उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे, ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स की स्थापना हेतु इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग नीति निर्गत कराने हेतु सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जाए। प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे, ग्रेटर नोएडा में लगभग 35 हजार करोड़ रूपये की लागत से सेमीकण्डक्टर फैब यूनिट की स्थापना की जायेगी। उन्होंने कहा कि सेमीकण्डक्टर फैब यूनिट एवं इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स की स्थापना के फलस्वरूप प्रदेश में वृहद स्तर पर निवेश होंगे एवं रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा प्रदेश का चहुॅमुखी विकास होगा।
मुख्य सचिव के समक्ष सचिवालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष के सभागार में सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्राॅनिक विभाग द्वारा प्रदेश की प्रस्तावित इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग नीति का प्रस्तुतीकरण किया गया। अवगत कराया गया कि यमुना एक्सप्रेस-वे ग्रेटर नोएडा में एक सेमीकण्डक्टर फैब यूनिट की स्थापना हेतु भारत सरकार द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है। यह सेमीकण्डक्टर फैब यूनिट जे0पी0 एसोसिएट, आई0बी0एम0 तथा टावर सेमीकण्डक्टर लिमिटेड, इजरायल द्वारा स्थापित की जायेगी।
इस यूनिट की स्थापना के पश्चात् अपस्ट्रीम एवं डाउनस्ट्रीम कम्पोनेन्ट्स की आवश्यकता की प्रतिपूर्ति हेतु लघु, मध्यम एवं वृहद स्तर के उद्योगों की आवश्यकता होगी। इन उद्योगों को इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रस्तावित इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग नीति में प्रदेश में उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए तथा निवेश को आकर्षित करने हेतु वित्तीय प्रोत्साहनों का प्रस्ताव किया गया है।
बैठक में प्रमुख सचिव आई0टी0 श्री जीवेश नन्दन, प्रमुख सचिव कर निबन्धन श्री वीरेश कुमार, वित्त, सिचाई तथा ऊर्जा विभाग के अधिकारीगण एवं गे्रटर नोएडा के अधिकारीगण तथा के0पी0एम0जी0 कन्सलटेन्ट के सलाहकार उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com