Categorized | लखनऊ.

कंाग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जोनल प्रभारी एवं समन्वयक लोकसभा-विधानसभा अध्यक्षों एवं विभागों-प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

Posted on 01 June 2013 by admin

31 मई।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जोनल प्रभारी एवं समन्वयक अपने-अपने जोन के अन्तर्गत आने वाले लोकसभा क्षेत्रों/जनपदों में संगठन को और अधिक चुस्त-दुरूस्त एवं प्रभावी बनाने हेतु दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान सम्बन्धित जिला/शहर के पदाधिकारियों, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी-प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के सदस्यों, वर्तमान/पूर्व सांसद-विधायकों, लोकसभा/विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशियों, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों तथा फ्रन्टल संगठनों के जिला/लोकसभा-विधानसभा अध्यक्षों एवं विभागों-प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि जोनल प्रभारियों/समन्वयक के दौरे के क्रम में जोन नं0 1 के प्रभारी श्री पंकज मलिक विधायक एवं समन्वयक श्री वीरेन्द्र सिंह गुड्डू दिनांक 28 मई को बागपत, 29 मई को मेरठ, 30मई को हापुड़ में दौरा कर चुके हैं। आगामी 02 जून को मुरादाबाद, 03 जून को जे0पी0 नगर, 04 जून को बुलन्दशहर, 05 जून को मुजफ्फरनगर, 06 जून को अलीगढ़, 07 जून को रामपुर, 08 जून को बिजनौर तथा 09 जून केा हाथरस में बैठक कर वहां के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

प्रवक्ता श्री मदान ने बताया कि इसी क्रम में जोन नं0 2 के प्रभारी पूर्व मंत्री श्री दीपक कुमार एवं समन्वयक श्री दिलनवाज खान, विधायक दिनांक 27 मई को गाजियाबाद का दौरा कर चुके हैं। आगामी 01 जून केा मथुरा, 02 जून को आगरा, 03जून को फिरोजाबाद, 04 जून को एटा, 05 जून को गौतमबुद्धनगर का दौरा करेंगे।

इसी प्रकार जोन नं0 3 के प्रभारी-पूर्व विधायक श्री विनोद चैधरी एवं समन्वयक- पूर्व मंत्री श्री बंशीधर राज दिनांक 03 जून को प्रतापगढ़ एवं कौशाम्बी, 06 जून को फतेहपुर, हमीरपुर एवं उरई, 07 जून को झांसी एवं महोबा, 08 जून को चित्रकूट एवं बांदा का दौरा करेंगे।

जोन नं0 4 के प्रभारी श्री दिग्विजय सिंह एवं समन्वयक श्री असलम राईनी दिनांक 25 मई को इलाहाबाद पहुंचकर 29 मई तक इलाहाबाद के उपचुनाव में शामिल हुए। कल दिनांक 01 जून को जौनपुर एवं गाजीपुर, 02 जून को वाराणसी, 03 जून को चन्दौली एवं सोनभद्र, 04 जून को मिर्जापुर एवं संतरविदास नगर का दौरा करेंगे।

इसी प्रकार जोन नं0 5 के प्रभारी श्री ललितेशपति त्रिपाठी विधायक एवं समन्वयक श्री चन्द्रशेखर सिंह (आजाद) दिनांक 01 जून को देवरिया एवं 05 जून केा महराजगंज, 06 जून को गोरखपुर, 07 जून को कुशीनगर, 08 जून को बलिया, 09 जून को आजमगढ़ का दौरा करेंगे।

जोन नं0 6 के प्रभारी-पूर्व विधायक श्री भगौती चैधरी एवं समन्वयक श्री वीरेन्द्र चैधरी दिनांक 01 जून को बाराबंकी एवं बहराइच, 02 जून को श्रावस्ती एवं बलरामपुर, 03 जून को गोण्डा एवं सिद्धार्थनगर, 04 जून को संतकबीरनगर एवं बस्ती, 05 जून को अम्बेडकरनगर एवं फैजाबाद का दौरा करेंगे।

इसी क्रम में जोन नं0 7 के प्रभारी- श्री संजय कपूर विधायक एवं समन्वयक श्रीमती फूलवती सैनी दिनांक 27 एवं 28 मई कोबरेली, बदायूं का दौरा कर आज दिनांक 31 मई को पीलीभीत का दौरा कर करेंगे। दिनांक 02 जून को शाहजहांपुर का दौरा करेंगे।

इसी प्रकार जोन नं0 8 के प्रभारी-डाॅ0 मुस्लिम, विधायक एवं समन्वयक श्री योगेश दीक्षित आज दिनांक 31 मई को उन्नाव का दौरा करेंगे। तदुपरान्त दिनांक 01 जून को लखनऊ, 05 जून को सायं इटावा पहुंचेंगे जहां सायं इटावा में कंाग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे एवं 06 जून को मध्यान्ह इटावा एवं अपरान्ह  औरैया का दौरा करेंगे। दिनांक 07 जून को मध्यान्ह मैनपुरी एवं अपरान्ह कन्नौज, 08 जून को मध्यान्ह कानपुर एवं अपरान्ह अकबरपुर का दौरा कर वहां के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विचार-विमर्श करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in