Posted on 12 April 2014 by admin
आज भारतीय जनता पार्टी, कानपुर लोकसभा के सरोजनी नगर स्थित केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में श्रीमती तरला जोशी जी ने महिला मोर्चा की पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओ की बैठक की। बैठक में तय किया गया कि मंडल और वार्ड स्तर तक महिला सम्पर्क कार्यक्रम किया जाएगा इसकी रूपरेखा बना ली गयी है। श्रीमती जोशी जी ने समाजवादी पार्टी, के मुखिया, श्री मुलायम ंिसह यादव के उस बयान की कड़ी भर्शना की और उन्होने कहा कि जिस पार्टी के मुखिया की महिलाओ के प्रति इतनी गन्दी सोच हो, उस पार्टी की सरकार से क्या उम्मीदे की जा सकती है।
इस बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री श्रीमती पूनम कपूर, प्रमिला पाण्डेय, रंजीता पाठक, सरोज ंिसह, सुमन सक्सेना, अनीता गुप्ता आदि थी।
उक्त कार्यालय में कानपुर विश्वविधालय एंव महाविधालयों के पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों की बैठक हुयी। लोकसभा पालक श्री रवीन्द्र पाटनी एंव पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री युवा मोर्चा श्री मनोरंजन मिश्र जी ने छात्र संघ पदाधिकारियो से कहा कि हम लोग महाविधालय के गेटो पर विधार्थियों से सम्पर्क करें। भा.ज.पा प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि युवाओ के भविष्य को ध्यान में रखकर योजना बनाई जाएँगी जिससे रोजगार के अवसर सृजित होगे और भविष्य अंधकारमय होने से बचेगा। इसके लिए भा.ज.पा की पूर्ण बहुमत की सरकार बननी है। अतः भा.ज.पा को वोट दें।
उक्त कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सर्वश्री अशोक मिश्र, श्रीकृष्ण दीक्षित, सन्तोष शुक्ल, सुनील ब्रहचारी, अरविन्द त्रिपाठी, विकास दुबे, जितेन्द्र बाजपेयी, राजबल्लभ पाण्डेय, सौरभ तिवारी, नीरज बाजपेयी, आदि प्रमुख थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे दलों को छोड़कर शामिल होने का सिलसिला जारी है। आज भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी के समक्ष विभिन्न दलों के सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डा0 बाजपेयी ने कहा कि आज देश में नरेन्द्र मोदी की लहर चल रही है। कल पश्चिम उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर हुए मतदान को देखते हुए मुझे विश्वास है कि उ0प्र0 में भारतीय जनता पार्टी अपने पूर्व के सर्वोच्च सीटों के आंकड़ों को पार कर जायेगी।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख लोगों में युवक कांगे्रस के पूर्व उपाध्यक्ष सुबोध सिंह, पूर्व विधायक कमलेश सिंह, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका सीतापुर आशीष मिश्रा, चेयरमैन नगर पालिका गोण्डा के रूपेश श्रीवास्तव उर्फ निर्मल, पूर्व ब्लाक प्रमुख भूप नारायण सिंह लोधी, श्यामदेव सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष कांगे्रस कानपुर, विनोद अवस्थी पूर्व अध्यक्ष शहर कमेटी कानपुर, संतोष त्रिवेदी, पूर्व छात्र नेता लखनऊ विश्वविद्यालय शांतनु शर्मा, कांगे्रस की आशा गुप्ता, समाजसेवी रामकृपाल तिवारी, अजय जयसवाल, संजय द्विवेदी, राजबलि सिंह, सुनील शुक्ला बार उपाध्यक्ष सीतापुर, गिरीश मिश्रा सचिव बार एसो0 सीतापुर, ज्ञान सिंह चैहान, अमरेन्द्र पाल सिंह, श्रीमती पूनम, श्रीमती अर्चना आदि।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव राजेन्द्र पाण्डेय ने भी आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण कराते समय उपस्थित प्रमुख लोगों मंे प्रदेश उपाध्यक्षद्वय शिवप्रताप शुक्ला, हरद्वार दुबे, जगदम्बिका पाल, प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला आदि थे।
आर0पी0आई0(ए) के राष्ट्रीय महासचिव गुलाब सिंह, व राष्ट्रीय संगठन सचिव चन्दन ठाकुर ने महाराष्ट्र की भांति उत्तर प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा की सरकार बनाने में योगदान देने का वादा किया।
ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन श्री शिवप्रताप शुक्ला, मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला अल्पसंख्यक मोर्चा रूमाना सिद्दीकी एवं सुनील द्विवेदी के समक्ष श्रीमती मीना सिद्दीकी ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2014 by admin
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कल दिनाॅंक 12 अप्रैल 2014 को ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में प्रातः 09ः00 बजे मण्डल रेल प्रबन्धक श्री अनूप कुमार की अध्यक्षता में किया जायेगा। इस समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती छवि अनूप, अध्यक्षा पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ मण्डल उपस्थित रहेंगीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2014 by admin
