Archive | June 29th, 2013

राजनीतिक बहस से मुॅह चुरा रही है सपा - डा0 चन्द्र मोहन

Posted on 29 June 2013 by admin

भारतीय जनता की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के लिये किये जाने वाले प्रयासों के संदर्भ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टिप्पणी को बचकाना हरकत करार देते हुए पार्टी प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा कि अखिलेश यादव का यह कहना है कि वह भाजपा विजन डाक्यूमेन्ट को नही पढ़ेंगे यह साबित करता है कि वे राजनीति के नौसिखये है। संयोगवश उन्हे मुख्यमंत्री की कुर्सी उन्हे मिल गयी है।
डा0 मोहन ने कहा कि यह चुनावी राजनीति की परम्परा है कि सभी दल दूसरे दलों के डाक्यूमेंट का अध्ययन कर राजनैतिक बहस करते है। लेकिन अखिलेश यादव के बयान से यह प्रतीत होता है कि वह बहस से मुॅह चुरा रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाढ़ आपदा प्रबंधन में असफल रही सरकार - डा0 चन्द्र मोहन

Posted on 29 June 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में बाढ़ आपदा को लेकर समाजवादी पार्टी की सरकार को संवेदनहीन बताया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में गंगा, शारदा और घाघरा आदि नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है और अनेक नदिया खतरे के निशान के आस-पास है बावजूद इसके सरकार ढुलमुल रवैया अपनाये हुए है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखण्ड आपदा के बाद प्रदेश सरकार को भी राज्य में आने वाली बाढ़ आपदा को संज्ञान में लेना चाहिए था। लेकिन संवेदनशून्य यह सरकार केवल लैपटाप बांटने में ही व्यस्त रही है।
डा0 मोहन ने कहा कि प्रदेश के तराई ईलाकों में हर वर्ष हजारों लोगों को गांव छोड़कर पलायन करना पड़ता है यह जानते हुये भी सरकार ने आपदा प्रबंधन का कोई ठोस कार्य नही किया इसके कारण समीपवर्ती इलाकों में अफरातफरी है लोग पलायन कर रहे है।
डा0 मोहन ने कहा कि इस सरकार की संवेदनहीनता का ही परिणाम है कि उन्नाव के गंगा कटरी के ईलाके में जल स्तर बढ़ते ही सेना को राहत कार्य में जुटना पड़ा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन का कार्य सरकार अतिशीघ्र और तीव्रगति से नही किया तो प्रदेश में भी भारी तबाही हो सकती है जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डी0एम0 ने नालों से सिल्ट सफाई कराने के निर्देश दिये

Posted on 29 June 2013 by admin

जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि क्षय रोग एवं प्रशिक्षण निदेशालय परिसर के समीप स्थित नाला एस0एन0 मेडिकल कालेज, क्षय रोग कार्यालय से होते हुए मंटोला नाले में मिलता है। नाले में लगभग 70 प्रतिशत ऊॅंचाई तक सिल्ट भरी हुई है जिससे बरसात में नाला ओवरफ्लो हो जाता है तथा बरसात का पानी परिसर में भर जाता है।
डी0एम0 ने उपरोक्त तथ्यों के आलोक में समस्या के निवारण के लिए इस नाले की तत्काल सफाई कराये जाने के लिए नगर आयुक्त को कडे़ निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने नगर के अन्य सभी नालों की सफाई कराए जाने के भी निर्देश दिये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

औद्योगिक सहकारी समितियों के चुनाव हेतु निर्वाचन अधिकारी नामित

Posted on 29 June 2013 by admin

जिला मजिस्ट्रेट जुहेर बिन सगीर ने उत्तर प्रदेश सहाकारी समिति नियमावाली के तहत जनपद की 07 औद्योगिक सहकारी समितियों के स्थाई संचालक मण्डल के चुनाव हेतु के0सी0 सक्सैना, परीक्षक, वस्त्र कार्यालय, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग आगरा को निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मै0 परफेक्ट लैदर शू औ0उ0सह0 समिति लि0 ग्राम खेड़ा पचगाई, मै0 आगरा शोषण उन्मूलन एवं औ0 वि0सह0स0लि0, पुराना आरटीओ कम्पाउण्ड प्रतापपुरा, मारबल उद्योग हस्तशिल्प विकास समिति लि0 गोकुलपुरा, जरीजरदौजी रेशमदोजी हस्तशिल्प विकास स0लि0 कटरा गाड़ीवान, श्री औद्योगिक आस्थान वि0सह0स0लि0 नुनिहाई, श्री मंगलम मुद्रण एवं प्रकाशन औ0उ0स0लि0 शहजादी मण्डी तथा श्री आगरा मुद्रण एवं प्रकाशन औ0उ0स0लि0 नई आबादी नगला पदी के स्थाई संचालक मंडल का चुनाव होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

