Archive | October 10th, 2014

प्रदेश में 45 कुक्कुट कामर्शियल लेयर्स फार्म स्थापित

Posted on 10 October 2014 by admin

उ0प्र0 सरकार ने कुक्कुट विकास योजना को बढ़ावा दिया है। शासन द्वारा प्रदत्त की जा रही सुविधाओं तथा इस योजना के प्रचार-प्रसार के कारण अब तक 164 आवेदकों ने कुक्कुट कामर्शियल लेयर्स फार्मों की स्थापना हेतु आवेदन किया है। समस्त इकाइयों के प्रस्ताव कुक्कुट विकास विभाग द्वारा स्वीकृत किये जा चुके हैं। प्रदेश में 45 कुक्कुट कामर्शियल लेयर्स फार्म स्थापित किये जा चुके हैं।
यह जानकारी कुक्कुट विकास प्रकोष्ठ, पशुपालन निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के संयुक्त निदेशक एवं प्रभारी डा0 ए0यू0 किदवई ने दी। उन्हांेने बताया कि कुक्कुट विकास प्रकोष्ठ द्वारा 56 कुक्कुट कामर्शियल लेयर्स फार्मों की स्थापना हेतु बैंकों से ऋण स्वीकृत किया जा चुका है।
डा0 किदवई ने बताया कि 102 कामर्शियल लेयर्स फार्म की स्थापना हेतु निर्माण कार्य चल रहा है। इनमें से 45 कुक्कुट कामर्शियल लेयर्स फार्म में कुक्कुट पालन कार्य चल रहा है। इन कामर्शियल लेयर्स फार्मों से माह सितम्बर तक 7 करोड़ अण्डों का उत्पादन किया जा चुका है। डा0 किदवई ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 12.30 लाख चूजे पाले गये हैं मुर्गियों को खाने के लिए दाने हेतु 40 फीड मिलों की स्थापना की जा चुकी है। इन मिलों से अब तक 49350 मी0टन कुक्कुट आहार का उत्पादन किया जा चुका है। चार हजार लोगों को कुक्कुट पालन तथा अण्डा उत्पादन एवं बिक्री तथा कुक्कुट आहार आधारित रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

टीकाकरण हेतु प्रत्येक ग्राम में टीमें जायेगी

Posted on 10 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 4.55 करोड़ से अधिक पशुओं को मुॅहपका/खुरपका रोगों से बचाव हेतु 10 अक्टूबर से वृहदस्तर पर पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू करने के निर्देश दिये हैं। 10 अक्टूबर को पशुपालन विभाग पशु चिकित्सा परिषद, पशुधन विकास परिषद के अफ़सरों तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु चिकित्सकों की उपस्थिति में लखनऊ अमौसी  कान्हा उपवन स्थित पशुशाला में मौजूद पशुओं का टीकाकरण करके अभियान की शुरूआत की जायेगी। चक गंजरिया फार्म सहित समस्त राजकीय पशुधन प्रक्षेत्रों में मौजूद पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा।
यह जानकारी प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त मा0 सांसदों/विधायकों/जिला पंचायत अध्यक्षों/क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों तथा ग्राम प्रधानों को पत्र भेज करके टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील भी की गयी है।
पशुधन विकास मंत्री श्री सिंह ने बताया प्रमुख सचिव पशुधन विकास स्तर से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों तथा निदेशक पशुपालन एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को प्रत्येक गांव-गांव जाकर पशुओं को मुॅहपका/खुरपका रोगों से बचाव हेतु गठित की गयी टीकाकरण टीमों को भेज करके टीके लगाने के निर्देश दिये गये हैं। शिथिलता बरतने की शिकायतें मिलने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
पशुधन मंत्री ने समस्त मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों को जनपद के मा0 सांसद/विधायकगण/जिला पंचायत अध्यक्ष/क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों तथा ग्राम प्रधानों को सादर आमंत्रित करके उनकी उपस्थिति एवं देख-रेख में पशुओं के टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी/मण्डलायुक्त तथा मण्डल स्तरीय पशुपालन विभाग के अपर निदेशकों को भी अभियान की शुरूआत के समय आमंत्रित करने को कहा गया है। टीकाकरण अभियान में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/पशुचिकित्साधिकारी/पशुचिकित्सक, पशुधन प्रसार अधिकारियों/पशुधन विकास कर्मी, पी0सी0डी0एफ0 एवं बायफ के कर्मचारी तथा पैरावेट्स/पशुमित्रों का सहयोग लिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2014
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in