कौमी कल्याण मंच उ0प्र0 के पदाधिकारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक पुखराज पैलेस राजाजीपुरम में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने की। बैठक में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनावों पर परिचर्चा के पश्चात शहर मे पानी के अभाव एवं नगर में चारों ओर फैली गन्दगी पर चिन्ता व्यक्त की गई। पुराने लखनऊ के वजीरबाग, असियामऊ, मौजमनगर, सआदतगंज, लकड़मण्डी, बीबीगंज, पुराना हैरदगंज, धनिया महरी पुल के पास अशोकनगर, अमन बिहार आदि ऐसे मोहल्ले है जहाँ प्रति वर्ष गर्मी के मौसम में पानी की त्राहि-त्राहि और गन्दगी का साम्राज्य हो जाता है।
श्री त्रिवेदी ने इन क्षेत्रों मे सफाई के अभाव में संक्रामक बीमारियाँ फैलने का खतरा बताते हुए नगर निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ध्यान आकृष्ट किया। इस सन्दर्भ में केवल एक सप्ताह का समय दिया गया हैै तय समय सीमा मे कार्यवाही न होेने पर कौमी कल्याण मंच धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा।
मंच के अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि एक सप्ताह में उपरोक्त क्षेत्रों मे पानी का अभाव दूर करते हुए सफाई इत्यादि समस्याओं पर ध्यान न दिया गया तो दिनांक 4 जून को जल संस्थान जोन-6 राजाजीपुरम मे घड़ा फोड़ आन्दोलन किया जायेगा, जिसकी संयोजक प्रदेश सचिव जूही मिर्जा एवं आयशा किदवई होगी। आन्दोलन का नेतृत्व महासचिव अनीस कुरैशी करेंगे। इसके साथ ही दिनांक 11 जून को नगर निगम मुख्यालय पर धरने का आयोजन किया जायेगा। जिसका नेतृत्व सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी करेंगे, तथा हरपाल सिंह मोगंा संयोजक होगें। सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि मंच के संरक्षक श्री टी0एन0 गुप्ता एवं सलाहकार श्री एम0यू0एच0 सिद्दीकी होगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com