समाजवादी पार्टी में पिता.पुत्र के बीच लड़ाई का कारण बने बाहुवली मुख्तार अन्सारी बहुजन समाज पार्टी में जाने के बाद अपनी जीत को पक्का मान रहे थे लेकिन मऊ में आखिकार मनोज राय का भासपा से समीकरण नहीं बन पाया तो अपने को चुनावी रणक्षेत्र से बाहर होते हुए अपना पर्चा कल वापस ले लेने तथा सपा के मजबूत प्रत्याशी होने के कारण जीत अब आसान नहीं रही है।। सूत्रों की माने तो श्री राय ने कई बार गोपनीय तरीको से भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश से टिकट के लिए मिल चुके हैं ।बीच में मध्यस्थता कर रहे भाजपा नेता मनोज सिन्हा का नहीं चल सका ओमप्रकाश पर जादू तो आखिरकार अपने आप को चुनाव क्षेत्र से अपने को बाहर करते हुए मनोज राय ने कल अपना पर्चा उठा लिया ।
हालांकि मनोज राय को लेकर मऊ के सियासत में तरह तरह की बातें सामने आ रही थी ।कुछ अफवाहें थी तो कुछ सच्चाईण्ण्ण्ण्कई दिनों से लगे आखिरकार भासपा से उन्हें हरी झंडी नहीं मिली । बसपा से टिकट कटने के बाद मनोज राय ने कई जगह हाथ. पाँव मारा तो भासपा से भी सम्पर्क किया ।कुछ आश्वासन भी मिला कई बड़े नेता भी लगे पर अंत समय तक बात नहीं बनी ण्ण्ण्फिर कल अपना पर्चा वापस ले लिया ।
अब स्थिति साफ़ हो गई हैं बसपाए से मुख़्तारएसपा से अल्ताफएभासपा से महेंद्र के बीच ही चुनावी समीकरण बने बिगड़ेगा ।मऊ सदर की ये तीनो पार्टी के बीच ही चुनावी जंग होगी ।स्थिति साफ़ होने से तमाम अटकलों व अफवाहों पर रोक लग गई और चुनावी फ़िजा तथा अपनी अपनी समीकरण बदलने में तीनो प्रत्याशी पूरी तरह से लग गयें हैं ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com