Posted on 01 December 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार प्रदेश का समावेशी एवं संतुलित विकास कर रही है। राज्य की विकास दर में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। सभी विभागों में विकास कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की गयी हैं। राज्य सरकार ने योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के उत्थान एवं कल्याण के लिए लागू किया है।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के तहत 500 अतिरिक्त नये वातानुकूलित एम्बुलेंस वाहनों के फ्लैग आॅफ के मौके पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार मेट्रो रेल के निर्माण के साथ ही साइकिल ट्रैक भी बनवा रही है। एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ ही किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए मण्डियां भी बनायी जा रही हैं। समाजवादी पेंशन योजना के माध्यम से 45 लाख गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता पहुंचायी गयी है। इस योजना के तहत दी जा रही 500 रुपए की धनराशि सम्पन्न व्यक्ति के लिए मामूली धनराशि हो सकती है, लेकिन गरीब व्यक्ति के लिए यह काफी बड़ी और महत्वपूर्ण सहायता है।
‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के एम्बुलेंस बेड़े के बढ़ने पर जनता को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा काफी प्रभावी और लोकप्रिय एम्बुलेंस सेवा है। इस सुविधा से लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। बेहतर अस्पतालों और दवाइयों के इंतजाम के लिए राज्य सरकार ने काफी काम किया है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हुई हैं। राज्य सरकार इन्हें और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम किया है। आंकड़ों में भी प्रदेश का बेहतर प्रदर्शन साफ दिखायी दे रहा है। श्री रतन टाटा जैसे सुप्रसिद्ध उद्योगपति ने भी प्रदेश सरकार के कार्यों की तारीफ की है। प्रदेश में संचालित एम्बुलेंस सेवा एक मिसाल है। एम्बुलेंस सेवा की भांति पुलिस को भी घटना स्थल पर 10 मिनट में पहुंचाने के लिए समाजवादी सरकार डायल-100 परियोजना पर काम कर रही है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नये मंत्रियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए अभी काफी काम करना है। नये अस्पताल और मेडिकल काॅलेज बनाने का राज्य सरकार काम कर रही है। जिला अस्पतालों को और अच्छा बनाने, सफाई की बेहतर व्यवस्था और दवाई के इंतजाम पर ध्यान देना है। जनता को सस्ती दवाएं मुहैया कराने के लिए जेनेरिक मेडिसिन उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में सरकार जल्द ही फैसला लेगी।
श्री यादव ने कहा कि नयी एम्बुलेंस के माध्यम से बड़ी संख्या में नौजवानों को रोजगार मिला है। अधिक से अधिक संख्या में नौजवानों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार कौशल विकास कार्यक्रम संचालित कर रही है। जल्द ही पुलिस में भी भर्ती होने जा रही है। इस भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी। 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के अंक और फिजिकल टेस्ट के आधार पर यह भर्ती की जाएगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा कि ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा से जनता को काफी सुविधा हुई है। इसके बेड़े में 500 नयी एम्बुलेंस शामिल होने से यह सेवा और बेहतर और प्रभावी हो जाएगी। समाज कल्याण मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, सामाजिक सुरक्षा आदि सभी क्षेत्रों में समाजवादी सरकार ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए विकास का एक बेहतर माॅडल प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शंखलाल मांझी, श्री एस0पी0 यादव, श्री सुधीर कुमार रावत ने भी सम्बोधित किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के लिए एम्बुलेन्स पायलट श्री अनीस, श्री अब्दुल अजीम, श्री मुकेश कुमार, श्री आनन्द कुमार, श्री सुधीर कुमार, श्री विपिन जायसवाल, श्री रोहिताश्व सिंह, श्री रामपूजन यादव तथा ई0एम0टी0 श्री देवेश, श्री सुभाष पटेल, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री संतोष कुमार भारती, सुश्री दीपा यादव, श्री सतेन्द्र सिंह, श्री प्रदीप कुमार, श्री विजय प्रकाश