भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में बाढ़ आपदा को लेकर समाजवादी पार्टी की सरकार को संवेदनहीन बताया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में गंगा, शारदा और घाघरा आदि नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है और अनेक नदिया खतरे के निशान के आस-पास है बावजूद इसके सरकार ढुलमुल रवैया अपनाये हुए है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखण्ड आपदा के बाद प्रदेश सरकार को भी राज्य में आने वाली बाढ़ आपदा को संज्ञान में लेना चाहिए था। लेकिन संवेदनशून्य यह सरकार केवल लैपटाप बांटने में ही व्यस्त रही है।
डा0 मोहन ने कहा कि प्रदेश के तराई ईलाकों में हर वर्ष हजारों लोगों को गांव छोड़कर पलायन करना पड़ता है यह जानते हुये भी सरकार ने आपदा प्रबंधन का कोई ठोस कार्य नही किया इसके कारण समीपवर्ती इलाकों में अफरातफरी है लोग पलायन कर रहे है।
डा0 मोहन ने कहा कि इस सरकार की संवेदनहीनता का ही परिणाम है कि उन्नाव के गंगा कटरी के ईलाके में जल स्तर बढ़ते ही सेना को राहत कार्य में जुटना पड़ा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन का कार्य सरकार अतिशीघ्र और तीव्रगति से नही किया तो प्रदेश में भी भारी तबाही हो सकती है जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com