क्राॅप डाइवर्सीफिकेशन योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार के प्रस्ताव के अनुसार भारत सरकार से प्राप्त धनराशि 125.50 करोड़ रूपये का उपयोग वर्तमान वित्तीय वर्ष 2013-14 में कराकर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र के 18 जनपदों के किसानों को लाभान्वित कराया जायेगा: मुख्य सचिव

Posted on 29 June 2013 by admin

लगभग 70500 हेक्टेयर धान के क्षेत्रफल के स्थान पर ग्वार, खरीफ उर्द, मूंग, मक्का एवं पाॅपलर के पौधों का रोपण व पाॅपलर में अन्तः फसल की योजना से पश्चिम उत्तर प्रदेश के लगभग एक लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुँचेगा: जावेद उस्मानी

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि क्र्राॅप डाइवर्सीफिकेशन योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार के प्रस्ताव के अनुसार भारत सरकार से प्राप्त धनराशि 125.50 करोड़ रूपये का उपयोग वर्तमान वित्तीय वर्ष 2013-14 में कराकर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र के 18 जनपदों के किसानों को लाभान्वित कराया जाये। उन्हांेने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत पश्चिम क्षेत्र के मेरठ मण्डल के मेरठ, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, हापुड, बागपत, सहारनपुर मण्डल के सहारनपुर मुजफ्फरनगर, शामली, बरेली मण्डल के बरेली, बदायू, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद मण्डल के मुरादाबाद, बिजनौर, सम्भल, रामपुर, अमरोहा तथा अलीगढ़ जनपद के 70500 हेक्टेयर धान के क्षेत्रफल के स्थान पर ग्वार, खरीफ उर्द, मूंग, मक्का एवं पाॅपलर के पौधों का रोपण व पाॅपलर में अन्तः फसल की खेती कराई जायेगी।
श्री उस्मानी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में पश्चिम क्षेत्र के लगभग एक लाख से अधिक किसान लाभान्वित होगें। क्राॅप डाइवर्सीफिकेशन योजना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विशेषकर उन क्षेत्रों को ध्यान में रखकर लागू की जा रही है जहाँ भूमिगत जल स्तर काफी नीचे चला गया है तथा खेती हेतु पानी की उपलब्धता किसानों के लिये एक समस्या बन गई है। इस योजना से पानी की बचत होने के साथ-साथ किसानों को कम पानी उपयोग होने वाली फसलों की खेती करने में सहायता मिलेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जाट महिलाएं दिल्ली में गरजेंगीं

Posted on 29 June 2013 by admin

अखिल भारतीय जाट महासभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व राजदूत के नेतृत्व में आगामी 30जून, 2013, रविवार को प्रातः मावलंकर हाल, वी.पी. हाउस, रफी मार्ग, नई दिल्ली में द्वितीय ‘‘अखिल भारतीय जाट महिला महासम्मेलन’’ आयेाजित किया जा रहा है, जिसमें महिला सशक्तिकरण, नारी शिक्षा, समाज में महिलाओं की स्थिति व अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय जाट महासभा की राष्ट्रीय सदस्य मोहिनी चाहर ने बताया कि इस महासम्मेलन की अध्यक्षता जाट समाज के वरिष्ठ नेता, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल डा0 बलराम जाखड़ करेंगे।
श्रीमती चाहर ने बताया कि सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में गुजरात प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती कमला बेनीवाल होंगीं।
इसके साथ ही महासम्मेलन में राजस्थान प्रदेश की पूर्व स्पीकर श्रीमती सुमित्रा सिंह, हरियाणा सरकार में मंत्री श्रीमती किरन चैधरी एवं उनकी पुत्री तथा भिवानी, हरियाणा से सांसद श्रीमती श्रुति चैधरी, पांडिचेरी की पूर्व उपराज्यपाल श्रीमती चन्द्रावती, नागौर-राजस्थान की सांसद श्रीमती ज्योति मिर्धा, गुजरात से राज्यसभा सदस्य श्रीमती अलका क्षत्रिय, मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया सिंह, बाल संरक्षण आयोग, भारत सरकार की अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह, पूर्व राज्यसभा सदस्य हरियाणा श्रीमती विद्या बेनिवाल सहित श्रीमती सरोज मोर विधायक नारनौंद हिसार, श्रीमती रीटा सिंह एवं श्रीमती मधु वर्मा आदि तमाम वरिष्ठ महिला नेत्री मौजूद रहेंगीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

