Archive | June, 2013

कंाग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जोनल प्रभारी एवं समन्वयक लोकसभा-विधानसभा अध्यक्षों एवं विभागों-प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

Posted on 01 June 2013 by admin

31 मई।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जोनल प्रभारी एवं समन्वयक अपने-अपने जोन के अन्तर्गत आने वाले लोकसभा क्षेत्रों/जनपदों में संगठन को और अधिक चुस्त-दुरूस्त एवं प्रभावी बनाने हेतु दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान सम्बन्धित जिला/शहर के पदाधिकारियों, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी-प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के सदस्यों, वर्तमान/पूर्व सांसद-विधायकों, लोकसभा/विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशियों, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों तथा फ्रन्टल संगठनों के जिला/लोकसभा-विधानसभा अध्यक्षों एवं विभागों-प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि जोनल प्रभारियों/समन्वयक के दौरे के क्रम में जोन नं0 1 के प्रभारी श्री पंकज मलिक विधायक एवं समन्वयक श्री वीरेन्द्र सिंह गुड्डू दिनांक 28 मई को बागपत, 29 मई को मेरठ, 30मई को हापुड़ में दौरा कर चुके हैं। आगामी 02 जून को मुरादाबाद, 03 जून को जे0पी0 नगर, 04 जून को बुलन्दशहर, 05 जून को मुजफ्फरनगर, 06 जून को अलीगढ़, 07 जून को रामपुर, 08 जून को बिजनौर तथा 09 जून केा हाथरस में बैठक कर वहां के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

प्रवक्ता श्री मदान ने बताया कि इसी क्रम में जोन नं0 2 के प्रभारी पूर्व मंत्री श्री दीपक कुमार एवं समन्वयक श्री दिलनवाज खान, विधायक दिनांक 27 मई को गाजियाबाद का दौरा कर चुके हैं। आगामी 01 जून केा मथुरा, 02 जून को आगरा, 03जून को फिरोजाबाद, 04 जून को एटा, 05 जून को गौतमबुद्धनगर का दौरा करेंगे।

इसी प्रकार जोन नं0 3 के प्रभारी-पूर्व विधायक श्री विनोद चैधरी एवं समन्वयक- पूर्व मंत्री श्री बंशीधर राज दिनांक 03 जून को प्रतापगढ़ एवं कौशाम्बी, 06 जून को फतेहपुर, हमीरपुर एवं उरई, 07 जून को झांसी एवं महोबा, 08 जून को चित्रकूट एवं बांदा का दौरा करेंगे।

जोन नं0 4 के प्रभारी श्री दिग्विजय सिंह एवं समन्वयक श्री असलम राईनी दिनांक 25 मई को इलाहाबाद पहुंचकर 29 मई तक इलाहाबाद के उपचुनाव में शामिल हुए। कल दिनांक 01 जून को जौनपुर एवं गाजीपुर, 02 जून को वाराणसी, 03 जून को चन्दौली एवं सोनभद्र, 04 जून को मिर्जापुर एवं संतरविदास नगर का दौरा करेंगे।

इसी प्रकार जोन नं0 5 के प्रभारी श्री ललितेशपति त्रिपाठी विधायक एवं समन्वयक श्री चन्द्रशेखर सिंह (आजाद) दिनांक 01 जून को देवरिया एवं 05 जून केा महराजगंज, 06 जून को गोरखपुर, 07 जून को कुशीनगर, 08 जून को बलिया, 09 जून को आजमगढ़ का दौरा करेंगे।

जोन नं0 6 के प्रभारी-पूर्व विधायक श्री भगौती चैधरी एवं समन्वयक श्री वीरेन्द्र चैधरी दिनांक 01 जून को बाराबंकी एवं बहराइच, 02 जून को श्रावस्ती एवं बलरामपुर, 03 जून को गोण्डा एवं सिद्धार्थनगर, 04 जून को संतकबीरनगर एवं बस्ती, 05 जून को अम्बेडकरनगर एवं फैजाबाद का दौरा करेंगे।

इसी क्रम में जोन नं0 7 के प्रभारी- श्री संजय कपूर विधायक एवं समन्वयक श्रीमती फूलवती सैनी दिनांक 27 एवं 28 मई कोबरेली, बदायूं का दौरा कर आज दिनांक 31 मई को पीलीभीत का दौरा कर करेंगे। दिनांक 02 जून को शाहजहांपुर का दौरा करेंगे।

