Archive | April 11th, 2014

विचारों को नये पंख देती है पुस्तक ‘सच करें सपने’ — रमा आर्य ‘रमा’, प्रख्यात कवियत्री

Posted on 11 April 2014 by admin

प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ द्वारा रचित काव्यकृति ‘सच करें सपने’ का भव्य विमोचन आज मोती महल वाटिका में चल रहे लखनऊ बुक फेयर के मुख्य साँस्कृतिक पाण्डाल में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी हिन्दी साहित्य जगत की सशक्त हस्ताक्षर व अवधी की प्रख्यात कवियत्री श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’ एवं मंचासीन विशिष्ट हस्तियों ने रिबन खोलकर पुस्तक ‘सच करें सपने’ का विमोचन किया। समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने की। इस अवसर पर जहाँ एक ओर बड़ी संख्या में लेखकों, कवियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों, शिक्षाविदों, कानूनविदों व लखनऊ के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने समारोह को यादगार बना दिया तो वहीं दूसरी ओर मंचासीन साहित्य, शिक्षा, पत्रकारिता जगत के मूर्धन्य विद्वानों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार चांद लगा दिये। श्री पी.आर. पाण्डेय ने अपनी ओजस्वी वाणी में समारोह का संचालन कर विमोचन समारोह को कभी न भूलने वाला ऐतिहासिक गौरव प्रदान किया। इस भव्य समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में पधारे डा. वेद प्रकाश आर्य, संपादक, आर्य लोकवार्ता, लखनऊ, श्री. टी.पी. हवेलिया, समाजसेवी, श्री अशोक केवलानी, योग प्रशिक्षक, श्री शिव शांति संत आसूदा आश्रम, श्री मनोज तोमर, स्थानीय संपादक, राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ एवं डा. रंजना, सचिव, प्रकृति द नेचर आदि ने पुस्तक परिचर्चा में अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’ ने कहा कि पुस्तक ‘सच करें सपने’ युवा विचारों को पंख देने वाली ऐसी प्रेरणादायी पुस्तक है, जिसे पढ़कर किशार व युवा समझदारी से अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। श्रीमती रमा ने कहा कि वास्तव में इन पक्तियों के माध्यम से शर्मा जी ने अपने अनुभव का निचोड़ युवा पीढ़ी के सामने रखा है। इस अवसर पर श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’ ने अपनी कुछ पक्तियों के माध्यम से पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की लेखन शैली पर प्रकाश डाला। इससे पहले विमोचन समारोह के अवसर पर पुस्तक के रचनाकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’  ने अपने पूज्यनीय माता-पिता की आरती कर युवा पीढ़ी को अनूठा संदेश दिया। संगीतमय वातावरण एवं मधुर ध्वनियों में माता-पिता की सुमधुर आरती ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आरती की रचना स्वयं पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने की है।
काव्यकृति ‘सच करें सपने’ के लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों व बुद्धिजीवियों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा कि आप सभी की उपस्थिति ने मेरा मनोबल व उत्साह दो गुना नहीं अपितु सौ गुना कर दिया है। हरि ओम शर्मा को पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ बनाने वाले तो आप ही हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्य अतिथि के रूप में पधारी श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’, समारोह की अध्यक्षता कर रहे डा. जगदीश गाँधी मेरे प्रेरणा स्रोत रहे हैं। आप सब महान व्यक्तित्व के हाथों मेरी पुस्तक का विमोचन होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
