उसके तहत बनाए गए नियमों एवं आदेशों के प्रावधानों के अनुसार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी।
निर्वाचन आयोग ने मिजोरम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव की तिथि दिनांक 15 मार्चए 2014 की अधिसूचना संण् 464ध्2014 ;2द्ध के जरिए नियत की थी तथा मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे नियत किया था जिसके दौरान आवश्यक होने पर उक्त निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होना था।
इस बीच मिजोरम सरकार के मुख्य सचिव और मिजोरम के चुनाव अधिकारी ने आयोग को ध्यान दिलाया कि कानून और व्यवस्था की आकस्मिकता के मद्देनजर 9 अप्रैलए 2014 को मिजोरम लोकसभा चुनाव कराना व्यवहार्य नहीं है इसलिए 11 अप्रैलए 2014 को चुनाव कराने की सिफारिश की जाती है।
इसके आधार पर निर्वाचन आयोग ने 9 अप्रैल के बजाय 11 अप्रैलए 2014 को मतदान की तिथि निर्धारित की है तथा मतदान के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 April 2014 by admin
सरकार ने मूल्यन आधारित निलामी के जरिए ;1द्ध 7ण्80 प्रतिशत सरकारी शेयरों 2020 की 3 हजार करोड़ रूपए के सामान्यए अधिसूचित मूल्य7 पर ;2द्ध 8ण्83 प्रतिशत सरकारी शेयरों 2030 की 8 हजार करोड़ रूपए के सामान्यू अधिसूचित मूल्य पर ;3द्ध 8ण्30 प्रतिशत शेयरों 2032 की 3 हजार करोड़ रूपए के सामान्यू अधिसूचित मूल्य पर और ;4द्ध 8ण्30 प्रतिशत सरकारी शेयरों की 2042 की 2 हजार करोड़ रूपए के सामान्यर अधिसूचित मूल्य4 पर बिक्री ;पुनरूजारीद्ध करने की घोषणा की है।
यह नीलामी भारतीय रिजर्व बैक की ओर से शुक्रवार 11 अप्रैल 2014 को उसके मुंबई फोर्ट स्थित कार्यालय में की जाएगी।
बिक्री के लिए अधिसूचित राशि के 5 प्रतिशत शेयरों की बिक्री सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी में गैर.प्रतिस्पीर्धी बोली सुविधा की योजना के अनुसार योग्य व्यतक्तियों और संस्थाीओं को की जाएगी। नीलामी के लिए दोनों प्रतिस्पुर्धी और गैर. प्रतिस्पयर्धी बोलियां भारतीय रिजर्व बैंक के कोर बैंकिंग सोल्युलशन ;ई.कुबेरद्ध प्रणाली पर इलेक्ट्रोिनिक फॉर्मेट में 11 अप्रैलए 2014 को प्रस्तु त की जानी होंगी। गैर.प्रतिस्पकर्धी बोलियां प्रातरू 10ण्30 और प्रातरू 11ण्30 बजे के बीच तथा प्रतिस्पर्धी बोलियां प्रातरू 10ण्30 बजे से दोपहर12ण्00 बजे के बीच प्रस्तुित की जानी होंगी।
नीलामी के लिए प्रतिस्पीर्धी और गैर.प्रतिस्पीर्धी बोली के लिए आवेदन भारतीय रिजर्व बैंक के कोर बैंकिंग सोल्यु्शन ई.कुबेर सिस्टतम में इलेक्ट्रो निक फारमेट में 11 अप्रैलए 2014 को जमा करने होंगे। गैर.प्रतिर्स्धीध बोलियों के लिए आवेदन साढ़े दस बजे से साढ़े 11 बजे दिन तक और प्रतिस्प।र्धी बोलियों के लिए आवेदन साढ़े 10 बजे सुबह से 12 बजे दोपहर तक जमा करने होंगे। नीलामी के परिणाम उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे। सफल रहे बोलीकर्ताओं को मंगलवार 15 अप्रैलए 2014 तक भुगतान करना होगा।
नीलामी के तहत जारी किये गए शेयरों की ट्रेडिग उनके जारी किए गए समय के हिसाब से की जा सकेंगी। यह ट्रेडिग भारतीय रिर्जव बैक की 16 नवम्बहरए 2006 की परिपत्र संख्यार त्ठप्ध्2006.07ध्178 के तहत केन्द्र सरकार की प्रतिभूतियों के ट्रेडिग के लिए जारी दिशा.निर्देशों के अनुरूप की जा सकेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 April 2014 by admin
आम आदमी पार्टी लखनऊ के प्रत्याशी श्री जावेद जाफरी तथा मोहनलालगंज से प्रत्याशी श्री सुनील गौतम ने आज लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया।
श्आपश् लखनऊ के जिला कार्यालय से सुबह 11 बजे दोनों प्रत्याशी अपने सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन के लिए निकले। पार्टी कार्यालय से निकलते हुये उत्साहित समर्थकों की भीड़ द्वारा लगाए गए नारों श्आम आदमी जिंदाबादश्श्ए श्हमारा नेता कैसा हो . आम आदमी जैसा होश्ए श्भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल.केजरीवालश् से आस.पास का पूरा माहौल श्आपमयश् हो गया।
