वित्त वर्ष 2013.14 के दौरान रेल को होने वाली आय
वित्त वर्ष 2013.14 के दौरान भारतीय रेल को मूल आधार पर लगभग 140485ण्02 करोड़ रुपये की आय हुईए जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान उसे कुल 121831ण्65 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान माल ढुलाई से रेलवे को 94925ण्02 करोड़ रुपये की आय हुई थीए जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान उसे कुल 82852ण्54 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान यात्री भाड़े से रेलवे को 37478ण्03 करोड़ रुपये की आय हुई थीए जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान उसे कुल 31896ण्22 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान अन्य कोचों से रेलवे को 3818ण्04 करोड़ रुपये की आय हुई थीए जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान उसे कुल 3137ण्92 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com