Archive | May, 2014

रामकृष्ण मिषन सेवाश्रम के अन्र्तगत विवेकानन्द पाॅलीक्लीनिक एवं आर्युविज्ञान संस्थान, लखनऊ द्वारा मरीजो की विभिन्न जटिल एवं पुरानी बिमारियों के इलाज के साथ-साथ योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के विभिन्न विधियों के माध्यम से स्वस्थ रहन-सहन को बढ़ावा देने का प्रयास भी किया जाता है।

Posted on 10 May 2014 by admin

रामकृष्ण मिषन सेवाश्रम के अन्र्तगत विवेकानन्द पाॅलीक्लीनिक एवं आर्युविज्ञान संस्थान, लखनऊ द्वारा मरीजो की विभिन्न जटिल एवं पुरानी बिमारियों के इलाज के साथ-साथ योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के विभिन्न विधियों के माध्यम से स्वस्थ रहन-सहन को बढ़ावा देने का प्रयास भी किया जाता है।
यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी इस सेवा में स्वामी प्रज्ञानन्द भाग लेगें। स्वामी प्रज्ञानन्द, जो कि त्रिवेणी योग विज्ञान प्रषिक्षण एवं चिकित्सा संस्थान, झूसी, इलाहाबाद के संस्थापक है। उन्होने सरल एवं वैज्ञानिक योग पद्धति द्वारा पिछले 05 महीनो में लखनऊ शहर के विभिन्न विद्यालयों/संस्थानों के लगभग 6000 विद्यार्थियों को सेवा प्रदान की है। विद्यार्थियो के अतिरिक्त उनके षिक्षक, अभिभावक व परिचित लाभान्वित हुये। उनकी इस सरल एवं वैज्ञानिक योग पद्धति से आम लोग अपने लम्बी बिमारियों से मुक्ति, शरीर एवं मस्तिष्क को जीवन्त उर्जा के साथ उर्जान्वित करके, पा सकते है।
उपरोक्तलिखित के संदर्भ में योगा जागरूकता षिविर का आयोजन शनिवार दिनाँक 10 मई, 2014 को प्रातः 10ः30 बजे से 12ः00 बजे तक विवेकानन्द पाॅलीक्लीनिक एवं आर्युविज्ञान संस्थान, लखनऊ के प्रथम तल में स्थित सेमिनार हाल में किया जा रहा है। जहाँ स्वामी प्रज्ञानन्द अपने यौगिक मेडिटेषन टेक्निक के बारे में बतायेगें। तत्पष्चात एक माह लम्बा योगा थेरेपी कैम्प का आयोजन 12 मई से 11 जून, 2014 तक अस्पताल परिसर में किया जायेगा। जहाँे पर निम्नलिखित बिमारियों की देखभाल उनके जड़ से की जायेगी-
ऽ    मोटापा, गठिया, ब्लड प्रेषर, दमा
ऽ    पेट से सम्बन्धित, थायराइड, स्पान्डिलाइटिस
ऽ    अनिद्रा, मानसिक तनाव, डिप्रेषन, कमर दर्द
ऽ    मधुमेह, हृदय रोग, माईग्रेन, महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न बिमारियों का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा सफल इलाज किया जायेगा।
उपचार की प्रक्रिया में निम्नलिखित विधियों से होगा-
1.    शरीर को असीम प्राण-उर्जा से रिचार्ज करने की विधि
2.    शरीर की अन्तरंग सफाई-षुद्धि की क्रिया मुख्यतः शंख प्रक्षालन- सम्पूर्ण आँतों की सफाई, कुजल- पेट की सफाई, नेति - नाक, गला की शुद्धि क्रिया।
3.    प्राणायाम - यह पूर्ण रूप से वैज्ञानिक प्रक्रिया है जो कि पूर्णतया श्वास पर आधारित है जिसके कई प्रकार है जैसे- ऊँ नाद-ब्रहम ध्यान, हूँ मंत्र का प्रयोग एवं बंध-मुद्रा।

4.    ध्यानष्- ध्यान हमारे जीवन का एक दुलर्भ तत्व है जहाँ पर हमारी आन्तरिक उर्जा उर्जावान होती है। यहाँ 108 ध्यान की तकनीक है जिसमें कुछ नीचे दिये गये पर विचार किया जायेगा-
पण्    शारीरिक सजगता
पपण्    श्वषन क्रिया का ध्यान
पपपण्    भ्रमण ध्यान
पअण्    विचारों के प्रति सजगता
अण्    आवाजों के प्रति सजगता
अपण्    सम्पूर्ण ब्रहमांड को पढ़ना
अपपण्    समग्र सजगता
अपपपण्    भ्रमध्य-ध्यान
ऐसा माना जाता है कि यह योगा जागरूकता षिविर ज्यादा से ज्यादा लोगो को उत्साहित करेगी कि लोग एक महीने लम्बे चलने वाले योगा थेरेपी प्रक्रिया में भाग लें ताकि उनको लम्बे समय तक फायदा सस्ते दरों एवं बिना किसी खतरे के मिले।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