पुस्तक ‘सच करें सपने’ पर परिचर्चा में अपने विचार रखते हुए डा. वेद प्रकाश आर्य, संपादक, आर्य लोकवार्ता, लखनऊ, ने कहा कि यह पुस्तक युवा पीढ़ी को प्रेरित करती है परन्तु खास बात यह है कि उनमें जीवन मूल्यों, संस्कारों व अपनी सनातन संस्कृति से भी रूबरू कराती है। समाजसेवी श्री टी.पी. हवेलिया ने कहा कि शर्मा जी की यह पुस्तक एवं इससे पूर्व प्रकाशित सभी पुस्तकों ने आपको युवा पीढ़ी का प्रेरणास्रोत बना दिया है। आपने अपने लेखन से युवाओं में एक नया जोश और जज्बा पैदा किया है। श्री अशोक केवलानी, योग प्रशिक्षक, श्री शिव शांति संत आसूदा आश्रम ने कहा कि पुस्तक ‘सच करें सपने’ की कविताएं किशोरों व युवाओं को अपने कर्तव्य बोध से अवगत कराने वाली व सामाजिक संस्कारों से जुड़ी पुस्तक है जो उन्हें आधुनिकता के स्वप्न से जगाकर वास्तविकता से परिचय कराती है। श्री मनोज तोमर, स्थानीय संपादक, राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ ने कहा कि पं. शर्मा का लेखन सदैव से ही प्रभावशाली रहा है एवं आपकी सरल, सुबोध लेखन शैली निश्चित ही युवा पीढ़ी को आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी बहुत तेजी से सफलता की सीढि़याँ चढ़ना चाहती है परन्तु इसके लिए जीवन मूल्यों की उपेक्षा करना कितना उचित है? इस सवाल का जवाब इसी पुस्तक में हैं। इसी प्रकार डा. रंजना, सचिव, प्रकृति द नेचर ने भी पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के लेखन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए पुस्तक को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस पुस्तक में युवा पीढ़ी के लिए रचनात्मक व सकारात्मक विचारों की भरमार है जो निश्चित ही किशोरों व युवाओं में आत्मबल का संचार करेगी और उन्हें जीवन की बुलन्दियों को छूने को प्रेरित करेगी। मैं इस अवसर पर लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को बधाई देना चाहता हूँ कि उन्होंने युवाओं को एक नया रास्ता दिखाया है। पं. शर्मा जी पिछले 38 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं एवं सदैव रचनात्मक व सकारात्मक दृष्टिकोण को ही प्राथमिकता दी है। यही कारण है कि पं. शर्मा सिर्फ लेखक ही नहीं अपितु किशोरों व युवाओं के लिए मार्गदर्शक भी हैं। समारोह के अन्त में लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने खासतौर पर पाठकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सभी पाठकों का हृदय से आभारी हूँ जिनके अपार सहयोग की बदौलत ही मेरी सभी पुस्तकें अल्प समय में देश विदेश में लोकप्रिय हुई हैं।
समारोह के संयोजक श्री राजेन्द्र चैरसिया ने बताया कि पं. शर्मा की पुस्तकें ‘रचनात्मक विचारों, जीवन मूल्यों, संस्कारों व सामाजिक सरोकारों के अनूठे संग्रह के लिए केवल अपने देश में ही नहीं, अपितु पड़ोसी देशों यथा नेपाल, मारीशस आदि में भी ख्यातिप्राप्त हैं। इन दिनों पं. शर्मा की सभी पुस्तकें दस दिवसीय ‘लखनऊ बुक फेयर’ के स्टाल संख्या 151 पर उपलब्ध हैं। पं. शर्मा की इन ख्यातिप्राप्त पुस्तकों में ‘जागो, उठो, चलो’, ‘अवेक, एराइज, असेन्ड’, ‘जड़, जमीन, जहान’, ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’, ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’, ‘सच करें सपनें’, ‘कैसे बनें सफल माता-पिता’ एवं ‘अपना रास्ता खुद बनायें’ स्टाल नं. 151 पर बिक्री एवं प्रदर्शन के लिए उपलब्ध हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चैरसिया समाज का होली मिलन समारोह 13 को

