आम आदमी पार्टी लखनऊ के प्रत्याशी श्री जावेद जाफरी तथा मोहनलालगंज से प्रत्याशी श्री सुनील गौतम ने आज लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया।
श्आपश् लखनऊ के जिला कार्यालय से सुबह 11 बजे दोनों प्रत्याशी अपने सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन के लिए निकले। पार्टी कार्यालय से निकलते हुये उत्साहित समर्थकों की भीड़ द्वारा लगाए गए नारों श्आम आदमी जिंदाबादश्श्ए श्हमारा नेता कैसा हो . आम आदमी जैसा होश्ए श्भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल.केजरीवालश् से आस.पास का पूरा माहौल श्आपमयश् हो गया।
सुबह लगभग 11ण्30 बजे श्श्आपश् के दोनों प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन के लिए परिसर के अंदर गए और लगभग 1 घंटे बाद बाहर आए तो कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा की और माला पहनाकर स्वागत किया। ग्लोब पार्क में जब कार्यकर्ताओं ने श्आम आदमी जिंदाबादश् के नारे लगाए तो जावेद जी ने कार्यकर्ताओं को शांत करते हुये कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता की वजह से देश की स्थिति कमजोर है। अभी पहले देश को जिंदा करना है फिर हम जिंदा होंगे। जब तक देश की राजनीति में सुधार नहीं होता आम आदमी की स्थिति में सुधार नहीं हो सकता। जावेद जी ने वहीं ग्लोब पार्क में लगभग 1 घंटे और रुककर अपने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की।
सुनील गौतम जी ने कार्यकर्ताओं को संभोधित करते हुये कहा कि अब राजनीति में बदलाव का समय आ गया हैए हमें एकजुट होकर पहचानने की आवश्यकता है। हमारा चुनाव चिन्ह झाड़ू इसीलिए है क्योंकि देश की राजनीति में साफ सफाई की जरूरत है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com