परीक्षा प्रवेश पत्र वितरण हेतु ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय 10 व 11 मई को खुलेगा

Posted on 10 May 2014 by admin

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय दिनांक 10 व 11 मई 2014 (शनिवार व रविवार) को खुला रहेगा। छात्र/छात्राओं और अभिभावकों से अनुरोध है कि जिन छात्र/छात्राओं ने अभी तक परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं किये हैं, वे इन दो दिनांे में परीक्षा प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय से अवश्य प्राप्त कर लें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सैफई (इटावा) समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिहं यादव पर 15 दिन के अंतराल मे दूसरी वार दुःख का पहाड़ टूटा है। कल रात्रि उनके बचपन के मित्र और काॅलेज के साथी रामरूप यादव मास्टर निवासी चैबेपुर का निधन हो गया।

Posted on 10 May 2014 by admin

सैफई (इटावा) समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिहं यादव पर 15 दिन के अंतराल मे दूसरी वार दुःख का पहाड़ टूटा है। कल रात्रि उनके बचपन के मित्र और काॅलेज के साथी रामरूप यादव मास्टर निवासी चैबेपुर का निधन हो गया।
उनके निधन की खवर पाकर मुलायम सिहं यादव तुरन्त लखनऊ से सैफई आये और चैबेपुर पहॅुचकर उनकी अन्तेष्टि मे भाग लिया और दुःखी परिवार को ढाढस बॅधाया। अभी 13 दिन पूर्व ही सपा सुप्रीमो के भाई रतन सिह यादव का भी निधन हो गया था। भाई की मौत के दुःख से मुलायम सिहं उभर नही पाये और कुदरत ने उनका बाल सखा रामरूप यादव सेवानिवृत शिक्षक जैन इण्टर कालेज करहल निवासी ग्राम चैबेपुर सैफई भी छीन लिया।
मृतक रामरूप यादव सपा मुखिया के साथ कक्षा 6 से 8 तक जिला पंचायत हैवरा मे पढे। कक्षा 9 से 12 तक जैनइण्टर कालेज करहल मे पढे। बी0 ए0 की पढाई के0 के0 महाविधालय इटावा से दोनो ने साथ साथ की। आगे की पढाई ए0 के0 ड्रिग्री कालेज शिकोहावाद मे साथ साथ की। सन 1963 मे दोनो लोग जैन इण्टर कालेज मे अध्यापक बने और सन 1985 तक दोनो ने साथ साथ शिक्षण कार्य किया।
निधन पर पीसीएफ सभापति अंकुर यादव, ब्लाक प्रमुख तेजप्रताप यादव, सतेन्द्र भदौरिया, राजवीर सिहं यादव ठेकेदार, संतोष शाक्य, रामनरेश प्रधान, लालजी दुवे, विते यादव करहल, उदय प्रताप यादव करहल, रामवीर यादव प्रधान, गनेश फौजी, प्रमोद यादव प्रधानाचार्य, रक्षपाल यादव, सुनील ठाकुर प्रधान, राधाकृष्ण यादव नगला भूरे, लक्ष्मीपति वर्मा, ओमवीर यादव, धर्मवीर यादव , नितुल प्रताप यादव मौजूद रहे।
खवर नम्बर 2
सैफई (इटावा) समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष मुलायम सिहं यादव अपने भाई के तेहरवी संस्कार मे भाग लेने पहुॅचे। और एक घण्टा रूकने के वाद लखनऊ रवाना हो गये। तेहरवी मे ब्लाक प्रमुख तेजप्रताप यादव व परिवारी तथा रिश्तेदार मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘‘वाराणसी गंगा के लिए साबरमती माॅडल नहीं चाहता है’’ राय ने कहा ‘‘राय एक ‘हेलीकाॅप्टर‘ नेता नहीं हैं, वे वाराणसी के लोगों के साथ गहराई से जुड़े हैं’’ अविनाष पांडे ने कहा!