Posted on 11 April 2014 by admin

अखिल भारतीय चैरसिया समाज का होली मिलन समारोह 13 अप्रैल को नगर स्थित क्षत्रिय भवन मे होगा , जिसके मुख्य अतिथि नागवेल पत्रिका के सम्पादक हुनप्रसाद चैरसिया हंांेगे।अखिल भारतीय चैरसिया महासंघके कार्यकर्ताओ की बैठक सुल्तानपुर स्थित पान दरीबा ष्षांहगंज मे की गयी, जहांॅ उपस्थित कार्यकर्ताओ ने 13 अप्रैल रविवार को आयोजित होली मिलन समारोह को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की ।  चर्चा के दौरन समाज के 11 मेधावी छात्र छात्रओ  को सम्मनित किया जाना तथा के एन आई टी के प्रो0 वी0 पी0 चैरसिया को विषिष्ट अतिथि बनाये जाने पर निर्णय हुआ। उक्त कार्यक्रम की जानकारी घनष्याम चैरसिया ब्लाक प्रमुख अमेठी व रामसजीवन चैरसिया मुषीगंज  ने दी , जिन्होने अमेठी व सुल्तानपुर जनपदके सैकड़ो गांवो का दौराकर समाज के लोगो को आमंन्त्रण पत्र सांैपा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लूट की घटना का अनावरण, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Posted on 11 April 2014 by admin

दो अज्ञात बाईक सवार व्यक्तियों द्वारा भीखूपुर पेट्रोल पम्प के पास से व्यवसायी सुरेष बरनवाल पुत्र लक्ष्मी नरायण निवासी मकान न0 588 गंाधीनगर शाहगंज थाना को0 नगर के सेल्समैन से एक झोले मे रखा 30 हजार रूपये व वाहन संख्या यू0पी0 44ए 8889 का रजिस्ट्रेषन पेपर उसके सिर पर तमंचा लगाकर छीन लिया था। इस सम्बन्ध में थाना जयसिंहपुर में मु0अ0सं0 279/14 धारा 392, भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।इस घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक प्रतिभा अम्बेडकर ने घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये थे। उक्त घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में व  थानाध्यक्ष जयसिंहपुर शन्तशरण सिंह की देख रेख में एक टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा लूट की घटना को कारित करने वाले अपराधियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। दिनांक 08.04.2014 को थानाध्यक्ष जयसिंहपुर मय हमराही फोर्स के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित पीढ़ी चैराहे पर थे कि सूचना मिली कि दिनांक 01.04.2014 को भीखूपुर पेट्रोल पम्प के पास जो लूट हुई थी, उसके अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में सेमरी से पीढ़ी की तरफ बिना नम्बर काले रंग की डिस्कवर से जा रहे है। सूचना पर थानाध्यक्ष जयसिंहपुर मय हमराही फोर्स पीढ़ी से सेमरी की तरफ जा रहे थे कि बिझूरी मोड़ के पास सामने से आते हुए मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति पुलिस की जीप देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे और जल्दबाजी मे संतुलन खो बैठे और मोटरसाईकिल से गिर गए। पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया व उसका एक साथी ंभागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मो0 शरीफ ऊर्फ तस्लीम पुत्र अब्दुल बारी निवासी महानपुर थाना को0 देहात सुलतानपुर बताया। अभियुक्त के पास से 25 सौ रूपये नकद, एक डिसकवर मोटरसाईकिल व वाहन संख्या यू0पी0 44ए 8889 का रजिस्ट्रेशन पेपर बरामद हआ। रूपये के बारे में पूछने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनंाक 01.04.2014 को अपने साथी के साथ भीखूपुर पेट्रोल पम्प के पास से किए गए लूट मे मेरे हिस्से मे 15 हजार रूपये आए थे, जिसमे यही 2500 रूपये छोड़कर शेष खर्च हो गए। मोटर साईकिल के बारे मे पूछा गया तो बताया कि यह गाड़ी उसके मित्र शिवसागर सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी जासापार थाना गोंसाईगंज सुलतानपुर की है, यह वाहन का रजिस्ट्रेशन पेपर भी लूटे गए झोले मे ही मिला था। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया। मोटरसाईकिल को थाने पर दाखिल किया गया है। पुलिस द्वारा इस मुकदमे मे संलिप्त एक अन्य लुटेरे की तलाश की जा रही है। विवेचना प्रचलित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव नाजुक मोड़ पर खड़ा है, निर्णय लेने का वक्त - अमिता सिंह

