Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 13/14.06.13 को थाना सुहावल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अन्हरीपुर में किरन गुप्ता की परचून की दुकान में दो चोर अन्दर घुस गये। एक चोर बाहर खड़ा था। इसी बीच गांव के रामानन्द पाल व सदानन्द खेत से सिंचाई कर वापस आ रहे थे। दुकान के बाहर खड़े चोर को देखकर शोर मचाने लगे। जिस पर बाहर खड़े चोर द्वारा फायरिंग की गयी। जिससे सदानन्द घायल हो गये। रामानन्द पाल ने ग्रामीणों की मदद से फायरिंग करने वाले गांव के ही चोर सुनील मुसहर को मारपीट कर पकड़ लिया । इसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर खोखा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गये चोर को थाना सुहावल पुलिस के सुपुर्द किया गया। घायल सदानन्द की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 13/14.06.13 को थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गीगला में अजमतउल्ला के घर में 04 अज्ञात बदमाशों ने घुसकर फायरिंग की। जिससे
अजमतउल्ला इनकी पुत्री यास्मीन, अनम, श्रीमती नगीना, गुलफाम व आसिफ घायल हो गये। जिसमें गुलफाम की मृत्यु हो गयी। शेष सभी घायलों को उपचार हेतु पुष्पांजलि अस्पताल आगरा में भर्ती कराया गया। प्रथम दृष्टया घटना रंजिशन कारित किया जाना प्रतीत होता है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 13.06.13 को थाना सरायइनायत पुलिस द्वारा सूचना के आधार
पर चैकी हनुमानगंज के पास से चोरी की ट्रक ले जाते हुये 02 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी की एक दस टायरा ट्रक सीजी-12सी-1692 बरामद हुयी।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने दिनांक 12.06.13 को उक्त ट्रक को थाना मानिकपुर, जनपद कोरवा, छत्तीसगढ़ में स्थित पेट्रोल पम्प के पास से चोरी करना बताया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मनीष दुबे, निवासी जादीपुर, थाना बहरिया, जनपद इलाहाबाद।
2. मो0कैश, निवासी रामपुरबन्तरी, थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी
01 दस टायरा ट्रक नं. सीजी-12सी-1692
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 14.06.13 को थाना मटसैना पुलिस को सूचना मिली कि एक स्विफट कार में लाल बत्ती लगाकर दो बदमाश पुलिस की वर्दी में जा रहे है। इस
सूचना पर थाना मटसैना की पुलिस द्वारा डीएम आफिस के सामने एनएच-2 पर चेकिंग प्रारम्भ कर दी गयी। कुछ देर बाद एक लाल बत्ती लगी हुयी कार आती दिखायी दी। जिसे रोकने पर चालक की सीट पर उप निरीक्षक की वर्दी में बैठा बदमाश अपने को दिल्ली में तैनात एक पुलिस अधिकारी का चालक बताते हुये धमकी देने लगा। इस पर पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि यह दोनों पुलिस की वर्दी पहनकर धोखाधड़ी का काम करते है। अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अनुज कुमार शर्मा, निवासी पुणरी, थाना एलाऊ, जनपद मैनपुरी।
2. स्वदेश कुमार, निवासी डोकरिया, थाना सौरिख, जनपद कन्नौज।
बरामदगी
1. दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड 2. 02 एयरगन
3. 01 लैपटाॅ 4. 04 मोबाईल फोन
5. नौकरी दिलाने के फर्जी कागजात
6. स्विफट कार नं. डीएल-3सी-5849 लालबत्ती लगी हुयी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 14-6-13 को थाना नानपारा क्षेत्रान्तर्गत रजवापुर गांव के सामने ट्रक नं0 यूपी-31टी-1943 व इण्डिका कार नं0 यूपी-78-एए-6461 के मध्य टक्कर हो गयी जिससे इण्डिका में सवार 7 व्यक्तियों (2 बच्चों, 4 महिला, 1 पुरूष) की मृत्यु हो गयी । मृतक नानपारा के रहने वाले हैं जो एक अन्तेष्टि में शामिल होकर वापस आ रहे थे । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 14.06.13 को थानाध्यक्ष बारा को सूचना मिली कि एक इण्डिवर गाड़ी से कुछ बदमाश बरगढ रोड से जा रहे है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष बारा द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। बदमाशों द्वारा पुलिस की गाड़ी पास आने पर फायरिंग की गयी। जिससे थानाध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी की गोली लगने से मृत्यु हो गयी। बदमाश भाग गये।
पुलिस अधीक्षक, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, बांदा व मीरजापुर को अपने जनपदों में सघन चेकिंग कराकर बदमाशों की गिरफ्तारी व गाड़ी की बरामदगी करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये है। विधिक कार्यवाही की जा रही है। शहीद उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ग्राम विजेठुआ थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर मूल निवासी है तथा वर्ष 2001 बैच के उ0नि0 थे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