RELIEF COMMISSIONER OFFICE FLOOD – REPORT- 2013-14

Posted on 29 June 2013 by admin

दैवी आपदा नियंत्रण कक्ष

छठाॅ तल, बापू भवन, सचिवालय
प्रदेश में बाढ़ की स्थिति

दिनांक 28.06.2013

मौसम विभाग की सूचना के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर गरज/चमक के साथ वर्षा होने की सम्भावना है तथा अगले 48 घण्टे में पूर्वी उ0प्र0 के कुल स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश के सर्वाधिक वर्षा वाले जनपद है। कानपुर नगर (62.6 मि0मी0), रायबरेली (127.2 मि0मी0 ), मिर्जापुर (65.6 मि0मी0), बलिया (16.4 मि0मी0), मुरादाबाद (22.2 मि0मी0), लखनऊ (35.0 मि0मी0), सुल्तानपुर (49.0 मि0मी0), जौनपुर (36.8 मि0मी0), बस्ती (128.6 मि0मी0), बलरामपुर (108.0 मि0मी0), लखीमपुर खीरी (160.8 मि0मी0) तथा फैजाबाद (162.8 मि0मी0) है। प्रदेश में गंगा नदी का जलस्तर इलाहाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गाजीपुर में बढ़ने की प्रवृत्ति है। रामगंगा का जलस्तर शाहजहाॅपुर में यमुना नदी का जलस्तर इलाहाबाद में तथा घाघरा नदी का जलस्तर फैजाबाद व बलिया में बढ़ रहा है। शारदा नदी पलियाकला में (0.320 मी0), घाघरा एल्गिन ब्रिज (0.086 मी0) और अयोध्या में (0.010 मी0) खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

जनपद मुजफ्फरनगऱ
जनपद में बहने वाली गंगा/सलौनी एवं हिन्डन नदियों में अत्यधिक वर्षा होने एवं ऊपर से पानी छोडे जाने के कारण यह नदियां खतरे के निशान के ऊपर प्रवाहित हुई है, जिस कारण तहसील सदर के 16 गांव, तहसील जानसठ 49 (आबाद/ गैराबाद) गांव एवं तहसील बुढ़ाना के 12 गांव बाढ़ के कारण प्रभावित हुए है। बाढ़ का पानी कम हो जाने के कारण शरणालयों से लोग अपने गाँव जाने लगे है। मकान व पशु एवं कृषि फसलों की क्षति संबंध में सर्वे कराया जा रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में अतिवृष्टि के कारण 01 जनहानि दीवार गिरने से हुई है तथा 02 जनहानि दिनांक 20-21 जून 2013 नदी में डूबने से हुई है।

जनपद से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 24.06.2013 को 04 शव प्राप्त हुए थे तथा दिनांक 26.06.2013 को ग्राम गिरगाजनी के व्यक्तियों द्वारा थाना भोपा पर सूचना दी गई कि गंगा नहर पावर हाउस पर ऊपर से 02 शव बहकर आये है। सूचना उपरान्त थानाध्यक्ष भोपा व उप जिलाधिकारी जानसठ द्वारा मौके पर पहुॅचकर दोनों शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टर्म हेतु भेजा गया तथा इन शवों का डी0एन0ए0 टैस्ट/फोटो ग्राफ कराये गये।

जनपद बिजनौऱ
जनपद बिजनौर से प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील बिजनौर, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद व चांदपुर बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ से घिरे सभी व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुॅचा दिया गया है तथा स्थिति पुरी तरह नियंत्रण में है। जनपद में बाढ़ से प्रभवित ग्रामों की संख्या 81 है तथा 9000 लोग बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ के कारण अब तक कुल 198 मकान पूर्णरूपेण एवं 253 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है। सुरक्षित स्थानों पर पहुॅचाये गये व्यक्तियों की संख्या 2394 है। आवागमन हेतु जनपद में 21 नावों का प्रयोग किया जा रहा है। खोले गये राहत शिविरों की संख्या 07 जिनमें 2394 व्यक्ति पहुॅचाये गये है। 07 पशु शिविरों में कुल 665 पशु को पहुॅचाया गया है। बाढ़ के दौरान 03 पशु की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। बाढ़ में सहायता हेतु 09 मेडिकल टीम गठित की गई है।