सुबह लगभग 11ण्30 बजे श्श्आपश् के दोनों प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन के लिए परिसर के अंदर गए और लगभग 1 घंटे बाद बाहर आए तो कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा की और माला पहनाकर स्वागत किया। ग्लोब पार्क में जब कार्यकर्ताओं ने श्आम आदमी जिंदाबादश् के नारे लगाए तो जावेद जी ने कार्यकर्ताओं को शांत करते हुये कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता की वजह से देश की स्थिति कमजोर है। अभी पहले देश को जिंदा करना है फिर हम जिंदा होंगे। जब तक देश की राजनीति में सुधार नहीं होता आम आदमी की स्थिति में सुधार नहीं हो सकता। जावेद जी ने वहीं ग्लोब पार्क में लगभग 1 घंटे और रुककर अपने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की।
सुनील गौतम जी ने कार्यकर्ताओं को संभोधित करते हुये कहा कि अब राजनीति में बदलाव का समय आ गया हैए हमें एकजुट होकर पहचानने की आवश्यकता है। हमारा चुनाव चिन्ह झाड़ू इसीलिए है क्योंकि देश की राजनीति में साफ सफाई की जरूरत है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 April 2014 by admin
उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को वोट डालने के लिये जागरूक करने हेतु एक मतदाता जागरूकता अभियान का आयोेजन मलिहाबाद के माल खण्ड, लखनऊ मे किया गया। इस अवसर पर मलिहाबाद तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी, आशाबहू, ए.एन.एम, आॅंगनवाडी कार्यकर्ती, सी.डी.पी.ओ, ए.डी.ओ. पंचायत सहित एक हजार लोगों ने हिस्सा लिया। तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव जी ने हेल्प यू ट्रस्ट के चुनाव मतदाता जागरूकता अभियान में जुडने का आभार प्रकट किया
हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट ;लखनऊद्ध इस मतदाता जागरूकता अभियान में अपना योगदान दिया व देश के लिए वोट, अपने लिए वोट पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। कार्यक्रम में श्री मिथिलेश लखनवी व उनकी टीम के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया व मतदातओं को जागरूक करने हेतु तीन गीतों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मतदाताओं के द्वारा वोट डालने की शपथ भी ली गयी। इस कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउण्डर ट््रस्टी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल एवं प्रबन्ध न्यासी डा0 रूपल अग्रवाल भी उपस्थित थें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 April 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रामलालजी दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे।
श्री रामलाल जी 10 अप्रैल को शाहजहांपुर, पीलीभीत और बरेली लोकसभा के कार्यकर्ताओं तथा 11 अप्रैल को रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा लोकसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 April 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजनाथ सिंह के समर्थन में आज पार्टी के नेता लखनऊ के सांसद लालजी टंडन, महापौर डाॅ0 दिनेश शर्मा, पूर्व विधायक विद्यासागर गुप्ता, सुरेश तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव व सभी सभासदों ने घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क किया। प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, नीरज सिंह तथा श्रीमती सावित्री सिंह
