सुश्री केन्द्र की मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते आज देश का मध्यम एवं निर्बल वर्ग का व्यक्ति मंहगाई की भीषण मार से त्रस्त है। एक तरफ जहां खाद्य तेल, दाल, सब्जी आदि रोज मर्रा की जरूरत की वस्तुओं के दामों में डेढ़ से दो गुने तक बेतहाशा वृद्धि हुई है वहीं जनहित के सभी मोर्चे पर मोदी सरकार विफल साबित हुई है यही कारण है कि कभी बीफ तो कभी सहिष्णुता-असहिष्णुता का राग छेड़कर पूरे देश में आरएसएस और भाजपा के नेता आम जनता का ध्यान मंहगाई से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज जारी बयान में कहा कि चाहे सांसद साक्षी महराज हों, चाहे योगी आदित्यनाथ हों, साध्वी प्राची हों या उमा भारती हों, इन सभी नेताओं ने अनर्गल बयानबाजी करके पूरे देश और प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का कार्य कर रहे हैं किन्तु सहिष्णुता के सबसे बड़े आलम्बरदार बनने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसे एक भी नेताओं पर कोई कार्यवाही नहीं की।
प्रवक्ता ने कहा कि आज देश और प्रदेश में गरीब की थाली से रोटी छीनने का काम मोदी सरकार कर रही है। जहां प्रदेश का किसान सूखे की मार से त्रस्त है वहीं भाजपा नेताओं द्वारा रोजाना दिये जा रहे समाजविरोधी बयानों से आम जनता में आका्रेश व्याप्त है। लोकसभा चुनाव के दौरान आम जनता से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सौ दिन में मंहगाई कम करने के वायदे का क्या हुआ? प्रदेश की जनता सब देख रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इन्हें सबक अवश्य सिखायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com