Posted on 24 December 2013 by admin
भारत के उप राष्ट्रनपति श्री एमण् हामिद अंसारी ने ईसा मसीह के जन्म दिन पर मनाए जानेवाले खुशी के त्यौ्हार क्रिसमस पर सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्हों्ने कहा कि लोगों को इस खुशी के अवसर पर ईसा मसीह के प्या रए करूणा और क्षमा के उपदेश का पालन करना चाहिए।
उप राष्ट्र पति के संदेश का मूल पाठ इस प्रकार हैरू
श्श्मैं देश के सभी लोगों को ईसा मसीह के जन्मरदिन के अवसर पर मनाए जाने वाले त्यौाहार क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
श्श् हमें खुशी का यह अवसर ईसा मसीह के सभी के लिए प्या।रए करूणा और क्षमा के सर्वकालिक उपदेश के प्रति खुद को समर्पित करते हुए मनाना चाहिए।
श्श् यह खुशी का त्यौिहार सभी के लिए शांतिए समृद्धि और खुशहाली लाए।श्श्
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 December 2013 by admin
राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा कि क्रिसमस की खुशी के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं । साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के लिए शुभ क्रिसमस और समृद्ध नववर्ष की कामना करता हूं ।
मैं चाहता हूं कि विश्व में क्रिसमस के इस अवसर पर ईसा मसीह द्वारा मानव जाति के सामने रखे गए महान लक्ष्य का विस्तार हो । साथ ही बेथलेहम पर दिखने वाला सितारा एक बार फिर चमके तथा पृथ्वी पर शांति का मार्ग प्रशस्त हो और लोगों के बीच सद्भावना फैले।
आइयेए हम इस शुभ दिन पर ईसा मसीह के उस प्रेम और दया की शिक्षा का पुनरू आह्वान करें जो शताब्दियों से मानव जाति के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है । प्रभु से प्रार्थना है कि उत्सव के इस मौके पर विश्व के सभी लोगों को वह मुक्त हस्त से आशीर्वाद दें ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com