जनपद लखीमपुर खीरी़
बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने व अतिवृष्टि के कारण जनपद लखीमपुर खीरी में वर्तमान में (दिनांक 28.06.2013) पलिया ब्रिज पर शारदा नदी खतरे के निशान से 32 से0मी0 ऊपर, शारदा बैराज पर शारदा नदी खतरे के निशान से 1.24 मी0 नीचे एवं गिरिजा बैराज पर घाघरा नदी भी खतरे के निशान  से 1.43 मी0 नीचे बह रही है। बाढ़ पर सतर्क एवं सजग दृृष्टि रखी जा रही है तथा फ्लड पी0ए0सी एवं वायु सेना की मदद ली गई है। जनपद मंे बाढ़ की प्रवृत्ति घटने की है। गत 24 घण्टें में तहसील लखीमपुर तथा धौरहरा के मकान कटान हुआ है। तहसील लखीमपुर, निघासन एवं पलिया में आवागमन हेतु कुल 15 नावें चलाई जा रही है।

जनपद मंे बाढ़ प्रभावित तहसील -   05, पलिया, निघासन,
लखीमपुर सदर, धौरहरा एवं गोला।

जनपद में बाढ़ प्रभावित गांव        -    134
जनपद में कुल प्रभावित जनसंख्या    -    105179
जनपद में कुल जनहानि            -    05
जनपद में कुल पशुहानि            -    08
खोज बचाव कार्य में लगी नावंे        -    15 नावें

जनपद मेरठ़
पर्वतीय क्षेत्रों में वर्तमान में अत्यधिक वर्षा होने के कारण हरिद्वार से कई लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है, जो बिजनौर बैराज से डिस्चार्ज होकर भवाना में खादर क्षेत्र में पहुंच रहा है। अधिक पानी डिस्चार्ज होने के कारण जनपद की भवाना तहसील के 71 गांव बाढ़ की चपेट में आ गये है, जिनमें से 61 ग्राम आबाद है तथा 10 ग्राम गैर आबाद है। इन ग्रामों की 14060 आबादी प्रभावित हुई है, जिनकों स्कूलों एवं धर्मशाला में ठहराया जा रहा है तथा उनके खाने पीने आदि की व्यवस्थायें की जा रही है। अभी तक कोई जनहानि एवं पशुहानि नहीं हुई है। आज दिनांक   28.06.2013 को जनपद मेरठ से कोई सूचना प्राप्त नही हुई है।

जनपद सीतापुऱ
जनपद की तीन तहसीलें लहरपुर, बिसवाॅ एवं महमूदाबाद बाढ़ से प्रभावित है। जनपद में 32 गाॅव की कुल 119364 जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित हुई है, जिसके कारण 122 मकान पूणरूपेण व 121 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है। बाढ़ प्रभावितों हेतु 10 राहत शिविर खोले गये है जिनमें चारों ओर पानी से घिरे ग्रामों के निवासियों को लाया गया है। राहत शिविरों में 2500 व्यक्तियों को पहॅुचाया गया है। राहत शिविरों मंे तथा बाढ़ प्रभावितों को 19390 पूडी के पैकेट वितरित किये जा चुके है। बाढ़ क्षेत्र में 173 नावे लगा दी गयी है। आकाशीय विद्युत से 02, अतिवृष्टि से 03 तथा बाढ़ से 01 कुल 06 जनहानि हुई है।

जनपद बहराइच
घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से 09 से0मी0 ऊपर बह रही है। पिछले 24 घण्टे में 06 मकान एवं 06 झोपडी कट कर बाढ़ से नष्ट हो जाने से जिससे कुल 174 मकान एवं 96 झोपझी कटकर नदी में समाहित हो गये है। वर्ममान में तहसील कैसरगंज के 06 गाँव, तहसील महसी के 04 गाँव कुल 10 गाँव (64 मजरे) तथा 13070 आबादी बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ से 01 व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

बाढ़ प्रभावित गाँव में 81 नावें तथा 08 मोटर वोट लगाई गई है। 14 बाढ़ चैकियां तथा 02 स्थानों पर लंगर संचालित कर दिया गया है। कटान से प्रभावित 270 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुॅचा दिया गया है। बचाव कार्य हेतु 02 प्लाटून पी0ए0सी0 तथा सेक्सन एस0एस0बी0 मय बचाव उपकरण लगाई गई है।