को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने पायलट श्री दिनेश गुप्ता को एम्बुलेंस की प्रतीकात्मक चाभी तथा ई0एम0टी0 श्री अवधेश कुमार को फस्र्ट एड किट प्रदान कर झण्डी दिखाकर एम्बुलेंस वाहनों को रवाना किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री पारसनाथ यादव सहित जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, एन0एच0एम0 के निदेशक श्री अमित कुमार घोष, जी0वी0के0 के पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 December 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर जनपद में जहरीली शराब पीने के उपरान्त कुछ लोगों की मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
श्री यादव ने जहरीली शराब के सेवन से बीमार हुए व्यक्तियों का निःशुल्क इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित व्यक्तियों का समुचित इलाज कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने घटना को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए गोरखपुर के जिला आबकारी अधिकारी तथा सम्बन्धित पुलिस चैकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध मदिरा तथा इससे सम्बन्धित अपराधों के विरुद्ध अभियान चलाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को अवैध आबकारी कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाकर इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 December 2015 by admin
प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग विभाग (खानें और खनिज) के तहत अलौह खनन तथा धातु कर्म उद्योग के अन्तर्गत मिट्टी खनन से प्राप्त होने वाला राजस्व की वसूली के सम्बन्ध में शासन स्तर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि जिन जनपदों में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेस-वे के अन्तर्गत बनने वाले राजमार्गोें, लोक निर्माण विभाग तथा ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा विभाग द्वारा निर्मित किए जाने वाले मार्ग में काफी मात्रा में मिट्टी का प्रयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त, सिंचाई विभाग द्वारा विभिन्न नहरों के किनारों के मार्गों के निर्माण में भी मिट्टी का प्रयोग किया जाता है। जिन जनपदों में विकास प्राधिकरण स्थित हैं, वहां विकास प्राधिकरणों द्वारा अथवा आवास विकास द्वारा और नगरपालिकाओं/नगर पंचायतों द्वारा विभिन्न भवनों के मानचित्र स्वीकृत किए जाते हैं, उनमें भी जहां बेसमेंट का प्राविधान होता है। इन स्थानों पर काफी मात्रा में खुदाई के परिणामस्वरूप मिट्टी निकलती है। जहां पर रायल्टी की देयता बनती है, परन्तु जनपद के खनन प्रशासन को अनुमोदित मानचित्रों की सूचना नहीं प्राप्त होने के कारण भारी मात्रा में राजस्व तात्कालिक रूप से जमा नहीं हो पाता है, जिससे राजस्व की वसूली भी प्रभावित होती है।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के कतिपय जनपदों में उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम अथवा उनकी विभिन्न इकाइयों द्वारा भी मानचित्र स्वीकृत किये जाते हैं, जिनके अन्तर्गत निर्माण कार्यों में काफी मात्रा में मिट्टी का प्रयोग होता है, जिसकी रायल्टी भी खनन विभाग को नहीं प्राप्त हो पाती है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि समस्त मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि जनपद के अन्तर्गत इन बिन्दुओं का समुचित अनुश्रवण करते हुए वांछित कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे अलौह खनन एवं धातुकर्म से प्राप्त होने वाले नियत राजस्व की प्राप्ति हो सके और यदि किसी विभाग के स्तर पर शिथिलता पायी जाए, तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को इस विषय में प्राथमिकता पर रायल्टी को जमा करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित किया जाए तथा बरती गयी शिथिलता के सम्बन्ध में विधिमान्य कार्यवाही भी की जाए।
प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में की गयी कार्यवाही की सूचना भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उ0प्र0 शासन और निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म को भी उपलब्ध करायी जाए, जिससे अलौह खनन एवं धातुकर्म से प्राप्त होने वाले राजस्व की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 December 2015 by admin