Posted on 11 April 2014 by admin

कांग्रेस की प्रत्याषी रानी अमीता सिंह ने विकास खण्ड-अखण्डनगर के बनगवाडीह, सिरखिनपुर, मुरादाबाद, बरामदपुर, सजमपुर, रायपुर, कनकपुर, महमूदनगर गांवों का दौरा कर व्यापक जनसम्पर्क किया। उनके इस दौरे में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।मुरादाबाद ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए रानी अमीता सिंह ने कहा कि सुलतानपुर में प्रमुख रुप से हमें हर जगह एक ही शिकायत सुनने को मिल रही है, हम लोग क्षेत्र में कम दिखाई पड़े, आप लोगों के बीच में कम पहुॅच पाये। किन्तु मैं यह जरुर कहना चाहती हॅू कि पिछले 5 वर्षों में जितना समय दिया है उतना पूर्व में किसी भी सांसद ने नहीं दिया। हमने पिछले चुनाव में आपसे वादा किया था कि हम सुलतानपुर में किराये का मकान न लेकर, अपना घर बनायेंगे, ताकि सुलतानपुर की जनता को एक ऐसा सुलभ दरवाजा मिलें, जहाॅ वे अपनी समस्या लेकर आयें और समाधान लेकर आत्मविश्वास के साथ वापस जायें। मैं मानती हूूॅ कि इन 5 वर्षों के दौरान मैंने सुलतानपुर को कम समय दिया, जिसका प्रमुख कारण रहा अमेठी की विधायक होने के नाते, अमेठी की नैतिक जिम्मेदारी। मैं अमेठी की विधायक थी और वहाॅ की जनता के प्रति मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी। आज श्रीमती सोनिया गाॅधी जी ने मुझे सुलतानपुर से प्रत्याषी बनाकर मुझे सुलतानपुर की सेवा करने का निर्देष दिया है।
देष एक बार फिर चुनाव के मोड़ पर खड़ा है। निर्णय लेने का वक्त आ गया है। एक बार फिर आपको अपने सांसद का चुनाव करना है। निर्णय लेने से पहले अतीत का अध्ययन करने की जरुरत है, निगाह डालने की जरुरत है कि सुलतानपुर से ऐसा कौन सा संदेश गया कि बाहर से लोग यहाॅ चुनाव लड़ने आ जाते हैं। सुलतानपुर की जनता ने लगभग हर चुनाव में अपना प्रतिनिधि बदल दिया, जिसके कारण सुलतानपुर में विकास काफी गति नहीं पकड़ सका। विकास के लिए स्थायित्व बहुत जरुरी है, निरंतरता बनाये रखना जरुरी है। डाॅ0 संजय सिंह ने 5 वर्षों के अपने अल्पकाल में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाॅ हासिल की हैं। शाहगंज से उंचाहार की रेलवे लाइन, सुलतानपुर रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण, अजमेर, मुम्बई, अहमदाबाद, लखनऊ, वाराणसी के लिए नई ट्रेनें, 4 रेलवे ओवरब्रिज, 9 रेलवे अण्डरपास, 4 माडल स्कूल, नवोदय विद्यालय, ट्रामा सेन्टर सहित अनेकों उपलब्धियाॅ हैं जो इस बात का प्रमाण हैं कि सुलतानपुर विकास की मुख्यधारा से जुड़ने की राह पर चल पड़ा है, विकास के इस मिशन को पूरा करने के लिए आपके भरोसे और साथ की जरुरत है।
मैं आप सभी का आवाह्न करती हूॅ कि आप हमें समय दें, आने वाले समय में निश्चित रुप से सुलतानपुर की अपनी एक अलग पहचान होगी, प्रगति होगी और आप सभी अपने का गौरवान्वित महसूस करेंगे। लोकसभा चुनाव 2014 में एक बार फिर यूपीए की सरकार बनेगी और हमारे युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गाॅधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस दौरान प्रमुख रुप से बद्री सिंह, श्री सुभाष सिंह प्रधान, श्री शिव सहाय सिंह, श्री राज बहादुर यादव, श्री विनोद पाण्डेय, श्री राज नारायण तिवारी, श्री गुड्डू यादव, श्री विवेक सिंह, श्री विपुल सिंह, श्री मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।कांग्रेस सांसद डाॅ0 संजय सिंह ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान को गति प्रदान करते हुए कुड़वार ब्लाक के उतरदहा, कुम्हई, निरसहिया, भण्डरा, प्रतापपुर, भगवानपुर, सोहगौली, भदहरा, गजेहड़ी, देवलपुर, इसरौली ग्रामसभाओं का दौरा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की देष में युवाओं के लिए 10 करोड़ नौकरियों को सृजन करने की योजना है। कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो देश को विकास के पथ पर ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा प्रारम्भ किये गये कार्यों को मेरी पत्नी रानी अमीता सिंह आगे बढ़ायेंगी।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से श्री जसवन्त सिंह, श्री करन सिंह, श्री राजकुमार दीक्षित, श्री राम सागर प्रजापति, श्री रामसुख निषाद, श्री श्याम यादव, श्री रजवन्त सिंह, श्री अभय प्रताप सिंह, श्री नक्कन दूबे, श्री शिवनाथ निषाद, श्री केवलजीत सिंह, श्री महावीर सिंह, श्री हसीब खान, प्रधान, श्री अर्जुन सिंह, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री गुड्डू यादव, श्री राज बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा गिरगिट की तरह रंग बदलने में माहिर है-एमबीसीआई

