उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 4.55 करोड़ से अधिक पशुओं को मुॅहपका/खुरपका रोगों से बचाव हेतु 10 अक्टूबर से वृहदस्तर पर पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू करने के निर्देश दिये हैं। 10 अक्टूबर को पशुपालन विभाग पशु चिकित्सा परिषद, पशुधन विकास परिषद के अफ़सरों तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु चिकित्सकों की उपस्थिति में लखनऊ अमौसी कान्हा उपवन स्थित पशुशाला में मौजूद पशुओं का टीकाकरण करके अभियान की शुरूआत की जायेगी। चक गंजरिया फार्म सहित समस्त राजकीय पशुधन प्रक्षेत्रों में मौजूद पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा।
यह जानकारी प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त मा0 सांसदों/विधायकों/जिला पंचायत अध्यक्षों/क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों तथा ग्राम प्रधानों को पत्र भेज करके टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील भी की गयी है।
पशुधन विकास मंत्री श्री सिंह ने बताया प्रमुख सचिव पशुधन विकास स्तर से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों तथा निदेशक पशुपालन एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को प्रत्येक गांव-गांव जाकर पशुओं को मुॅहपका/खुरपका रोगों से बचाव हेतु गठित की गयी टीकाकरण टीमों को भेज करके टीके लगाने के निर्देश दिये गये हैं। शिथिलता बरतने की शिकायतें मिलने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
पशुधन मंत्री ने समस्त मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों को जनपद के मा0 सांसद/विधायकगण/जिला पंचायत अध्यक्ष/क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों तथा ग्राम प्रधानों को सादर आमंत्रित करके उनकी उपस्थिति एवं देख-रेख में पशुओं के टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी/मण्डलायुक्त तथा मण्डल स्तरीय पशुपालन विभाग के अपर निदेशकों को भी अभियान की शुरूआत के समय आमंत्रित करने को कहा गया है। टीकाकरण अभियान में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/पशुचिकित्साधिकारी/पशुचिकित्सक, पशुधन प्रसार अधिकारियों/पशुधन विकास कर्मी, पी0सी0डी0एफ0 एवं बायफ के कर्मचारी तथा पैरावेट्स/पशुमित्रों का सहयोग लिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com