इसी प्रकार जोन नं0 8 के प्रभारी-डाॅ0 मुस्लिम, विधायक एवं समन्वयक श्री योगेश दीक्षित आज दिनांक 31 मई को उन्नाव का दौरा करेंगे। तदुपरान्त दिनांक 01 जून को लखनऊ, 05 जून को सायं इटावा पहुंचेंगे जहां सायं इटावा में कंाग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे एवं 06 जून को मध्यान्ह इटावा एवं अपरान्ह  औरैया का दौरा करेंगे। दिनांक 07 जून को मध्यान्ह मैनपुरी एवं अपरान्ह कन्नौज, 08 जून को मध्यान्ह कानपुर एवं अपरान्ह अकबरपुर का दौरा कर वहां के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विचार-विमर्श करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

बृहद विधिक साक्षरता शिविर

Posted on 01 June 2013 by admin

३० मई । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के तत्वाधान में गुरुवार को विकास खण्ड मुख्यालय कूरेभार सुलतानपुर में जनपद न्यायाधीश की संरक्षता एवं अपर जिला न्यायाधीश पी.के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे एक बृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारम्भ अध्यक्षता कर रहे अपर जिला न्यायाधीश पी.के.श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ किया गया ।

कार्यव्रहृम के विषय वस्तु का परिचय शेषमणि त्रिपाठी, कुमारी उषा श्रीवास्तव, प्रफुल्ला यादव, अच्छेराम यादव द्वारा उपस्थित जन समुदाय को विधि सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गयी । तहसीलदार सदर द्वारा राजस्व विधि की जानकारी दी गई ।

प्राधिकरण के सचिव अजय कुमार त्रिपाठी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो एवं उददेश्यो की जानकारी जनसमुदाय को देते हुए कहा कि जन समुदाय अपने अन्दर पल रहे इगो को समाप्त करने का प्रयास करे क्योकि इगो एक ऐसी समस्या है जो किसी कार्य की प्रगति को रोकता है बल्कि आप सभी एक ऐसा सदभाव रखे जिससे मुकदमो से बचा जा सके ।

उन्होने अपील की आप सभी अपने किसी भी विवाद को मिल बैठ कर हल करने का प्रयास करें उनके द्वारा यह भी कहा गया की जब पति पत्नी एक दूसरे को सुधारने के प्रयास में अपना समय बरबाद करते है तो उनका जीवन एक दूसरे को सुधारने में ही समाप्त हो जाता है एक ऐसा सामंजस्य पैदा करे की मिल कर कोई भी कार्य किया जा सके जिससे पारिवारिक विवाद कभी भी पैदा न हो । आपसी विवाद न होने से आप सभी हमेशा प्रगति के रास्ते पर अग्रसर रहेगें ।

इस कार्यव्रहृम के सफल आयोजन मे खण्ड विकास अधिकारी कूरेभार, थानाध्यक्ष कूरेभार, ग्राम प्रधान कूरेभार तथा विकास खण्ड मुख्यालय के समस्त कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा । बाल विकास परियोजना अधिकारी कूरेभार के अधीन कार्यरत समस्त आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की उपस्थिति काफी सराहनीय रही ।

कार्यव्रहृम में पुलिस उपाधीक्षक सदर, जिला सूचना अधिकारी, तहसीलदार सदर, खण्ड विकास अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता अच्छे राम यादव, पूर्व डी.जी.सी. शेषमणि त्रिपाठी प्रफुल्ला यादव, उषा श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख कूरेभार तथा अन्य सम्मानित जन समूह उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सदिग्ध लाश

Posted on 01 June 2013 by admin

३० मई । चांदा थाना क्षेत्र अन्र्तगत मानापुर गांव में तालाब के किनारे सदिग्ध परिस्थितियों मे सुबह ग्रामीणो ने मृत पडी लाश देखी । ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त हरिकेश सिंह उर्फ पिन्टू सिंह २५ वर्ष पुत्र सन्तप्रसाद सिंह निवासी आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ के रुप में की । पुलिस ने शव का पंचनामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुरानी रंजिश को लेकर ईंट पत्थरो से कुचलकर वृद्ध की हत्या

Posted on 01 June 2013 by admin

३० मई । पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी गणो ने की ईंट पत्थरो से कुचलकर वृद्ध की हत्या कर दी । हत्या के बाद आरोपी फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

प्राप्त सूचना के अनुसार चांदा थाना क्षेत्र अन्र्तगत सोनावा गांव निवासी बाबूलाल एवं पडोसी खिलाडी लाल, राम कलप के बीच बच्चो के विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी वृहस्पतिवार को भोर मे बाबूलाल ६० वर्ष पुत्र राम समुझ शौच करने गया था कि विपक्षी गणो ने  लाठी डण्डो एवं ईंट से हमला कर बाबूलाल को मौत के घाट उतार दिया । मृतक के बेटे सन्तोष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने खिलाडी लाल, राम कलप पुत्र लहूरी गौतम पुत्र खिलाडी के खिलाफ मु.अ.सं. २५४ध्१३धारा ३०२ भा.द.बि. हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज की ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । उधर पुलिस ने हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुलतानपुर में पत्रकार सम्मेलन

