बच्च®ं के लिए ग्रीश्मकालीन ट्रैकिंग कैंप वायु सेना स्टेषन भवाली

Posted on 20 May 2014 by admin

प्रत्येक वर्श मध्य वायु सेना कमान की वायु सेना पत्नि कल्याण संस्था ;क्षेत्रीय द्ध द्वारा वायुय¨द्धाअ®ं के बच्च®ं के लिए ग्रीश्मकालीन ट्रैकिंग कैंप का आय®जन किया जाता है ।  ट्रैकिंग कैंप का आय®जन प्रत्येक वर्श वायु सेना स्टेषन भवाली, नैनीताल में किया जाता है । इस वर्श 18 मई से 25 मई 14 तक 12 से 17 वर्श के लड़के अ©र लड़कियाँ के लिए विभिन्न साहसिक गतिविधियाँ आय®जित करने के लिए कैंप लगाया जा रहा है । इस वर्श 54 लड़के अ©र लड़किय®ं का दल , ज® कि मध्य वायु सेना कमान के विभिन्न वायु सेना स्टेषन®ं से कैंप के लिए आ रहे हैं ।

सभी प्रतिभागी सर्वप्रथम वायु सेना स्टेषन बरेली में 18 मई 14 क® रिपर्®ट करेगें वहाँ उन्हे आधुनिक लड़ाकू विमान अ©र हेलिकाॅप्टर के बारे में बताया जाएगा ।

19 मई 14 क® सभी प्रतिभागी वायु सेना स्टेषन बरेली से रवाना ह®गें अ©र बनबसरा पनबिजली बाँध क® देखते हुए वायु सेना स्टेषन भवाली, नैनीताल में 05 दिन®ं के कैंप के लिए पहुँचेंगें । ट्रैकिंग कैंप का उदघाटन वायु सेना पत्नि कल्याण संस्था ;स्थानीय द्ध की अध्यक्षा श्रीमति उमा रामानाथन द्वारा किया जाएगा । प्रथम दि नही सारे प्रतिभागी घ®ड़ाखाल स्थित श्री ग®लू देव मंदिर तक ट्रैकिंग करेंगें ।
अगले 05 दिन®ं में सभी बच्चे मन®रंजक एवं षैक्षणिक क्रियाकलाप मे भाग लेंगें जैसै चिडि़याघर ज® कि 2100 मीटर की उँचाई पर स्थित है , केव गार्डन , आर्यभट्ट अनुसंधान संस्थान , बटरफ्लाई संग्रहलाय जहाँ 2000 से ज्यादा तितलिय®ं का संग्रह है । प्रतिभागिय®ं क® नैनीताल क्षेत्र स्थित घने जंगल® जैसै महेष खान वन क्षेत्र , पदमपुरी अ©र लरियाकंटा से नैनीताल  का वन क्षेत्र इत्यादि । बच्च®ं क® विभिन्न साहसिक गतिविधिय®ं क® प्रर्दषित कर समझाया जायगा जैसै राॅक क्लाम्बिगं, रेपलिंग, नदी पार करना, फ्लाइिंग फाॅक्स ।
कैंप का समापन 24 मई 14 क® वायु सेना स्टेषन भवाली, नैनीताल में किया जाएगा जहंा मध्य वायु सेना कमान के एयर अफसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्षल जे च©हान पीवीएसएम,  एवीएसएम, वीएसएम, ,  एडीसी मुख्य अतिथि ह®गें । कार्यक्रम के द©रान वायु सेना पत्नि कल्याण संस्था, क्षेत्रीय की अध्यक्षा श्रीमति हरमिंदर च©हान विभिन्न प्रतिय®गिता के विजेताअ®ं क® पुरस्कृत करेंगी । इसके अलावा नैनीताल में रह रहे तीन® सेनाअ® के सेवानिवृत अफसर अ©र गणमान्य सिविलियन भी समापन समार®ह मे भाग लेंगें । समाप्ति के पहले बच्च®ं अ©र मेहमान® के लिए कैंप फायर का आय®जन किया जाएगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in