३० मई । प्रेस क्लब सुलतानपुर में पत्रकार सम्मेलन कमल नयन पाण्डेय के संयोजन मे सम्पन्न हुआ । सम्मेलन की अध्यक्षता डा० अवधेश शुक्ला ने किया । सम्मेलन की मुख्य अतिथि सपा नेत्री सुरभि शुक्ला रही ।
हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जनपद मे प्रेस क्लब भवन में पत्रकार एसोसिएशन एवं सुलतानपुर जर्नलिस्ट एसोसिएसन के संयोजन मे पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया । प्रेस क्लब में उपस्थित पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि समाज मे उत्पन्न हो रही सांस्कृतिक विकृतियां मानव के मानवीय रिश्तो को तार तार कर दे रही है । सहयोग की भावनाएं परस्पर विरोधी होती जा रही है । ग्रामीण अंचालो मे जहां गांव के लोग सार्वजनिक कार्यो के सहयोग करते थे वहां अब विचारधारा एकलवाद ने अपना स्थान ले लिया है ।
सुख के लिए कृतिम साधनो का उपयोग करके भौगोलिक वस्तुओं का अपमान हो रहा है ग्रामीण पत्रकार बडे बैनरो की शान है यदि इन्हे हटा दिया जाय तो खबर के नाम पर कुछ नही बचेगा । डा० सुरभि शुक्ला ने कहा कि पत्रकारो को चाहिए कि वे न्यायपालिका के बारे में भी लिखे कि काफी समय से लम्बित पडे मामलो का निस्तारण शीघ्र हो न्यायपालिका को चाहिए की अपनी सीमा मे रहकर कार्य करे क्योकि काफी कार्यवाहियां विलम्ब से हो रही है न्यायपालिका की कमियों को केवल पत्रकार ही उजागर कर सकते है ।
पत्रकार सम्मेलन मे सत्यनरायन रावत ने कहा कि पत्रकारिता व्यवसाय न होकर एक मिशन है हम पत्रकारो को मिशन के रुप में ही कार्य करना चाहिए और समाज के निचले वर्ग की समस्याओं को उजागर करना चाहिए । पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मृतक पत्रकार संजय श्रीवास्तव के पिता को सम्मान पत्र व साल भेंट कर सम्मानित किया गया । वरिष्ठ पत्रकार सत्यनरायन रावत, कमल नयन पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को साल भेंट कर सम्मानित किया ।
पत्रकार सम्मेलन में के.के.तिवारी, अम्बरीश मिश्र, जितेन्द्र्र श्रीवास्तव, मनोराम पाण्डेय, रामशंकर चैरसिया, निशाकान्त पाण्डेय, ओम प्रकाश मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, इम्तियाज रिजवी, नितेन विस्वास, राम नरायण चैरसिया, अलीम शेख, जय कुमार पाण्डेय, फरीद अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com