इंजीनियरिंग डेविल्स ने डीजल पावर्स को 69 रनों से हराकर ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में चल रहे अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाइनल मुकाबला जीत लिया है। डीजल पावर्स ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। इंजीनियरिंग डेविल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में 117 रन बनाकर आलआउट हो गयी। जिसमें कप्तान राजीव कुमार ने 47 रनों , सुनील कुमार ने 21 तथा रंजीत ने 17 रनों का योगदान दिया। डीजल पावर्स की तरफ से दीपक कुमार ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर चार विकेट लिये तथा कमलेश मीना ने 23 रन देकर दो विकेट व मुकेश मीना ने 12 रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीजल पावर्स की टीम 12.5 ओवरों में 48 रन बनाकर आॅल आॅउट हो गयी। जिसमें कप्तान धर्मेश खरे ने सर्वाधिक 10 रन बनाये। इंजीनियरिंग डेविल्स की तरफ से रामदेव ने 12 रन देकर तीन विकेट व रमेश कुमार ने 16 रन देकर दो विकेट लिये।
अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कल दिनाॅंक 12 अप्रैल 2014 को ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में प्रातः 09ः00 बजे मण्डल रेल प्रबन्धक श्री अनूप कुमार की अध्यक्षता में किया जायेगा। इस समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती छवि अनूप , अध्यक्षा पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ मण्डल उपस्थित रहेंगीं।
दिनाॅंक 05 अप्रैल से 11 अप्रैल 2014 तक चलने वाले अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट के सफल आयोजन में वी.एस.यादव मण्डल क्रीड़ा अधिकारी एवं आलोक पुरी मण्डल क्रीड़ा सचिव के नेतृत्व में अम्पायर तरूण मिश्रा, उमेैर वारिस, कुलदीप सिन्हा, आगा शाहिद, दीपक यादव, अवनीश सिंह, दीपांकर मालवीय, सौरभ दुबे, प्रशान्त अवस्थी , स्कोरर - आगा शाहिद, सौरभ कश्यप, अभय टण्डन, अमित कन्नौजिया, कमेन्टेटर -सुनील शुक्ला एवं मेडिकल टीम के सुशान्त कुमार पाॅल व कृष्ण कुमार ने अपना उत्कृष्ट योगदान प्रदान किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2014 by admin
2004 और 2009 के आम चुनावों में हुए मतदान के प्रतिशत का विश्लेंषण करने से पता चलता है कि 28 राज्योंआ और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में से 17 राज्योंए और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में 2004 के मुकाबले 2009 में मतदान प्रतिशत अधिक रहाए जबकि 11 राज्यों् और एक केंद्र शासित प्रदेश में मतदान प्रतिशत कम रहा।
कुल पंजीकृत मतदाताओं में से जितने मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कियाए उस आधार पर मतदान प्रतिशत की गणना की जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2014 by admin
उपराष्ट्रनपति मोहम्म द हामिद अंसारी ने वैसाखीए विशुए पुथांडुए मेसादीए वैशखड़ी और बिहु के उल्ला सपूर्ण पर्वों पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंेने कहा है कि ये पर्व देशभर में परम्पंरागत नववर्ष के प्रारंभ होने पर और फसलों की कटाई के मौसम के उपलक्ष्य में मनाए जाते हैं। मेरी कामना है कि ये त्योंहार सभी के लिए शांतिए उन्नति और खुशहाली लाएं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2014 by admin
उपराष्ट्रूपति मोहम्म द हामिद अंसारी ने कहा है कि त्वारितए सतत और समावेशी आर्थिक विकास प्राप्त। करने के लिए कौशल विकास एक महत्व पूर्ण पहलू है। आज के एकीकृत विश्वप में कौशल विकास के परिणामस्वेरूप आवश्य्क कौशलए ज्ञान तथा अंतर्राष्ट्री य स्तार पर मान्यअ प्रमाण पत्रों के साथ एक ऐसी मानव शक्तिय तैयार करने में मदद मिलती हैए जो अच्छे स्तार के रोजगार प्राप्ती कर सकती है और विश्वा बाजार में स्प र्धा सुनिश्चिजत कर सकती है।
पीएचडी चैम्बपर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा स्कू।लों में कौशल विकास पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीमय सम्मेरलन का आज नई दिल्लीं में उद्घाटन करते हुए श्री अंसारी ने कहा कि कौशल विकास का उद्देश्य कामगारों की रोजगार प्राप्तल करने की योग्य ता और उनकी कार्यकुशलता बढ़ाना है तथा उनमें नई प्रौद्योगिकियों और बाजार.मांग के अनुसार अपने आप को ढालने की योग्यनता पैदा करना है। चीन के बाद भारत दूसरा ऐसा देश हैए जहां कामगारों की संख्या सबसे अधिक है। अनमुानतरू 2022 तक देश की कुल आबादी की 63 प्रतिशत संख्याा कामगार आयु वर्ग में होगीए जो वास्ततव में बहुत बड़ी संख्या होगी।
