३० मई । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के तत्वाधान में गुरुवार को विकास खण्ड मुख्यालय कूरेभार सुलतानपुर में जनपद न्यायाधीश की संरक्षता एवं अपर जिला न्यायाधीश पी.के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे एक बृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारम्भ अध्यक्षता कर रहे अपर जिला न्यायाधीश पी.के.श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ किया गया ।
कार्यव्रहृम के विषय वस्तु का परिचय शेषमणि त्रिपाठी, कुमारी उषा श्रीवास्तव, प्रफुल्ला यादव, अच्छेराम यादव द्वारा उपस्थित जन समुदाय को विधि सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गयी । तहसीलदार सदर द्वारा राजस्व विधि की जानकारी दी गई ।
प्राधिकरण के सचिव अजय कुमार त्रिपाठी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो एवं उददेश्यो की जानकारी जनसमुदाय को देते हुए कहा कि जन समुदाय अपने अन्दर पल रहे इगो को समाप्त करने का प्रयास करे क्योकि इगो एक ऐसी समस्या है जो किसी कार्य की प्रगति को रोकता है बल्कि आप सभी एक ऐसा सदभाव रखे जिससे मुकदमो से बचा जा सके ।
उन्होने अपील की आप सभी अपने किसी भी विवाद को मिल बैठ कर हल करने का प्रयास करें उनके द्वारा यह भी कहा गया की जब पति पत्नी एक दूसरे को सुधारने के प्रयास में अपना समय बरबाद करते है तो उनका जीवन एक दूसरे को सुधारने में ही समाप्त हो जाता है एक ऐसा सामंजस्य पैदा करे की मिल कर कोई भी कार्य किया जा सके जिससे पारिवारिक विवाद कभी भी पैदा न हो । आपसी विवाद न होने से आप सभी हमेशा प्रगति के रास्ते पर अग्रसर रहेगें ।
इस कार्यव्रहृम के सफल आयोजन मे खण्ड विकास अधिकारी कूरेभार, थानाध्यक्ष कूरेभार, ग्राम प्रधान कूरेभार तथा विकास खण्ड मुख्यालय के समस्त कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा । बाल विकास परियोजना अधिकारी कूरेभार के अधीन कार्यरत समस्त आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की उपस्थिति काफी सराहनीय रही ।
कार्यव्रहृम में पुलिस उपाधीक्षक सदर, जिला सूचना अधिकारी, तहसीलदार सदर, खण्ड विकास अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता अच्छे राम यादव, पूर्व डी.जी.सी. शेषमणि त्रिपाठी प्रफुल्ला यादव, उषा श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख कूरेभार तथा अन्य सम्मानित जन समूह उपस्थित रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com