जनपद अलीगढ़़
जनपद अलीगढ़ में नरौरा बैराज पर दिनांक 25.06.2013 को गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे है। गंगा में 0.74 लाख क्यूसेक पानी पास किया गया तथा सामान्य फ्लड की स्थिति है। ओखला बैराज पर यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे है। गंगा एवं यमुना नदियों मंे जलस्तर की प्रवृत्ति घटने की है। जनपद में दो तहसील खैर व अतरौली बाढ़ से प्रभावित है। खैर के 05 गँाव व अतरौली के 17 गाँव तथा 1828 व्यक्ति बाढ़ प्रभावित है। जनपद में 04 बाढ़ चैकियां तथा 06 राहत शिविर लगाये गये तथा उसमें 430 व्यक्ति पहुॅचाये गये है। तहसील खैर में खोज व बचाव कार्य हेतु 05 नावों की व्यवस्था की गई है। सभी बाढ़ चैकियों तथा राहत शिविरों पर प्रशासनिक चिकित्सा व पशु चिकित्सा विभाग की टीम तैनात है। जनपद में अब तक कोई जनहानि एवं पशुहानि नहीं हुई है।

जनपद बाराबंकी
वर्तमान में जनपद की तहसील सिरौलीगौसपुर के अन्तर्गत 05 ग्राम प्रभावित है, जिसमें निवास करने वाले 1779 परिवार के 6793 जनसंख्या तथा 1899 पशु प्रभावित है। बचाव एवं राहत कार्य हेतु 05 बाढ़ राहत केन्द्र संचालित है। आवागमन हेतु 80 नावों का प्रयोग किया जा रहा है। अभी तक 08 राहत शिविरों की स्थापना की गई है। बाढ़ प्रभावितों के लिए 12 मेडिकल टीम गठित की गई है, जिसमें से 2241 व्यक्तियों को उपचारित किया गया है। वर्तमान में नदी का जलस्तर घट रहा है।

जनपद फैजाबाद
जनपद फैजाबाद में तहसील सदर के मांझा मड़ना, मांझा मूडाडीहा, मांझा पिपरी संग्राम, मांझा पूरे चेतन, मांझा काजीपुर, मंाझा रामपुर, मांझा मूडाडीहा बस्ती तथा मंाझा सलेमपुर आदि गाँव बाढ़ से प्रभावित हो गये है। 3750 व्यक्ति बाढ़ से प्रभावित है। जनपद में बाढ़ से बचाव के लिए 29 नावें का प्रयोग किया जा रहा है तथा 04 राहत शिविर खोले है। जनपद में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रफल 342 हे0 है।

जनपद शाहजाँपुर
जनपद शाहजहाॅपुर तहसील जलालाबाद की 1155 जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित है। सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गये व्यक्तियों की संख्या 500 है। आवागमन हेतु 03 नावों का प्रयोग किया जा रहा है। जनपद में 01 जनहािन बाढ़ से तथा 01 आकाशीय विद्युत से हुई है।

जनपद रामपुर
जनपद रामपुर की चार तहसीलें सदर, स्वार, शाहबाद व टाण्डा बाढ़ से प्रभावित है। 18 गाँव बाढ़ से प्रभावित है। जनपद में 58 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्र्रस्त हुए है। जनपद में 01 राहत शिविर स्थापित किया गया है, जिसमें 11 परिवार के 56 बाढ़ पीडि़तों को पहुॅचायां गया है। आज दिनांक 28.06.2013 को जनपद रामपुर से कोई सूचना प्राप्त नही हुई है।

जनपद फर्रूखाबाद
जनपद फर्रूखाबाद तीन तहसीलें सदर, कायमगंज तथा अमृतपुर बाढ़ से प्रभावित है, जिनमें तहसील सदर 05, तहसील कायमगंज के 57 तथा तहसील अमृतपुर के 13 गाँव बाढ़ प्रभावित है। जनपद में अब तक 54 मकान पूणरूपेण से क्षग्रिस्त हुए है। जनपद में 03 पशुहानि हुई है। खोले गये राहत शिविर 13 है। जनपद में राहत कार्य में 31 नावें तथा 20 चिकित्सा दल लगाये गये है।
जनपद बदायूँ
जनपद बदायूँ से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद की तहसील सहसवाना, दातागंज में क्रमशः 11 और 04 गाँव बाढ़ से प्रभावित है। जनपद में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से नीच है, परन्तु जल स्तर की प्रवृत्ति बढ़ने की है। जनपद में 5108 लोगों बाढ़ से प्रभावित हुए है। बाढ़ से अब तक 02 व 01 आकाशीय विद्युत से जनाहनि तथा कोई पशुहानि नही हुई है।