Posted on 01 June 2013 by admin

३० मई । प्रेस क्लब सुलतानपुर में पत्रकार सम्मेलन कमल नयन पाण्डेय के संयोजन मे सम्पन्न हुआ । सम्मेलन की अध्यक्षता डा० अवधेश शुक्ला ने किया । सम्मेलन की मुख्य अतिथि सपा नेत्री सुरभि शुक्ला रही ।

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जनपद मे प्रेस क्लब भवन में पत्रकार एसोसिएशन एवं सुलतानपुर जर्नलिस्ट एसोसिएसन के संयोजन मे पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया । प्रेस क्लब में उपस्थित पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि समाज मे उत्पन्न हो रही सांस्कृतिक विकृतियां मानव के मानवीय रिश्तो को तार तार कर दे रही है । सहयोग की भावनाएं परस्पर विरोधी होती जा रही है । ग्रामीण अंचालो मे जहां गांव के लोग सार्वजनिक कार्यो के सहयोग करते थे वहां अब विचारधारा एकलवाद ने अपना स्थान ले लिया है ।

सुख के लिए कृतिम साधनो का उपयोग करके भौगोलिक वस्तुओं का अपमान हो रहा है ग्रामीण पत्रकार बडे बैनरो की शान है यदि इन्हे हटा दिया जाय तो खबर के नाम पर कुछ नही बचेगा । डा० सुरभि शुक्ला ने कहा कि पत्रकारो को चाहिए कि वे न्यायपालिका के बारे में भी लिखे कि काफी समय से लम्बित पडे मामलो का निस्तारण शीघ्र हो न्यायपालिका को चाहिए की अपनी सीमा मे रहकर कार्य करे क्योकि काफी कार्यवाहियां विलम्ब से हो रही है न्यायपालिका की कमियों को केवल पत्रकार ही उजागर कर सकते है ।

पत्रकार सम्मेलन मे सत्यनरायन रावत ने कहा कि पत्रकारिता व्यवसाय न होकर एक मिशन है हम पत्रकारो को मिशन के रुप में ही कार्य करना चाहिए और समाज के निचले वर्ग की समस्याओं को उजागर करना चाहिए । पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मृतक पत्रकार संजय श्रीवास्तव के पिता को सम्मान पत्र व साल भेंट कर सम्मानित किया गया । वरिष्ठ पत्रकार सत्यनरायन रावत, कमल नयन पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को साल भेंट कर सम्मानित किया ।

पत्रकार सम्मेलन में के.के.तिवारी, अम्बरीश मिश्र, जितेन्द्र्र श्रीवास्तव, मनोराम पाण्डेय, रामशंकर चैरसिया, निशाकान्त पाण्डेय, ओम प्रकाश मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, इम्तियाज रिजवी, नितेन विस्वास, राम नरायण चैरसिया, अलीम शेख, जय कुमार पाण्डेय, फरीद अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा चली औरंगजेब की राह पर-नरेन्द्र सिंह राणा।

Posted on 01 June 2013 by admin

30 मई 2013 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा लोकप्रिय नेता सांसद वरूण गांधी के विरूद्ध समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा लिया गया फैसला एक खास वोट बैक की राजनीति से प्रेरित है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सहसंयोजक(खेलकूद प्रकोष्ठ) नरेन्द्र सिंह राणा ने सरकार के निर्णय को द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताते हुए कहा कि सरकार ने अपने इस फैसले से पुनः सिद्ध कर दिया कि वह औरंगजेब कीअसली वारिस है। औरंगजेब के समय प्रतिदिन सवामन जनेऊ उतार कर जलाया जाता था। उस समय के शासन में और इस समय के शासन में अनेकों समानताये देखने को मिल रही है। वह भी हिन्दुओं के विरूद्ध था और यह सरकार भी कमोबेश अपना वैसा ही चेहरा बनाती जा रही है। हिन्दुओं की बेटियां सरकारी सहायता नही पायेंगी। हिन्दुओं के शमशानघाट की चारदिवारी नही बनेगी। बेगुनाहो को मारने वाले आतंकी छोड़े जायेंगे, उन्हे मुआवजा दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि मायावती सरकार के समय भाजपा सांसद वरूण गांधी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने पर कार्रवाई हुई थी। कोर्ट मे यह सिद्ध हो चुका है कि उनकी आवाज वाली सी0डी0 से छेड़छाड़ की गई है। उनकी आवाज बदली गई है। अतः कोर्ट ने वरूण गांधी को दोषमुक्त करार दिया। लेकिन सपा सरकार को अदालत का निर्णय हजम नही हुआ। लाख टके का सवाल यह है कि उस समय सपा ने बसपा के हर निर्णय को राजनीति से प्रेरित बताते हुए तानाशाही का परिचायक बताया था। अब यह सरकार अपने कहे से पीछे क्यों हट रही है? देश तथा प्रदेश की जनता सब समझ रही है। भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों का विरोध करती रही है, करती रहेंगी। वरूण गांधी तथा भाजपा नेता पुनः अदालत से निर्दोष साबित होगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

