दिनांक 14.06.13 को थाना मटसैना पुलिस को सूचना मिली कि एक स्विफट कार में लाल बत्ती लगाकर दो बदमाश पुलिस की वर्दी में जा रहे है। इस
सूचना पर थाना मटसैना की पुलिस द्वारा डीएम आफिस के सामने एनएच-2 पर चेकिंग प्रारम्भ कर दी गयी। कुछ देर बाद एक लाल बत्ती लगी हुयी कार आती दिखायी दी। जिसे रोकने पर चालक की सीट पर उप निरीक्षक की वर्दी में बैठा बदमाश अपने को दिल्ली में तैनात एक पुलिस अधिकारी का चालक बताते हुये धमकी देने लगा। इस पर पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि यह दोनों पुलिस की वर्दी पहनकर धोखाधड़ी का काम करते है। अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अनुज कुमार शर्मा, निवासी पुणरी, थाना एलाऊ, जनपद मैनपुरी।
2. स्वदेश कुमार, निवासी डोकरिया, थाना सौरिख, जनपद कन्नौज।
बरामदगी
1. दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड 2. 02 एयरगन
3. 01 लैपटाॅ 4. 04 मोबाईल फोन
5. नौकरी दिलाने के फर्जी कागजात
6. स्विफट कार नं. डीएल-3सी-5849 लालबत्ती लगी हुयी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com