दिल्ली मे वक्फ सम्पतियांे पर कांग्रेस के नाजायज़ कब्जों और महरोली मे गौसिया मस्जिद को गिराए जाने के खिलाफ मौलाना कल्बे जौवाद नकवी और दूसरे धर्म गुरू और पब्लिक की गिरफ्तारी के खिलाफ लखनऊ के उलमााओं और अवाम मे गुस्सा बढ़ता नजर आ रहा है। कल देर रात तक शहीद स्मारक और मेडिकल काॅलेज चैराहे पर प्रदर्शन कारियांे ने कांग्रेस के खिलाफ मौलाना कल्बे जौवाद नकवी के समर्थन मे नारे बाजी की थी। आज दिल्ली मे पुलिस ने मौलाना कल्बे जौवाद को उनके साथियांे के साथ गिरफ्तार किया और बवना हिसार जेल मे हरियाना के लिये रवाना कर दिया है इस शहर के फैलते ही पूरे शहर लखनऊ मे चारों तरफ गुस्से का माहौल पेदा हो गया और लोग धर्म गुरूआंे की अगुवाई मे सुबह सवेरे से बड़ी संख्या मे इमामबाड़ा गुफ्रांमआब मेे मजलिस उलमा-ए-हिन्द के दफ्तर मे जमा होने लगे। दोपहर दो बजे तक दिल्ली से कोई खबर ना आई तो धर्म गुरूआंें ने मजलिस उलमा-ए-हिन्द के दफ्तर मे प्रेस कांफ्रेन्स का आयोजन किया जिसके माध्यम से सहाफियांे का आगे होने वाले धरना प्रदर्शन की खबर दी।
आज 3 बजे दोपहर से इमामबाड़े के मेन दरवाजे पर उलमाए केराम शहर की अन्जुमनांे के साथ धरने पर बैठ गये हैं। जहां वक्त आने पर उल्मा गिरफ्तारियां भी देंगे। प्रेस कांफ्रेन्स मे उलमा ने एक जबान होकर कहा आसिफी इमामबाड़े पर हमारा मुजाहिरा उस वक्त तक चलता रहेगा। जब तक हमारी बात मौलाना कल्बे जौवाद साहब से ना करवा दी जाए और उनकी खैरियत की हमे इत्तिला ना मिल जाए। हम कांग्रेस हुकूमत के साथ इसी तरह मौलाना की रिहाई हो जाने तक मुजाहिरा करते रहेंगे। उलमा ने कहा कि हम पुर अमन तरीके से एहतिजाज करेंगे क्योंकि हम जानते हैं कि इलेक्शन सर पर है और आचार संहिता लागू हुई है। मौलाना कल्बे जौवाद का एहतिजाज दिल्ली मे शिया सुन्नी वक्फ सम्पतियांें की हिफाजत और दोबारा वापसी के लिये था। क्योंकि कांग्रेस ने ना सिर्फ ये करबला की जमीन पर कब्जे करवा रखे हैं बल्कि 700 साल पुरानी मस्जिद पर भी बुलडोजर चलवा दिये हैं जिनमे गौसिया मस्जिद अहम है। अभी तक दिल्ली से मौलाना कल्बे जौवाद की रिहाई की कोई इत्तिला नही आई है और ये खबर है कि उन्हे बवाना जेल हिसार हरियाना भेजा जा रहा है। प्रेस कांफ्रेन्स के बाद उलमा की सरपरस्ती मे मुजाहरीन मेडिकल चैराहे से होते हुए आसिफी इमामबाड़े पहुंचे जहां अब धरना शुरू कर दिया गया है। आज रात शहर लखनऊ और दूसरे शहरों से लोग दिल्ली भी पहुंचेंगे जहां कांग्रेस के खिलाफ और मौलाना कल्बे जौवाद की रिहाई के लिये लोग जमा होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com