Categorized | Latest news, लखनऊ.

‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा से लाखों लोगों को लाभ मिला: मुख्यमंत्री

Posted on 01 December 2015 by admin

press-5x10-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार प्रदेश का समावेशी एवं संतुलित विकास कर रही है। राज्य की विकास दर में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। सभी विभागों में विकास कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की गयी हैं। राज्य सरकार ने योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के उत्थान एवं कल्याण के लिए लागू किया है।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के तहत 500 अतिरिक्त नये वातानुकूलित एम्बुलेंस वाहनों के फ्लैग आॅफ के मौके पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार मेट्रो रेल के निर्माण के साथ ही साइकिल ट्रैक भी बनवा रही है। एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ ही किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए मण्डियां भी बनायी जा रही हैं। समाजवादी पेंशन योजना के माध्यम से 45 लाख गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता पहुंचायी गयी है। इस योजना के तहत दी जा रही 500 रुपए की धनराशि सम्पन्न व्यक्ति के लिए मामूली धनराशि हो सकती है, लेकिन गरीब व्यक्ति के लिए यह काफी बड़ी और महत्वपूर्ण सहायता है।
‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के एम्बुलेंस बेड़े के बढ़ने पर जनता को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा काफी प्रभावी और लोकप्रिय एम्बुलेंस सेवा है। इस सुविधा से लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। बेहतर अस्पतालों और दवाइयों के इंतजाम के लिए राज्य सरकार ने काफी काम किया है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हुई हैं। राज्य सरकार इन्हें और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम किया है। आंकड़ों में भी प्रदेश का बेहतर प्रदर्शन साफ दिखायी दे रहा है। श्री रतन टाटा जैसे सुप्रसिद्ध उद्योगपति ने भी प्रदेश सरकार के कार्यों की तारीफ की है। प्रदेश में संचालित एम्बुलेंस सेवा एक मिसाल है। एम्बुलेंस सेवा की भांति पुलिस को भी घटना स्थल पर 10 मिनट में पहुंचाने के लिए समाजवादी सरकार डायल-100 परियोजना पर काम कर रही है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नये मंत्रियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए अभी काफी काम करना है। नये अस्पताल और मेडिकल काॅलेज बनाने का राज्य सरकार काम कर रही है। जिला अस्पतालों को और अच्छा बनाने, सफाई की बेहतर व्यवस्था और दवाई के इंतजाम पर ध्यान देना है। जनता को सस्ती दवाएं मुहैया कराने के लिए जेनेरिक मेडिसिन उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में सरकार जल्द ही फैसला लेगी।
श्री यादव ने कहा कि नयी एम्बुलेंस के माध्यम से बड़ी संख्या में नौजवानों को रोजगार मिला है। अधिक से अधिक संख्या में नौजवानों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार कौशल विकास कार्यक्रम संचालित कर रही है। जल्द ही पुलिस में भी भर्ती होने जा रही है। इस भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी। 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के अंक और फिजिकल टेस्ट के आधार पर यह भर्ती की जाएगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा कि ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा से जनता को काफी सुविधा हुई है। इसके बेड़े में 500 नयी एम्बुलेंस शामिल होने से यह सेवा और बेहतर और प्रभावी हो जाएगी। समाज कल्याण मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, सामाजिक सुरक्षा आदि सभी क्षेत्रों में समाजवादी सरकार ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए विकास का एक बेहतर माॅडल प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शंखलाल मांझी, श्री एस0पी0 यादव, श्री सुधीर कुमार रावत ने भी सम्बोधित किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के लिए एम्बुलेन्स पायलट श्री अनीस, श्री अब्दुल अजीम, श्री मुकेश कुमार, श्री आनन्द कुमार, श्री सुधीर कुमार, श्री विपिन जायसवाल, श्री रोहिताश्व सिंह, श्री रामपूजन यादव तथा ई0एम0टी0 श्री देवेश, श्री सुभाष पटेल, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री संतोष कुमार भारती, सुश्री दीपा यादव, श्री सतेन्द्र सिंह, श्री प्रदीप कुमार, श्री विजय प्रकाश को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने पायलट श्री दिनेश गुप्ता को एम्बुलेंस की प्रतीकात्मक चाभी तथा ई0एम0टी0 श्री अवधेश कुमार को फस्र्ट एड किट प्रदान कर झण्डी दिखाकर एम्बुलेंस वाहनों को रवाना किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री पारसनाथ यादव सहित जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, एन0एच0एम0 के निदेशक श्री अमित कुमार घोष, जी0वी0के0 के पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

press-3

press-1-5x10-21

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in