Archive | May 20th, 2014

कौमी कल्याण मंच उ0प्र0 के पदाधिकारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक पुखराज पैलेस राजाजीपुरम में आयोजित की गई

Posted on 20 May 2014 by admin

कौमी कल्याण मंच उ0प्र0 के पदाधिकारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक पुखराज पैलेस राजाजीपुरम में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने की। बैठक में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनावों पर परिचर्चा के पश्चात शहर मे पानी के अभाव एवं नगर में चारों ओर फैली गन्दगी पर चिन्ता व्यक्त की गई। पुराने लखनऊ के वजीरबाग, असियामऊ, मौजमनगर, सआदतगंज, लकड़मण्डी, बीबीगंज, पुराना हैरदगंज, धनिया महरी पुल के पास अशोकनगर, अमन बिहार आदि ऐसे मोहल्ले है जहाँ प्रति वर्ष गर्मी के मौसम में पानी की त्राहि-त्राहि और गन्दगी का साम्राज्य हो जाता है।
श्री त्रिवेदी ने इन क्षेत्रों मे सफाई के अभाव में संक्रामक बीमारियाँ फैलने का खतरा बताते हुए नगर निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ध्यान आकृष्ट किया। इस सन्दर्भ में केवल एक सप्ताह का समय दिया गया हैै तय समय सीमा मे कार्यवाही न होेने पर कौमी कल्याण मंच धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा।
मंच के अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि एक सप्ताह में उपरोक्त क्षेत्रों मे पानी का अभाव दूर करते हुए सफाई इत्यादि समस्याओं पर     ध्यान न दिया गया तो दिनांक 4 जून को जल संस्थान जोन-6 राजाजीपुरम मे घड़ा फोड़ आन्दोलन किया जायेगा, जिसकी संयोजक प्रदेश सचिव जूही मिर्जा एवं आयशा किदवई होगी। आन्दोलन का नेतृत्व महासचिव अनीस कुरैशी करेंगे। इसके साथ ही दिनांक 11 जून को नगर निगम मुख्यालय पर धरने का आयोजन किया जायेगा। जिसका नेतृत्व सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी करेंगे, तथा हरपाल सिंह मोगंा संयोजक होगें। सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि मंच के संरक्षक श्री टी0एन0 गुप्ता एवं सलाहकार श्री एम0यू0एच0 सिद्दीकी होगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बच्च®ं के लिए ग्रीश्मकालीन ट्रैकिंग कैंप वायु सेना स्टेषन भवाली

Posted on 20 May 2014 by admin

प्रत्येक वर्श मध्य वायु सेना कमान की वायु सेना पत्नि कल्याण संस्था ;क्षेत्रीय द्ध द्वारा वायुय¨द्धाअ®ं के बच्च®ं के लिए ग्रीश्मकालीन ट्रैकिंग कैंप का आय®जन किया जाता है ।  ट्रैकिंग कैंप का आय®जन प्रत्येक वर्श वायु सेना स्टेषन भवाली, नैनीताल में किया जाता है । इस वर्श 18 मई से 25 मई 14 तक 12 से 17 वर्श के लड़के अ©र लड़कियाँ के लिए विभिन्न साहसिक गतिविधियाँ आय®जित करने के लिए कैंप लगाया जा रहा है । इस वर्श 54 लड़के अ©र लड़किय®ं का दल , ज® कि मध्य वायु सेना कमान के विभिन्न वायु सेना स्टेषन®ं से कैंप के लिए आ रहे हैं ।

सभी प्रतिभागी सर्वप्रथम वायु सेना स्टेषन बरेली में 18 मई 14 क® रिपर्®ट करेगें वहाँ उन्हे आधुनिक लड़ाकू विमान अ©र हेलिकाॅप्टर के बारे में बताया जाएगा ।

19 मई 14 क® सभी प्रतिभागी वायु सेना स्टेषन बरेली से रवाना ह®गें अ©र बनबसरा पनबिजली बाँध क® देखते हुए वायु सेना स्टेषन भवाली, नैनीताल में 05 दिन®ं के कैंप के लिए पहुँचेंगें । ट्रैकिंग कैंप का उदघाटन वायु सेना पत्नि कल्याण संस्था ;स्थानीय द्ध की अध्यक्षा श्रीमति उमा रामानाथन द्वारा किया जाएगा । प्रथम दि नही सारे प्रतिभागी घ®ड़ाखाल स्थित श्री ग®लू देव मंदिर तक ट्रैकिंग करेंगें ।
अगले 05 दिन®ं में सभी बच्चे मन®रंजक एवं षैक्षणिक क्रियाकलाप मे भाग लेंगें जैसै चिडि़याघर ज® कि 2100 मीटर की उँचाई पर स्थित है , केव गार्डन , आर्यभट्ट अनुसंधान संस्थान , बटरफ्लाई संग्रहलाय जहाँ 2000 से ज्यादा तितलिय®ं का संग्रह है । प्रतिभागिय®ं क® नैनीताल क्षेत्र स्थित घने जंगल® जैसै महेष खान वन क्षेत्र , पदमपुरी अ©र लरियाकंटा से नैनीताल  का वन क्षेत्र इत्यादि । बच्च®ं क® विभिन्न साहसिक गतिविधिय®ं क® प्रर्दषित कर समझाया जायगा जैसै राॅक क्लाम्बिगं, रेपलिंग, नदी पार करना, फ्लाइिंग फाॅक्स ।
कैंप का समापन 24 मई 14 क® वायु सेना स्टेषन भवाली, नैनीताल में किया जाएगा जहंा मध्य वायु सेना कमान के एयर अफसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्षल जे च©हान पीवीएसएम,  एवीएसएम, वीएसएम, ,  एडीसी मुख्य अतिथि ह®गें । कार्यक्रम के द©रान वायु सेना पत्नि कल्याण संस्था, क्षेत्रीय की अध्यक्षा श्रीमति हरमिंदर च©हान विभिन्न प्रतिय®गिता के विजेताअ®ं क® पुरस्कृत करेंगी । इसके अलावा नैनीताल में रह रहे तीन® सेनाअ® के सेवानिवृत अफसर अ©र गणमान्य सिविलियन भी समापन समार®ह मे भाग लेंगें । समाप्ति के पहले बच्च®ं अ©र मेहमान® के लिए कैंप फायर का आय®जन किया जाएगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मंडलीय उद्योग बन्धु की बैठक 21 मई को कमिश्नरी में