आगामी 30 नवम्बर को सुदर्शन जयन्ती समारोह कैपिटल सिनेमा हाल हजरतगंज में मनायी जाएगी इसी को लेकर आज प्रेसवार्ता डा0 भीमराव अम्बेडकर महासभागार हजरतगंज मंे की गयी। समिति के अध्यक्ष श्री लालजी सुदर्शन ने सुदर्शन जयन्ती समारोह के बारे में विस्तार पूर्वक पत्रकारों को जयन्ती के बारे में जानकारी दी, जिसमंे प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष श्री लालजी सुदर्शन, महामंत्री सुदर्शन मनोज भारती, सलाहकार डी0के0 सुदर्शन, प्रदेश उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी रामबाबू सुदर्शन, रंजीत सुदर्शन, जिलाध्यक्ष विशाल सुदर्शन मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सुदर्शन-अम्बेडकर जयन्ती समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित ‘‘सुदर्शन जयन्ती समारोह’’ के माध्यम से समारोह मंे भाग लेने वाले सुदर्शन समाज को आदि गुरू सुदर्शन जी के तथा बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर जी के आदर्शो एवं सन्देशों को प्रचारित-प्रसारित करने एवं समाज में असामाजिक नेता तत्व जो अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति हेतु शासन-प्रशासन एवं समाज में, धानुक, धानक, घरकार, हेला, डोम, डुमार, बसोर, बसफोर, तुरैहा, कठेरिया और महार समाज को बाल्मीकि समाज एवं स्वच्छकार समाज की उप जातियां बताते हैं ऐसे असामाजिक नेता तत्वों से होशियार एवं दूरी बनाए रखने को आगाह किया जाएगा।
मा0 अध्यक्ष श्री लालजी सुदर्शन जी ने कहा कि वर्ष 1950 में हिमांचल प्रदेश, वर्ष 1951 में दिल्ली प्रदेश, वर्ष 1956 मंे जम्मू काश्मीर में, चूड़ा, चूहरे, चूहड़ा, मेहतर, स्वीपर, भंगी, लालबेगी, जल्लाद, हलालखोर, शेखड़ा, जमादार जातियों को बाल्मीकि नाम लिखने का आदेश पारित किया गया था। इसके पश्चात वर्ष 1993 मंे देश की संसद ने उपरोक्त जातियों को पूरे देश में बाल्मीकि नाम लिखने का अधिकार देने का प्रयास किया गया जो असफल रहा। तब से इन जातियों के लोग बाल्मीकि नाम जाति के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। श्री अध्यक्ष जी ने कहा कि हिन्दू धर्म मंे प्रत्येक जातियों की एक से अधिक उप जातियां होती हैं तब ही वह उन जातियों को मिलाकर समाज का रूप लेता है, परन्तु कुछ असामाजिक नेता तत्वों से जब बाल्मीकि समाज की उप जातियों के बारे में पूछा जाता है तो वे सुदर्शन समाज को बदनाम व कमजोर करने की नियत से सुदर्शन समाज की उप जातियों को, बाल्मीकि समाज की उप जातियां बताते हैं और शासन-प्रशासन तथा समाज में भ्रम फैलाते हैं।
मा0 अध्यक्ष श्री लालजी सुदर्शन जी ने आगे कहा कि देश में जैसे अन्य अनुसूचित जातियां तथा समाज हमारे अपने भाई व सहयोगी है और अपने-अपने समाज के नाम से पहचान बनाए हुए हैं, जैसे पासी समाज, चमार समाज, धोबी समाज, सोनकर समाज व कोरी समाज वैसे ही सुदर्शन समाज व बाल्मीकि समाज की अपनी-अपनी अलग-अलग पहचान है। हमारी अपनी पहचान जो सुदर्शन समाज के नाम से है इसकी रक्षा-सुरक्षा एवं हक अधिकारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जनजागरण कर समाज को तथा शासन-प्रशासन को इस भ्रम से अवगत कराकर दूर किया जाएगा तथा भ्रम फैलाने वाले समाज के असामाजिक नेता तत्वों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा, जरूरत पड़ी तो इस सम्बन्ध में कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 December 2015 by admin
गोमती तट स्थित झूलेलाल पार्क में २५ नवम्बर २०१५ को प्रातः हर्षोल्लास के साथ लखनऊ के ओडिआ समुदाय द्वारा कार्तिक पूर्णिमा तथा बोइत बन्दाण(पूजन) उत्सव मनाया गया।
लखनऊ शहर के कोने कोने से ओडिआ समुदाय के सदस्य प्रातः गोमती तट पर एकत्र हुए थे । सैकडों महिलायें अपनी पारम्परिक वेशभूषा में आयी थीं। उन्होनें केले की छाल से बनी हुई छोटी छोटी नावों को गोमती नदी में प्रवाहित किया।
’बोइत बन्दाण’ ओडिआ समुदाय का एक मुख्य पर्व है, जो कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन प्रातः अनुष्ठित किया जाता है। यह उत्सव ओडिशा कि गौरवमय सामुद्रिक यात्रा की स्मृति में मनाया जाता है। प्राचीन काल में ओडिशा के साधव गण(सामुद्रिक व्यापारी गण) व्यापार के लिए सुदूर जावा,सुमात्रा,बोर्निओ,बाली तथा सिलोन आदि द्वीपों को बडी बडी नाव(बोइत) में सवार होकर जाते थें। साधव कुलवधूओं के द्वारा साधव गण पूजित होकर विदाई लेते थें। वह समय अब इतिहास बन चुका है परन्तु उसकी स्मृति आज भी शेष है। आज के समय में कार्तिक पूर्णिमा के दिन ओडिशा के लोग केले की छाल से छोटी छोटी नाव बना कर उन दिनों को याद करते हुए पानी में बहाते हैं। यह ’बोइत बन्दाण’ के नाम से जाना जाता है।