जनपद हापुड
जनपद हापुड से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद के तहसील गढमुक्तेश्वर के 10 गाँव बाढ़ से प्रभावित है। जनपद में गंगा नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है, जिसके जलस्तर की बढ़ने की प्रवृत्ति है। बाढ़ से अभी तक 12000 लोग प्रभावित है तथा 02 झोपड़ी पूर्णतः तथा 03 झोपडी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त है। 75 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुॅचायां गया है। अभी तक जनपद में कोई जनहानि एवं पशुहानि की सूचना नही है।

जनपद हापुड से प्राप्त सूचना के अनुसार गंगा नदी के किनारे दिनांक 26.06.2013 को सायं 05.00 बजे दो अज्ञात शव मिले है, जो गंगा के तेज बहाव के साथ उत्तराखण्ड से बह कर आये है। उक्त दोनों शवों को स्थानीय पुलिस द्वारा पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हाउस गाजियाबाद भिजवा दिया गया है।

आख्या सूचनार्थ प्रेषित है।

(शिवराम)
वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी,
राहत आयुक्त कार्यालय,
जून, 2013

प्रतिलिपिः-

1-    निजी सचिव/प्रमुख सचिव, मा0 मुख्यमंत्री महोदय।
2-    निजी सचिव, मा0 सिंचाई मंत्री महोदय।
3-    निजी सचिव, मा0 राजस्व मंत्री महोदय।
4-    निजी सचिव, मुख्य सचिव, कार्यालय।
5-     निजी सचिव, प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग।
6-    निजी सचिव, प्रमुख सचिव, सिंचाई विभाग।
7-    सचिव एवं राहत आयुक्त कार्यालय।
8-    गार्ड फाइल।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्री-एक्टीवेटेड सिम व फेक आईडी पर निर्गत सिम

Posted on 29 June 2013 by admin

दिनांक 27-6-2013 को अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून-व्यवस्था,
उ0प्र0 की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश पूर्व एवं पश्चिम सर्किल के मोबाइल
आपरेटरों की चीफ आपरेटिंग आफीसर ;ब्व्व्द्ध सेल्स एण्ड मार्केटिंग हेड
एवं नोडल आफिसर के साथ प्री-एक्टीवेटेड/गलत आईडी पर निर्गत सिम कार्ड की
समस्या के सम्बन्ध में एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में विभिन्न आपरेटरों
के 33 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून-व्यवस्था श्री अरूण कुमार ने
समस्त उपस्थित प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि गलत नाम पते पर जारी किए गए
सिम कार्डो से किए जा रहे अपराधों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।फेक
आईडी पर निर्गत सिम कार्ड आतंकवादियों द्वारा भी प्रयोग में लाये जा रहे
हैं। महिला हेल्प लाइन 1090 में गलत नाम पतों से लिए गये सिमकार्ड द्वारा
महिलाओं व लड़कियों से अभद्रता करने के अनेक प्रकरण प्रकाश में आये हैं।
इस कारण जहां ऐसे अश्लील हरकत करने वाले लड़कों को भौतिक रूप से पकड़ने
में समस्या आती है, वहीं अपराध व आतंकवाद के विरूद्ध कार्यवाही करने में
भी पुलिस को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। पुलिस द्वारा
विश्लेषण करने पर पाया जा रहा है कि विभिन्न आपरेटरों के लगभग 20 से 30
प्रतिशत सिमकार्ड फेक आईडी पर एक्टीवेट किये गये हैं। हाल ही में कानपुर
में 5 कम्पनियों के 940 प्री-एक्टीवेटेड सिम काडर््स पकड़े गए। इस खुलासे
में रिटेलर और डिस्ट्रीव्यूटर के साथ-साथ मोबाइल कम्पनियों के
प्रतिनिधियों की भी संलिप्तता अथवा सत्यापन में ढिलाई पाई गई।

विचार विमर्श के दौरान यह पाया गया कि इस समस्या का मूल कारण मोबाइल
आपरेटिंग कम्पनियों की अत्यधिक प्रतिस्पर्धा, सेल्स एवं मार्केटिंग
पाॅलिसी है। सेल्स टीम द्वारा पूर्व से तय किए गए ऊँचे लक्ष्यों को
प्राप्त करने के दबाव और रिटेलर को अधिक से अधिक सिम बेंचने पर अनुचित
प्रलोभन, इस समस्या को और अधिक जटिल बना देते हैं।