Posted on 20 May 2014 by admin

संयुक्त निदेशक, आगरा मण्डल विनय कुमार ने अवगत कराया है कि मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक 21 मई को अपरान्ह 3ः30 बजे मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में कमिश्नरी लघु सभागार में आहूत की गई है।
उन्होंने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत माह मार्च, 2014 तक की तथा एकल मेज व्यवस्था के अंतर्गत माह अप्रैल तक की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। साथ ही मेगा लेदर क्लस्टर, रूग्ण इकाइयों के प्रकरण, उद्यमियों/उद्यमी संघों से प्राप्त समस्याओं पर चर्चा व विचार विमर्श कर निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने बैठक से संबंधित समस्त अधिकारियों व उद्यमियों से अभिलेखों सहित बैठक में समय से प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे, ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स की स्थापना हेतु इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग नीति निर्गत कराने हेतु सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जाए।

Posted on 20 May 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे, ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स की स्थापना हेतु इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग नीति निर्गत कराने हेतु सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जाए। प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे, ग्रेटर नोएडा में लगभग 35 हजार करोड़ रूपये की लागत से सेमीकण्डक्टर फैब यूनिट की स्थापना की जायेगी। उन्होंने कहा कि सेमीकण्डक्टर फैब यूनिट एवं इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स की स्थापना के फलस्वरूप प्रदेश में वृहद स्तर पर निवेश होंगे एवं रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा प्रदेश का चहुॅमुखी विकास होगा।
मुख्य सचिव के समक्ष सचिवालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष के सभागार में सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्राॅनिक विभाग द्वारा प्रदेश की प्रस्तावित इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग नीति का प्रस्तुतीकरण किया गया। अवगत कराया गया कि यमुना एक्सप्रेस-वे ग्रेटर नोएडा में एक सेमीकण्डक्टर फैब यूनिट की स्थापना हेतु भारत सरकार द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है। यह सेमीकण्डक्टर फैब यूनिट जे0पी0 एसोसिएट, आई0बी0एम0 तथा टावर सेमीकण्डक्टर लिमिटेड, इजरायल द्वारा स्थापित की जायेगी।
इस यूनिट की स्थापना के पश्चात् अपस्ट्रीम एवं डाउनस्ट्रीम कम्पोनेन्ट्स की आवश्यकता की प्रतिपूर्ति हेतु लघु, मध्यम एवं वृहद स्तर के उद्योगों की आवश्यकता होगी। इन उद्योगों को इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रस्तावित इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग नीति में प्रदेश में उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए तथा निवेश को आकर्षित करने हेतु वित्तीय प्रोत्साहनों का प्रस्ताव किया गया है।
बैठक में प्रमुख सचिव आई0टी0 श्री जीवेश नन्दन, प्रमुख सचिव कर निबन्धन श्री वीरेश कुमार, वित्त, सिचाई तथा ऊर्जा विभाग के अधिकारीगण एवं गे्रटर नोएडा के अधिकारीगण तथा के0पी0एम0जी0 कन्सलटेन्ट के सलाहकार उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुश्री जूथिका पाटणकर ने कार्यभार ग्रहण किया प्रमुख सचिव, श्री राजीव कपूर को विदाई

Posted on 20 May 2014 by admin

सुश्री जूथिका पाटणकर ने आज प्रमुख सचिव, श्री राज्यपाल के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय है कि प्रमुख सचिव, श्री राजीव कपूर की नई तैनाती निदेशक, लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी आॅफ एडमिनिस्ट्रेशन, मंसूरी के पद पर हुई है।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने आज राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में प्रमुख सचिव, श्री राजीव कपूर को विदाई दी। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाफ में शीघ्र वृद्धि होगी -मुमताज अली

Posted on 20 May 2014 by admin

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुमताज अली ने अवगत कराया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय कार्यालय में दो तृतीय श्रेणी कर्मचारी जो स्नातक एवं कम्प्यूटर का ज्ञान रखते हो एवं े आशुलिपिक का कार्य जानते हो साथ ही हिन्दी व अंग्रेजी टाइप का ज्ञान हो के दो पदों पर 31 मार्च 2015 तक मासिक 9000 पर एवं चतुर्थ श्रेणी चपरासी एवं  चैकीदार, जो जूनियर हाईस्कूल पास तथा एक सफाई कर्मचारी छठवी पास कक्षा उत्तीर्ण हो को दिनांक 31 मार्च 2015 तक मासिक 7000 रूपये मासिक पर आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति 5 जून 2014 के सायं 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2014
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in