Posted on 10 May 2014 by admin

कांग्रेस प्रत्याषी अजय राय को 2014 के आम चुनावों में सबसे अधिक आकर्शण का केंद्र बने हुए चुनावी क्षेत्र में आष्चर्यजनक सफलता का भरोसा है। राय बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार प्रत्याषी नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े हुए हैं। यहां एक प्रेस वार्ता में राय अपनी जीत के प्रति काफी आष्वस्त दिखे। उन्होंने बीजेपी के एमपी मुरली मनोहर जोषी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘वाराणसी के लोग कोई भी ‘बाहरी व्यक्ति‘ नहीं चाहते हैं। उन्होंने लंबे समय से बाहरी व्यक्ति के हाथों तकलीफ उठाई है।’’
राय ने कहा कि मोदी ‘‘साबरमती माॅडल‘‘ के द्वारा गंगा की सफाई की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम-वाराणसी के लोग- तथाकथित साबरमती माॅडल नहीं चाहते हैं, जिसकी वे (मोदी जी) बात कर रहे हैं।’’ राय ने कहा कि वे वाराणसी के लोगों के साथ गहराई से जुड़े हैं और यह जानते हैं, कि लोगों के विकास के लिए क्या किया जाना चाहिए।
आप के केजरीवाल के विशय में राय ने वाराणसी में आप की मौजूदगी दर्ज कराने के उनके दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव में उनका कोई स्थान नहीं है। बीजेपी के नेता तक यह मानते हैं, कि वाराणसी में अजय राय और नरेंद्र मोदी के बीच सीधी लड़ाई है।’’
सेक्रेटरी एआईसीसी, इनचार्ज यूपी, अविनाष पांडे ने भी राय की सोच को दोहराया और कहा, कि कांग्रेस पार्टी राज्य में कई सारे लोगों को अचंभित कर देगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अभियान ने विकास के मुद्दे पर प्रकाष डाला है, जो कांग्रेस पार्टी ने पिछले दस सालों में किया है।’’ पांडे मानते हैं, कि राय एक स्थानीय प्रत्याषी हैं, अतः वे वाराणसी के लोगों के साथ गहराई से जुड़े हैं। पांडे ने आगे कहा, ‘‘वे दूसरों की तरह ‘हेलीकाॅप्टर‘ नेता नहीं हैं और दूसरे प्रत्याषियों के मुकाबले लोगों और उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैं। हम परिणामों के प्रति आष्वस्त हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उच्च न्यायालय की मीडियेशन टीम प्रशिक्षण देगी

Posted on 10 May 2014 by admin

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुमताज अली ने अवगत कराया है कि जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सभाकक्ष में मीडियेशन सेण्टर में कार्यरत मीडियेटर्स को 10 एवं 11 मई को प्रातः 10 बजे से प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद  उच्च न्यायालय मीडियेशन एण्ड कन्सिलियेशन सेन्टर इलाहाबाद  के 3 मीडियेटर्स प्रशिक्षण देने के लिए आगरा आ रहे हंै, जिनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद बलिया, गाजीपुर तथा आजमगढ़ में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी वाराणसी का माहौल खराब कर रही है।

Posted on 09 May 2014 by admin

cm-photo-3

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद बलिया, गाजीपुर तथा आजमगढ़ में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी वाराणसी का माहौल खराब कर रही है। नरेन्द्र मोदी की गंगा आरती को पाॅलीटिकल बताते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बहुत चालू हैं तथा झूठा प्रचार करते हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वह बीजेपी के झूठे बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार द्वारा जनता के हित में जैसी योजनाएं चलाई गई हैं, वैसी एक भी योजना गुजरात में नहीं चल रही। गुजरात का विकास केवल पूंजीपतियों के लिए है। बीजेपी देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है। बीजेपी विकास के बजाए सांप्रदायिकता का रास्ता अपनाकर वोट हासिल करना चाहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी उनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी। उत्तर प्रदेश के सभी चरणों के चुनाव में समाजवादी पार्टी सबसे आगे रहेगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासन में इतने घोटाले हुए जिसकी गिनती कर पाना मुश्किल है। कांगे्रस की केन्द्र सरकार ने देश का विकास नहीं किया, उसे पीछे ढ़केल दिया। कांग्रेस सरकार ने देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। देश की जनता कांग्रेस से परेशान हो गई है, इसीलिए जनता ने इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सत्ता से हटाने का फैसला कर लिया है।
बीएसपी पर निशाना साधते हुए श्री यादव ने कहा कि बीएसपी ने उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान पहंुचाया है। इस पार्टी की सरकार ने जनता का पैसा मूर्तियों और पार्कों को बनवाने में बर्बाद कर दिया। इसकी नेता ने जिंदा रहते हुए ही पार्कों में अपनी मूर्तियां लगवाईं। इन निर्माणों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया। जिसकी जांच अभी तक चल रही है। उन्होंने कहा कि बीएसपी का शासन भ्रष्टाचार के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरेगी। इस आधार पर ये तय है कि लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में गैर-कांग्रेस, गैर-बीजेपी अर्थात तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी, जिसमें समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस वक्त नेताजी से अधिक अनुभवी और प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य अन्य कोई नहीं है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने का काम कर रही है, जिसके चलते मात्र दो वर्षों में चुनावी वादों को तेजी से पूरा किया गया। समाजवादी सरकार ने हमेशा जनता के हित से जुड़े फैसले लेकर जनता का पैसा जनता को वापस लौटाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी सरकार की बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन योजना, दसवीं पास अल्पसंख्यक बेटियों के लिए हमारी बेटी उसका कल आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेष सरकार ने जनता को लाभान्वित करने का काम किया। समाजवादी सरकार ने निःशुल्क लैपटाॅप वितरित कर उच्च षिक्षा में व्याप्त गैर बराबरी को खत्म करने का काम किया है। लैपटाॅप के वितरण से गरीब बच्चों के मन से अंग्रेजी और तकनीकी का डर भी निकल रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के क्षेत्र में भी समाजवादी पार्टी मुफ्त शिक्षा दिलाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को सपा सरकार ने ही बेहतर बनाया है।
मुख्यमंत्री जी ने जनता से आह्वान किया कि इस लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अधिक से अधिक उम्मीदवारों को अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाएं ताकि केन्द्र में समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका वाली सेक्युलर सरकार बने, जिससे आम लोगों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकेें।