मोबाइल आपरेटरों की ओर से रिलायन्स, वोडाफोन, एअरसेल, आइडिया, यूनिनाँर,
टाटा, बीएसएनएल, एयरटेल के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने स्वीकार किया कि
ज्त्।प् के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बाद भी प्री-एक्टीवेटेड सिम और फेक
आईडी पर निर्गत सिम की समस्या बनी हुई है। सामान्यतः उन्होंने इसका कारण
च्व्ै/रिटेलर की आंशिक अनभिज्ञता और अधिक कमीशन प्राप्त करने की
प्रवृत्ति बताया।

इस बात से सभी सहमत हुए कि संलिप्तता अथवा सत्यापन प्रक्रिया में ढिलाई
के कारण प्री-एक्टीवेटेड सिम व फेक आईडी पर निर्गत सिम के विस्तार में
प्रयोग के कारण आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जहां इस के
प्रयोग से अश्लील हरकतों से समाज की महिलाओं व लड़कियों को विषम
परिस्थितियां झेलनी पड़ती हैं, वहीं अपराध व आतंकवाद के कारण देश की
सुरक्षा पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। अतः विभिन्न आपरेटरों के
प्रतिनिधियों से इस ज्वलंत समस्या के समाधान में सक्रिय होने का आवाह्न
किया गया।

प्री-एक्टीवेटेड सिम व फेक आईडी पर निर्गत सिम की समस्या का निराकरण करने
के लिए सभी प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश पूर्वी एवं पश्चिमी सर्किल में
निम्नलिखित कार्यवाही/पहल के लिए सहमति व्यक्त की-

-2-

1.      सभी रिटेलर/च्व्ै/डिस्ट्रीब्यूटर को व्यक्तिगत रूप से बताया जाये कि
उनके द्वारा क्व्ज्ध्ज्त्।प् के सिमकार्ड बेंचने सम्बन्धी दिशा-निर्देशों
का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे समाज में भ्यावह स्थिति पैदा हो गई
है। क्व्ज् के 09-08-2012 के सर्कुलर संख्याः 800-09/20010-ट।ै के बिन्दु
संख्या 10(पप) में दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर थ्प्त् दर्ज
कराने का प्राविधान है।

2.      सभी रिटेलर/च्व्ै/डिस्ट्रीब्यूटर से रू0 10/- के स्टैम्प पेपर पर इस
आशय का नोटराइज्ड एफीडेविट प्राप्त कर लिया जाए कि
मैं ……………… पुत्र ………….. निवासी
………………….. मोबाइल  कम्पनियों के सिकार्ड बेंचता हूँ। मैं
शपथ पूर्वक कहता हूँ मैंने इस कार्य के   लिए दूरसंचार मत्रंालय (क्व्ज्)
के सुसंगत दिशा-निर्देशों को भलीभाँति पढ़        एवं समझ लिया है। मैं
उपभोक्ता के मूल आईडी पू्रफ को देखकर छायाप्रति   प्राप्त करूँगा। उसी
व्यक्ति को सिम जारी करूँगा जो भौतिक रूप से मौजूद        है तथा आईडी पू्रफ पर
लगी फोटो, मूल फोटो और उपस्थित व्यक्ति मेल       खाते हैं। इनके किसी भी
प्रकार के उल्लंघन करने पर मैं दण्डित किया जा    सकता हूँ।

(हस्ताक्षर)
शपथ करने वाले का पहचान-पत्र का विवरण
(प्रतिलिपि संलग्न)

3.      विचार-विमर्श के दौरान कम्पनी प्रतिनिधि सहमत हुये कि बाजार में काफी
बड़ी संख्या में गलत नाम व पते पर सिमकार्ड वितरित किये गये हैं जो
वर्तमान में प्रयोग में लाये जा रहे हैं। इस परिप्रेक्ष्य में यह सहमति
बनी कि सभी मोबाइल आपरेटर अपने सम्पूर्ण रिटेलर/डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क
को सूचित करेंगे कि दिनांक  31-07-2013 तक उनके द्वारा अभी तक बेंचे गये
सभी सिम कार्डो के अभिलेखों का परीक्षण करके प्री-एक्टीवेटेड/गलत नाम पते
पर निर्गत सिमों का विवरण सम्बन्धित मोबाइल कम्पनियों को उपलब्ध करा
देंगे। मोबाइल कम्पनियाँ इन्हें अपने सिस्टम से डिलीट कर देंगी और इनकी
संख्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ को उंपस पक ेेच/नचेजण्बिवउ तथा
ेज/िनचेजण्बिवउ पर सूचित करेंगी।

4.      उपरोक्त प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद मोबाइल आपरेटर दिनांक
01-08-2013 से 15-08-2013 से अपने सभी रिटेलर/डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क पर
तंउकवउसल ब्।थ् चेक करेंगे और गलत पाए जाने पर कमंबजपअंजम करेंगे और इसका
डाटा भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ को भेज देंगे।