इस अवसर पर लखनऊ ओडिआ समाज द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिस में ओडिशा की प्रख्यात पार्श्वगायिका श्रीमती सुस्मिता दास अनेक नये एवं पुराने ओडिआ गीतों को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध किया।
लखनऊ ओडिआ समाज के अध्यक्ष श्री गोपबन्धु पट्टनायक जी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा का यह उत्सव ओडिआ समाज द्वारा वर्ष २०११ में मनाना प्रारम्भ किया गया था और तभी से प्रतिवर्ष एक पारम्परिक एवं सांस्कृतिक उत्सव के रूप में निरन्तरता से आयोजित किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 December 2015 by admin
सुश्री केन्द्र की मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते आज देश का मध्यम एवं निर्बल वर्ग का व्यक्ति मंहगाई की भीषण मार से त्रस्त है। एक तरफ जहां खाद्य तेल, दाल, सब्जी आदि रोज मर्रा की जरूरत की वस्तुओं के दामों में डेढ़ से दो गुने तक बेतहाशा वृद्धि हुई है वहीं जनहित के सभी मोर्चे पर मोदी सरकार विफल साबित हुई है यही कारण है कि कभी बीफ तो कभी सहिष्णुता-असहिष्णुता का राग छेड़कर पूरे देश में आरएसएस और भाजपा के नेता आम जनता का ध्यान मंहगाई से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज जारी बयान में कहा कि चाहे सांसद साक्षी महराज हों, चाहे योगी आदित्यनाथ हों, साध्वी प्राची हों या उमा भारती हों, इन सभी नेताओं ने अनर्गल बयानबाजी करके पूरे देश और प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का कार्य कर रहे हैं किन्तु सहिष्णुता के सबसे बड़े आलम्बरदार बनने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसे एक भी नेताओं पर कोई कार्यवाही नहीं की।
प्रवक्ता ने कहा कि आज देश और प्रदेश में गरीब की थाली से रोटी छीनने का काम मोदी सरकार कर रही है। जहां प्रदेश का किसान सूखे की मार से त्रस्त है वहीं भाजपा नेताओं द्वारा रोजाना दिये जा रहे समाजविरोधी बयानों से आम जनता में आका्रेश व्याप्त है। लोकसभा चुनाव के दौरान आम जनता से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सौ दिन में मंहगाई कम करने के वायदे का क्या हुआ? प्रदेश की जनता सब देख रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इन्हें सबक अवश्य सिखायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 December 2015 by admin
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष-चेयरमैन कम्युनिकेशन विभाग सत्यदेव त्रिपाठी पूर्व मंत्री ने आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि आगामी 09दिसम्बर,2015 -कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन से 31दिसम्बर, 2015 तक प्रदेश में जनसमस्याओं को उजागर करने के लिए पदयात्राओं का कार्यक्रम प्रदेश के प्रमुख शहरों में आयोजित किया जायेगा।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि इन पदयात्राओं में बढ़ती महंगाई, साम्प्रदायिक तनाव, ध्वस्त कानून व्यवस्था, सूखाग्रस्त किसानों को अब तक राहत का कुछ न मिलना और प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न भर्ती घोटालों में प्रदेश के नौजवानों को धोखा देना आदि प्रमुख मुद्दे शामिल हैं।
श्री त्रिपाठी ने कहाकि इन पदयात्राओं में अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री, सांसद, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के प्रदेश सहप्रभारी सचिवगण एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण अपनी सुविधानुसार स्थानों पर शामिल होंगे।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि पदयात्रा का तिथिवार विवरण निम्न प्रकार है-
09दिसम्बर, 2015 को मेरठ, 10 दिसम्बर को मुजफ्फरनगर, 14 दिसम्बर को बरेली, 15 दिसम्बर को मुरादाबाद, 16 दिसम्बर को अलीगढ़, 17 दिसम्बर को आगरा, 21 दिसम्बर को वाराणसी, 22 दिसम्बर को इलाहाबाद, 23 दिसम्बर को कानपुर, 24 दिसम्बर को झांसी, 29 दिसम्बर को गोरखपुर एवं 31 दिसम्बर को लखनऊ में पदयात्रा का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com