सरकार ने मूल्यन आधारित निलामी के जरिए ;1द्ध 7ण्80 प्रतिशत सरकारी शेयरों 2020 की 3 हजार करोड़ रूपए के सामान्यए अधिसूचित मूल्य7 पर ;2द्ध 8ण्83 प्रतिशत सरकारी शेयरों 2030 की 8 हजार करोड़ रूपए के सामान्यू अधिसूचित मूल्य पर ;3द्ध 8ण्30 प्रतिशत शेयरों 2032 की 3 हजार करोड़ रूपए के सामान्यू अधिसूचित मूल्य पर और ;4द्ध 8ण्30 प्रतिशत सरकारी शेयरों की 2042 की 2 हजार करोड़ रूपए के सामान्यर अधिसूचित मूल्य4 पर बिक्री ;पुनरूजारीद्ध करने की घोषणा की है।
यह नीलामी भारतीय रिजर्व बैक की ओर से शुक्रवार 11 अप्रैल 2014 को उसके मुंबई फोर्ट स्थित कार्यालय में की जाएगी।
बिक्री के लिए अधिसूचित राशि के 5 प्रतिशत शेयरों की बिक्री सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी में गैर.प्रतिस्पीर्धी बोली सुविधा की योजना के अनुसार योग्य व्यतक्तियों और संस्थाीओं को की जाएगी। नीलामी के लिए दोनों प्रतिस्पुर्धी और गैर. प्रतिस्पयर्धी बोलियां भारतीय रिजर्व बैंक के कोर बैंकिंग सोल्युलशन ;ई.कुबेरद्ध प्रणाली पर इलेक्ट्रोिनिक फॉर्मेट में 11 अप्रैलए 2014 को प्रस्तु त की जानी होंगी। गैर.प्रतिस्पकर्धी बोलियां प्रातरू 10ण्30 और प्रातरू 11ण्30 बजे के बीच तथा प्रतिस्पर्धी बोलियां प्रातरू 10ण्30 बजे से दोपहर12ण्00 बजे के बीच प्रस्तुित की जानी होंगी।
नीलामी के लिए प्रतिस्पीर्धी और गैर.प्रतिस्पीर्धी बोली के लिए आवेदन भारतीय रिजर्व बैंक के कोर बैंकिंग सोल्यु्शन ई.कुबेर सिस्टतम में इलेक्ट्रो निक फारमेट में 11 अप्रैलए 2014 को जमा करने होंगे। गैर.प्रतिर्स्धीध बोलियों के लिए आवेदन साढ़े दस बजे से साढ़े 11 बजे दिन तक और प्रतिस्प।र्धी बोलियों के लिए आवेदन साढ़े 10 बजे सुबह से 12 बजे दोपहर तक जमा करने होंगे। नीलामी के परिणाम उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे। सफल रहे बोलीकर्ताओं को मंगलवार 15 अप्रैलए 2014 तक भुगतान करना होगा।
नीलामी के तहत जारी किये गए शेयरों की ट्रेडिग उनके जारी किए गए समय के हिसाब से की जा सकेंगी। यह ट्रेडिग भारतीय रिर्जव बैक की 16 नवम्बहरए 2006 की परिपत्र संख्यार त्ठप्ध्2006.07ध्178 के तहत केन्द्र सरकार की प्रतिभूतियों के ट्रेडिग के लिए जारी दिशा.निर्देशों के अनुरूप की जा सकेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com