श्री अंसारी ने कहा कि विश्वस बैंक के अनुसार भारत ऐसे कुछ देशों में से एक हैए जहां 2040 तक के तीन दशकों में काम करने वाले लोगों की संख्याक उन पर आश्रितों की संख्यां से काफी अधिक होगी। अगर हम अपने लोगों की कौशल.दक्षता लगातार बढ़ाते रहेए तो हमारी अर्थव्यगवस्थाे के लिए बहुत ही सशक्तढ संसाधन तैयार हो जाएगा।
उपराष्ट्रेपति ने कहा कि जैसे.जैसे भारत की अर्थव्यकवस्थास विकसित होगी और यह सक्षम होती जाएगीए तो कामगारों का एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में काम के लिए जाना स्वामभाविक होगा। लेकिन इसके लिए भिन्नक और विशिष्टो प्रकार के कौशलों की आवश्य कता होगीए जिनके लिए प्रशिक्षण और कौशल विकास जरूरी होगा। कौशल विकास और प्रशिक्षण की इस कमी को स्कू लों और अन्यं स्तौरों पर पूरा करने की जरूरत है। कौशल प्रशिक्षण प्राप्तइ करने वालों की संख्यान में भी वृद्धि करनी होगी। देश में स्कू।लों में लगभग 22 करोड़ 70 लाख छात्र हैंए लेकिन व्या वसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में हर साल केवल 35 लाख छात्र ही जाते हैं। चीन और अमरीका के मुकाबले भारत इस दिशा में पीछे है। चीन में 9 करोड़ और अमरीका में 1 करोड़ 10 लाख छात्र व्याोवसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्तद लेते हैं।
बोस्टकन कन्स्लटेंसी ग्रुप द्वारा 2007 में किए गए अध्यययन का उल्लेपख करते हुए श्री अंसारी ने कहा कि इस अध्ययन के अनुसार 2020 तक भारत में 5 करोड़ 60 लाख अधिक कामगार उपलब्धं होंगेए जबकि बाकी दुनिया में 4 करोड़ 70 लाख कामगारों की कमी होगी। इसलिए हमें चाहिए कि हम न केवल अपनी बढ़ती अर्थव्ययवस्था के लिएए बल्किं विश्वव की उन्नवत अर्थव्य वस्थालओं में भागीदारी के लिए भी अपने युवाओं को तकनीकी दृष्टिए से प्रशिक्षित करें।
श्री अंसारी ने कहा कि राष्ट्री य विकास के उद्देश्यी की पूर्ति के लिए सरकार कौशल विकास के महत्व को समझती है। इसलिए सरकार ने कौशल.युक्त मानव शक्ति की मांग को पूरा करने के लिए 2022 तक 50 करोड़ कौशल.युक्त कामगार तैयार करने का लक्ष्यू अपने सामने रखा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2014 by admin
वित्तह वर्ष 2014 के दौरान भारतीय रेल ने 1053ण्54 मिलियन टन माल ढुलाई की
वित्तह वर्ष 2013.14 के दौरान भारतीय रेल ने 1053ण्54 मिलियन टन माल की ढुलाई की। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 1009ण्86 मिलियन टन माल ढुलाई हुई थीए जिसके मुकाबले वर्तमान वित्त9 वर्ष में 43ण्68 मिलियन टन अधिक माल ढोया गया।
मार्च 2014 के दौरान भारतीय रेल ने 100ण्49 मिलियन टन माल की ढुलाई कीए जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 98ण्34 मिलियन के मुकाबले 2ण्15 मिलियन टन अधिक है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2014 by admin
वित्त वर्ष 2013.14 के दौरान रेल को होने वाली आय
वित्त वर्ष 2013.14 के दौरान भारतीय रेल को मूल आधार पर लगभग 140485ण्02 करोड़ रुपये की आय हुईए जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान उसे कुल 121831ण्65 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान माल ढुलाई से रेलवे को 94925ण्02 करोड़ रुपये की आय हुई थीए जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान उसे कुल 82852ण्54 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान यात्री भाड़े से रेलवे को 37478ण्03 करोड़ रुपये की आय हुई थीए जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान उसे कुल 31896ण्22 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान अन्य कोचों से रेलवे को 3818ण्04 करोड़ रुपये की आय हुई थीए जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान उसे कुल 3137ण्92 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2014 by admin
उपराष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी ने महावीर जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि महावीर जयंती के अवसर पर हमें सम्यक विश्वासए सम्यक ज्ञान तथा सम्यक आचरण को अपनाना चाहिए ताकि हम अहिंसक और सहिष्णु विश्व का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने विश्व को अहिंसाए ज्ञान और सहिष्णुता का संदेश दिया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com