लम्बे इंतजार के बाद आज दोपहर आखिरकार बरसात ने दस्तक दे ही दी। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से जूझ रहे जनमानस को आज थोड़ी राहत महसूस हुई।
गर्मी की तपिश और असहनीय उमश के बीच जिस तरह आज दिन मे करीब १२ बजे हल्की बारिश का आगाज हुआ उससे लोगो ने राहत की सांस ली है । अचानक तपती धूप की जगह हल्की आंधी ने ले ली और फिर देखते ही देखते झमाझम बारिश का सुखद नजारे ने जिले वासियो की खुशी मे इजाफा कर दिया ।
हालांकि बारिश तो हल्की और कम ही हुई लेकिन बाकी दिनो की अपेक्षा पूरा दिन ठंडा रहा । एक तरफ मानसून का आगाज नगरवासियो के लिए तो सुखद है दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रो के लोग भी खुश है कि धान की फसल अब अच्छी होगी ।
कुछ भी हो मौसम मे हुए इस सुखद सकारात्मक परिवर्तन से शहर से लेकर गांव तक हर कोई खुश है और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस समय से बारिश ने दस्तक दे दी है इसी तरह पूरे बारिश के मौसम मे पर्याप्त बरसात होगी । सामान्य जीवन सुखद होगा एवं खेती अच्छी होगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
जनपद मे हजारो की सख्या में तैनात सफाई कर्मी बिना काम के वेतन वसूल रहे है और उन्ही की आढ़ मे इनको मिलने वाली सफाई किट के धन को अधिकारी हडप कर रहे है ।सरकार को प्रति माह लाखो का चूना लग रहा ह ।
हैरत है कि सरकार मूक और बधिरो की भांति अपने अधिकारियों की बात पर आख मूंद कर भरोसा कर रही है उसी का नतीजा है प्रतिवर्ष करोड़ो का राजस्व नुकसान वही दूसरी ओर कई अन्य विभाग को सरकार के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय कार्यव्रहृमो का संचालन कर रहे है और सरकार को मन्सूबे को शत प्रतिशत पूरा कर रहे है । उन्हे बीते दशक से मामूली मानदेय ही दिया जा रहा है उन्हे नियमित करने की कोशिश तक सपा सरकार नही कर रही है । जिले के राजस्व ग्रामो समेत ग्रामीणांचलो मे बने पंचायत घर, विद्यालय, गांव की गालियां, नाली, की सफाई के लिये बसपा सरकार ने हजारो की संख्या में सफाई कर्मी तैनात किये थे ।
मकसद चाहे जो रहा हो । इन सफाई कर्मियों को १० से १५ हजार वेतन प्रतिमाह प्रहृी में सरकार दे रही है । ये सफाई कर्मी ऐेसे है जिनका सफाई से दूर दूर का नाता नही है ये ऐसे घरो के पाल्य है जिनके घरो में स्वयं नौकर तक लगे है । जींस टी शर्ट बाईक पर लफदक चलने वाले सफाई कर्मी पैसा लेकर बना दिये गये है और आज भी ये पैसा देकर अपनी जगह काम करवाते है । स्वयं कभी घर मे झाडू नही लगाया मगर है सफाई कर्मी इनमें से ज्यादा तर अपने वेतन से हजारो रुपये बेगारी न करने के लिये डी.पी.आर.ओ. कार्यालय समेत अधिकारियों को प्रतिमाह देते है ।
कुछ खंड विकास कार्यालय पर दूसरे दूसरे कर्यो मे जुटे है कुछ कम्प्यूटर चला रहे है । तैनाती वाली जगह पर जाते ही नही इनमें कुछ महिला सफाई कर्मी है जिन्हे देखकर कह नही सकते सफाई कर्मी । इन्हे मिलने वाली वर्दी, साबुन, कूडे की गाडी, झाडू, पंजा, ब्लीचिंग पाउडर, फेनायल की वर्षो से फर्जी सप्लाई सिर्फ कागजो पर हो रही है । सफाई किट न सफाई कर्मी लेना चाहते है न महकमें के अधिकारी देना चाहते है फर्जी रिसीविंग पर हस्ताक्षर कर लाखो का गोलमाल हो रहा है ।
जबकि गांवो में मौसमी संव्रहृामण से बीमारियां फैल रही है मगर सफाई कर्मी गायब है । ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वास्तविक सफाई भर्ती करें जो कि पुस्तैनी सफाई का अनुभव रखते हो जिससे जनता का व सरकार का मंसूबे पूरे हो सके ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
बैंक आफ बडौदा चांदा स्थित शाखा में देर रात्रि चोरो द्वारा रुपया न लूट पाने के कारण बैंक को आग के हवाले कर दिया ।
सूत्रो के अनुसार चांदा बाजार में स्थित बैंक आफ बड़ौदा मे अज्ञात चोरो ने रुपया लूटने के उददेश्य से बैंक लूटने का प्रयास किया । रुपया का लाकर न तोड पाने के कारण चोरो ने बैंक के कागजात व कम्प्यूटर में एवं अन्य कई सामानो में आग लगा दिया जिससे बैंक में आग के कारण काफी नुकसान हुआ । बैंक मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी स्थानीय थाना में पंजीकृत कर लिया गया है । बैंक आफ बड़ौदा के लखनउहृ मण्डल स्तरीय उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
चोटहिल अवस्था मे किशोर की उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गयी ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र अन्तर्गत मझवारा गांव निवासी राम जियावन का १३ वर्षीय पुत्र सुग्रीव को परिजनो ने चोटहिल अवस्था मे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com