अखिल भारतीय जाट महासभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व राजदूत के नेतृत्व में आगामी 30जून, 2013, रविवार को प्रातः मावलंकर हाल, वी.पी. हाउस, रफी मार्ग, नई दिल्ली में द्वितीय ‘‘अखिल भारतीय जाट महिला महासम्मेलन’’ आयेाजित किया जा रहा है, जिसमें महिला सशक्तिकरण, नारी शिक्षा, समाज में महिलाओं की स्थिति व अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय जाट महासभा की राष्ट्रीय सदस्य मोहिनी चाहर ने बताया कि इस महासम्मेलन की अध्यक्षता जाट समाज के वरिष्ठ नेता, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल डा0 बलराम जाखड़ करेंगे।
श्रीमती चाहर ने बताया कि सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में गुजरात प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती कमला बेनीवाल होंगीं।
इसके साथ ही महासम्मेलन में राजस्थान प्रदेश की पूर्व स्पीकर श्रीमती सुमित्रा सिंह, हरियाणा सरकार में मंत्री श्रीमती किरन चैधरी एवं उनकी पुत्री तथा भिवानी, हरियाणा से सांसद श्रीमती श्रुति चैधरी, पांडिचेरी की पूर्व उपराज्यपाल श्रीमती चन्द्रावती, नागौर-राजस्थान की सांसद श्रीमती ज्योति मिर्धा, गुजरात से राज्यसभा सदस्य श्रीमती अलका क्षत्रिय, मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया सिंह, बाल संरक्षण आयोग, भारत सरकार की अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह, पूर्व राज्यसभा सदस्य हरियाणा श्रीमती विद्या बेनिवाल सहित श्रीमती सरोज मोर विधायक नारनौंद हिसार, श्रीमती रीटा सिंह एवं श्रीमती मधु वर्मा आदि तमाम वरिष्ठ महिला नेत्री मौजूद रहेंगीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com