पद्मभूषण डा0 गोपाल दास ‘नीरज’ ‘‘ग्रेट गीतकार इंदीवर अवार्ड’’ से सम्मानित

Posted on 01 June 2013 by admin

  • अनीता सहगल के संचालन की भूरि-भूरि प्रंशंसा की गयी।

edited-p1030130सावित्री विकास समिति, नई दिल्ली के तत्वावधान में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में ‘‘बुन्देलखण्ड की शान’’ ग्रेट गीतकार इन्दीवर अवार्ड’ समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर इन्दीवर को उनके रचित गीतों द्वारा संगीतमय श्रंद्धाजलि दी गयी।

अनीता सहगल के संचालन में कार्यक्रम का शुभारम्भ गीतकार-संगीतकार एवं गायक विजय श्रीवास्तव द्वारा गुरू वंदना से किया गया। अभिमन्यु ने ‘ देवा श्री गणेश’ पर गणेश वन्दना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप जैन आदित्य, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री व श्री निशांत पाण्डेय,निदेशक, सेवा डवलेपर्स प्रा0 लि0, पद्म-भूषण डाॅ गोपाल दास‘नीरज’, ई0 सिंहव्रत यादव, श्री रामेश्वर राय, डा0 अनिता श्रीवास्तव (समिति की अध्यक्षा), विजय श्रीवास्तव तथा ई0 हिमांशु श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह् एवं इंदीवर जी के मशहूर गानों का संग्रह की सी0डी0 स्वरूप भेंट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि झांसी साहित्य, संस्कृति व खेल की नगरी है। संगीत सम्राट इन्दीवर ने झांसी व बुन्देलखण्ड को संगीत की दुनिया में ऊंचा स्थान दिया है। श्री निशांत पाण्डेय ने कहा कि यह समिति बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। उनका यह नेक प्रयास बुन्देलखण्ड के कलाकारों के राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में सहायक सिद्ध होगा। समिति की अध्यक्षा डा0 अनिता श्रीवास्तव को बुन्देलखण्ड की शान ‘ग्रेट इंदीवर अवार्ड’ की परम्परा शुरू करने की बधाई दी।

अध्यक्षता करते हुए ई0 सिंहव्रत यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नयी व पुरानी पीढ़ी को मिलकर एक साथ आगे बढ़ने का मौका मिलता है। संगीतमय कार्यक्रम की शुरूआत इंदीवर के मशहूर गीत ‘‘ है प्रीत जहां की रीति सदा’’ से किया गया गया। अभिमन्यु ने उनके ही गीत‘‘ घुंगटे में चंदा है’’ पर नृत्य प्रस्तुति देकर लोगों को अपने संग झूमने पर मजबूर कर दिया। समिति की अध्यक्षा डा0ॅ अनिता श्रीवास्तव तथा राज्य मंत्री ग्राम्य विकास, भारत सरकार प्रदीप जैन आदित्य ने पद्मभूषण डा0 गोपाल दास ‘नीरज’ को ग्रेट गीतकार इंदीवर अवार्ड से सम्मानित किया। नीरज जी ने यह अवार्ड प्राप्ति कर संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए समिति की पदाधिकारियों को बधाई दी।  लखनऊ की बहु प्रतिष्ठित एंकर अनीता सहगल ने अपनी जादू भरी आवाज से  कार्यक्रम का संचालन कर समा बांधा । सफल संचालन करने के लिये पदम्भूषण डा0 गोपाल दास ‘नीरज’ एवं निशांत पाण्डेय ने अनीता सहगल को प्रतीक चिन्ह् एवं बुके देकर सम्मानित किया। अन्त में अनीता सहगल ने समस्त आगन्तुको का  आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2013
M T W T F S S
« May   Jul »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in