5.      सर्वसम्मति से यह भी तय किया गया कि च्व्ै/रिटेलर एक रजिस्टर बनाएगा
जिसमें उपभोक्ता का नाम-पता, आईडी प्रूफ का विवरण-मोबाइल नम्बर (पूर्व
से), नया मोबाइल नम्बर तथा उपभोक्ता के एक रेफरेंस व्यक्ति का मोबाइल
नम्बर भी अंकित करेगा। रिफरेंस का नाम व टेलीफोन नम्बर दिये गये आईडी
पू्रफ पर भी अंकित करेगा।

6.      टेली वेरिफिकेशन करने वाली कम्पनी को स्पष्ट रूप से बताया जाए कि उनके
द्वारा वेरिफिकेशन करते समय कोई लीडिंग सवाल नहीं पूछा जाए। आईडी प्रूफ
पर अंकित रिफरेन्स से उपभोक्ता के विषय में पूंछेगा।

-3-

7.      ब्लैकलिस्ट किए गए रिटेलर की सूचना मोबाइल आपरेटर एक दूसरे से बांटे
और मासिक सूचना ज्म्त्ड/स्थानीय पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,
एसटीएफ को भी दें।

8.      सभी रिटेलर/च्व्ै ब्।थ् में तथा ब्।थ् का विवरण डाटाबेस में अंकित
करने वाले पूर्ण विवरण ही अंकित करें। अपूर्ण विवरण दिए जाने पर किसी भी
दशा में सिम निर्गत नहीं किया जाए।

9.      किसी रिटेलर/च्व्ै पर अप्रत्याशित रूप से अधिक सिम बेंचे जाने पर उसे
प्रोत्साहित करने के स्थान पर उसकी बिक्री की तकनीकी जाँच की जाए जिससे
सम्भावित गड़बड़ी पकड़ी जा सके।

10.     ज्त्।प् ने एक पते पर अधिकतम् 9 सिम (सभी कम्पनियाँ मिलाकर) बेंचने
का प्राविधान किया है। मोबाइल कम्पनियों के उपभोक्ता डाटा बेस की इण्टर
लिंकिंग नहीं होने के कारण यह 9 ग् मोबाइल आपरेटरों की संख्या के बराबर
हो जाता है। इसलिए इस डाटाबेस की लिंकिंग के लिए सभी कम्पनियाँ व्यवस्था
करें। कम्पनियाँ यह सुनिश्चित करें कि एक पते पर 4 सिम से अधिक का डाटा
प्राप्त होने पर उनका 100ः भौतिक सत्यापन किया जाए।

11.     मोबाइल आपरेटर अपने तकनीकी सिस्टम से यह डाटा बेस तैयार करें कि
कितने सिम कार्ड प्रयोग उनके एक्टीवेशन तिथि से एक तमंेवदंइसम समय
(उदाहरण के लिए 7 दिवस) के बाद भी इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं। यह डाटा भी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ को भेजा जाए। ऐसे सिम का भौतिक सत्यापन भी
आपरेटर कराऐंगे।

अतः आपरेटरों को अवगत कराया गया है कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की
अनियमितता (पततमहनसंतपजल) की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की
जायेगाी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु

Posted on 29 June 2013 by admin

दिनांक 27/28-06-13 को रात्रि में थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत आगरा से
दिल्ली की तरफ जा रही कार नं0 डीएल-3सीडी-7448 ट्रक को ओवरटेक करते समय
ट्रक से टकरा गयी । कार में सवार श्री पदम वर्मा उम्र 55 वर्ष, श्रीमती
रानी वर्मा उम्र 46 वर्ष व श्रीमती गीता वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासीगण
कृष्णानगर नई दिल्ली की मौके पर मृत्यु हो गयी एवं तीन लोग घायल हो गये ।
घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । विधिक कार्यवाही की
जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दोहरी हत्या

Posted on 29 June 2013 by admin

दिनांक 27/28-06-13 को रात्रि में थाना रानी की सराय क्षेत्रान्तर्गत
ग्राम विशुनपुर कोलापट्टी निवासी अशोक यादव उम्र 55 वर्ष व उनकी बहू
श्रीमती लक्ष्मी पत्नी अतुल की उनके घर पर अज्ञात लोगों द्वारा धारदार
हथियार से चोट पहंुचाकर हत्या कर दी गयी । इस संबंध मंे थाना रानी की
सराय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2013
M T W T F S S
« May   Jul »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in