cm-photo-2

cm-photo-1

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

न्यायिक संगोष्ठी 09, 10 व 11 मई को लखनऊ में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश करेंगे उद्घाटन

Posted on 09 May 2014 by admin

नेशनल ज्यूडिशियल अकादमी, भोपाल के तत्वावधान में इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, उ0प्र0, लखनऊ में आगामी 09, 10 व 11 मई, 2014 को ‘‘कानून को बनाये रखने में न्यायालयों की भूमिका‘‘ ;त्व्स्म् व्थ् ब्व्न्त्ज्ै प्छ न्च्भ्व्स्क्प्छळ त्न्स्म् व्थ् स्।ॅद्ध विषयक क्षेत्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। गोष्ठी का उद्घाटन कल 09 मई(शुक्रवार) को पूर्वाह्न 09ः00 बजे इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डा0 धनन्जय वाई. चन्द्रचूड़ करेंगे।
इस संगोष्ठी में उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्तिगण एवं विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायमूर्ति व न्यायमूर्तिगण तथा दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा, जम्मू एवं काश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा नामित वरिष्ठ न्यायिक अधिकारीगण सम्मिलित होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के दृष्टिगत उ0प्र0 आबकारी विभाग द्वारा

Posted on 09 May 2014 by admin

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के दृष्टिगत उ0प्र0 आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध मद्य निष्कर्षण/अवैध मदिरा के बिक्री के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान दिनांक 06 मई, 2014 को 571 छापे मारे गये तथा 6248 ब0ली0 अवैध शराब बरामद की गई, 266 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 135 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगामी 10 मई, 2014 को वाराणसी में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ‘रोड शो‘ में भाग लेंगे। इस शो में लाखों लोग एवं समाजवादी कार्यकर्ता शिरकत करेंगे और वाराणसी की गलियों में लाल रंग ही चारों तरफ दिखाई देगा।

Posted on 09 May 2014 by admin

आगामी 10 मई, 2014 को वाराणसी में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ‘रोड शो‘ में भाग लेंगे। इस शो में लाखों लोग एवं समाजवादी कार्यकर्ता शिरकत करेंगे और वाराणसी की गलियों में लाल रंग ही चारों तरफ दिखाई देगा।
भाजपा ने सांप्रदायिकता के उन्माद की जो लहर चला रखी है और विकास के नाम पर गुजरात माडल का ढिढोंरा पीट रखा है, इस ‘रोड शो’ के समापन के साथ मुख्यमंत्री उसकी भी पोल खोलकर रख देंगे। 12 मई, 2014 को छठें चरण के होने वाले मतदान का चुनाव प्रचार 10 मई, 2014 को समाप्त हो जाएगा। वाराणसी में ‘रोड शो’ से पूर्वाचंल की जनता के बीच समाजवादी पार्टी की दूर तक जोरदार आवाज सुनाई देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 09मई,

Posted on 09 May 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 09मई, 2014 को महाराजगंज, राबर्ट्सगंज और चन्दौली लोकसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियांे के पक्ष में 04 जनसभाएं करेंगे। श्री यादव 11Û05 बजे जे0एन0पी0जी कालेज का मैदान, महाराजगंज में कुं0 अखिलेश सिंह और 04Û00 बजे बी0पी0 हायर सेकेंडरी स्कूल का मैदान, ढुलाईपुर, चंदौली में श्री रामकिशुन यादव के पक्ष में सभाएं करेंगे। मुख्यमंत्री जी 2Û00 बजे रेलवे फुटबाल का मैदान, चोपन और 3Û05 बजे ए0एन0 राजकीय इंटर कालेज का मैदान, चकिया में राबटर््गंज के प्रत्याशी श्री पकौड़ी लाल कोल के लिए सभाओं में मतदान की अपील करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2014
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in