। एकात्म मानव दर्शन को विश्व पटल पर स्थापित करने वाले युगपुरूष पंण् दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष पर केंद्र सरकार भारतीय मुद्रा के माध्यम से ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने जा रही है। इस वर्ष मनाए जा रहे पंण् दीनदयाल उपाध्याय जी जन्मशताब्दी वर्ष पर भारत सरकार द्वारा सिक्के को जारी करेगा। इस आशय की जानकारी दीनदयाल धाम के निदेश पदम जी को वित्त मंत्रालय द्वारा भेज एक पत्र के जवाब में प्राप्त हुई है। यह जानकारी सौरभ ठाकुर मीडिया प्रभारी ने दी है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल जी के 100 वें जन्मदिवस वर्ष को ऐतिहासिक जन्मशताब्दी वर्ष घोषित कर उनके एकात्म मानव दर्शन को सम्पूर्ण भारतवर्ष की जनता के अन्र्तमन में पहुंचाने के लिए देश के अलग.अलग प्रदेशों में कार्यक्रम करने की घोषणा की थी और इस वर्ष भारत सरकार पंडित दीनदयाल जी के ऐतिहासिक जन्मशताब्दी वर्ष पर स्मरण हेतु 100 रूपए का सिक्का और आमजन में प्रचार हेतु पांच रूपए का सिक्का जारी करने जा रही हैं। भारत सरकार के इस निर्णय की सूचना पर दीनदयाल धाम निदेश पदम जी ने देशवासियों को बधाई दी है और केंद्र सरकार के प्रति साधुवाद प्रकट किया है। पदम जी ने बताया कि पिछले वर्ष भारत सरकार व प्रधानमंत्री कार्यालय को उन्होंने पत्र लिखकर पंण् दीनदयाल जी के राष्ट्र के प्रति योगदानों को स्मरण करते हुए एक सिक्का जारी करने का अनुरोध किया था। साथ ही उन्होंने रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया को भी इस आशय की जानकारी पत्र द्वारा दी थी। पद मजी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारतीय मुद्रा पर पंण् दीनदयाल जी के चित्र का अंकन वर्षो तक मानस को उनके एकात्म मानव दर्शन होगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com