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 April 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजनाथ सिंह की जीत सुनिश्चित है। लेकिन रिकार्ड तोड़ मतों से जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी होगी। कोई भी चुनाव हो कार्यकर्ताओं के लिए एक चुनौती होता है। रिकार्ड मतों से जीतना ही हमारा लक्ष्य है। बूथ स्तर तक हमारा मजबूत संगठन है। भाजपा की लोकप्रियता से अन्य दल हताशा में पहुंच चुके हैं। श्री टंडन ने पश्चिम विधानसभा के राजाजीपुरम् स्थित चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं। अधिकाधिक संख्या में मतदाता अपना मत डाले इसकी विशेष चिंता करनी होगी। इस अवसर पर महापौर डाॅ0 दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव तथा महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने भी उपस्थितजनों को सम्बोधित किया। क्षेत्र के सभी पार्षद विशेष रूप से उपस्थित रहे। चन्दरनगर गेट से आलमबाग बाजार होते हुए श्रंृगार नगर तक व्यापारियों ने राजनाथ सिंह के समर्थन में पदयात्रा की। जगह-जगह व्यापारियों का स्वागत भी हुआ। पदयात्रा में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह शामिल हुए। व्यापारी नेता अनिल बरमानी, राजेन्द्र सिंह दुआ, लखमीन्द्र पाल ने भाग लिया।
पंकज सिंह ने शक्ति भवन में कर्मचारियों से मिलकर भाजपा के लिए वोट व समर्थन मांगा। अपने बीच आने पर पंकज सिंह का आभार भी जताया। प्रदेश कार्यालय पर अनुसूचित मोर्चा ने बैठक की। कपूरथला, खदरा, आशियाना में भी पंकज सिंह ने जनसम्पर्क किया। उनके साथ प्रमुख रूप से प्रकाश पाल, हीरो बाजपेयी, अनिल बरमानी, मुन्ना मिश्रा, प्रमुख रूप से रहे। श्री सिंह के छोटे पुत्र नीरज सिंह ने आज सिंधी गल्र्स इण्टर कालेज आलमबाग, अम्बेडकर नगर-1 श्रम विहार, नाका गुरूद्वारा, भवानीगंज व बाजार खाला में पदयात्रा कर भाजपा के लिये वोट मांगे। उनके साथ प्रमुख रूप से पूर्व सभासद नानक चन्द्र, राकेश श्रीवास्तव, हरेराम शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष टिंकू सोनकर आदि प्रमुख रूप से रहे। श्रीमती सावित्री सिंह ने आज कस्तूरबा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज, शिवाजी मार्ग, नार्थ सिटी मानस इन्क्लेव, इन्दिरा नगर, मुलायम नगर, इस्माईलगंज, अजयनगर, ज्ञान विहार में जनसम्पर्क किया। उनके साथ रामू सान्याल, नरेन्द्र पाण्डेय, रीति सिंह, सोनू चतुर्वेदी, मयंक अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 April 2014 by admin
ऽ निर्वाचन आयोग ने ऐसे मतदाताओं के लिए, जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल है परन्तु उनके पास मतदाता फोेटो पहचान पत्र(इपिक) नहीं है को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए इपिक के अतिरिक्त अन्य 11 विकल्पों की सुविधा प्रदान की है। दिये गये इन 11 विकल्पों में से किसी एक विकल्प को मतदान के समय दिखा कर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
ऽ उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने यह जानकारी दी।
ऽ निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ऐसे मतदाताओं को मतदान के समय-
1-पासपोर्ट,
2-ड्राइविंग लाइसेंस,
3-राज्य केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
4-बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक,
5-आयकर पहचान पत्र(पैन कार्ड),
6-आधार कार्ड,
7-राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(एनपीआर),
8-मनरेगा जाॅब कार्ड,
9-श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड,
10-फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
11-निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची को मतदान स्थल पर दिखा कर अपना मतदान कर सकेंगे।
ऽ आयोग ने निर्देश दिये हैं कि मतदाता द्वारा मतदान के समय निर्वाचक फोटो पहचान पत्र में लेखन ं अशुद्धि, वर्तनी में अशुद्धि को नजर अंदाज कर देना चाहिये बशर्ते मतदाता की पहचान ई0पी0आई0सी0 से सुनिश्चित की जा सके।
ऽ यदि फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना सम्भव न हो ऐसी स्थिति में मतदाता को ऊपर दिये गये विकल्पों में से किसी एक वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। ऐसे प्रवासी निर्वाचक जिनका निर्वाचक नामावली में पंजीकरण उनके पासपोर्ट के विवरण के आधार पर हुआ है, उन्हें मतदान केन्द्र में मूल पासपोर्ट के आधार पर पहचाना जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com