Posted on 11 April 2014 by admin

भाजपा गिरगिट की तरह रंग बदलने में माहिर है।  भाजपा के आये वर्तमान घोषणा पत्र में मंदिर मुद्दे को दरकार कर लोक लुभावन मुद्दा विकास को आगे करके जनता को पुनः ठगने का काम ष्षुरू कर दिया है। यह बातें मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज आफ इण्डिया के राष्टीय सचिव एवं लोक सभा सुलतानपुर प्रत्याषी डा0 षिव षंकर इण्डियन ने सघन जन सम्पर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा अपना पुराना मृद्दा राम मंदिर जिसकी कोख से पैदा हुयी उसकी चमक फीकी पड़ने पर उसे किनारे कर विकास को नया मुद्दा बनाया है और यही नहीं आडवानी, राजनाथ आदि पुराने चेहरे को रिजेक्ट कर मोदी को नया ब्राण्ड नेता बनाकर जनता के वोट को भावनात्मक रूप  इगने का असफल प्रयास प्रारम्भ कर दिया है।  डा0 इण्डियन ने बताया कि सुलतानपुर लोकसभा के प्रचार  प्रसार हेतु अनुभवी व तेज तर्रार नेता प्रदेष संग्ठन सचिव वसी उल्ला खाॅ को सोंप दी है और वे डोरटू डोर प्रचार करना ष्षुरू कर दिया है। ताते मुरैनी, ािंहनपुर, मलाद दोषी पट्टी, बनपुरवा, हाजीगंज गरावपुर, राजा उमरी, अमरूपुर अलीगंज, कोथ्रा सहित दर्जनों में सघन सम्पर्क किया। उनके साथ  जिलाध्यक्ष ष्याम लाल ,जिया लाल ,ष्याम लाल प्रजापति राजाराम छेदी लाल तथा नूर बाबू समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ खटिक समाज एवं होटल तथा रेस्टोरेन्ट एसोसिएसन ने की राजनाथ सिंह के समर्थन में पद यात्रा।

Posted on 11 April 2014 by admin

आज खटिक समाज ने अपने चैधरियों की अगुवाई में राजनाथ सिंह के समर्थन में कैसरबाग, लाटूष रोड़ अमीनाबाद, नजीराबाद बाजार तथा आवासिय इलाके में हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ पदयात्रा कर राजनाथ सिंह के लिए वोट मांगे। अभूतपूर्व पदयात्रा में लखनऊ के पूर्व विधायक विधासागर गुप्ता, भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने भी भाग लिया। खटिक समाज के चैधरियों ने कहा कि हमारा एक-एक वोट श्री राजनाथ सिंह को मिलेगा। राजनाथ जी जीतेगे और लखनऊ में विकास की गंगा बहेगी। पदयात्रा मे प्रमुख रूप से शैलेन्द्र चैधरी, दर्पण चैधरी, पिन्कू चैधरी, रंजीत चैधरी के साथ व्यापारी नेता नरेश सोनकर, विनोद सोनकर तथा युवा मोर्चा के अध्यक्ष टींकू सोनकर के साथ हजारों की संख्या समाज के लोग शामिल हुए।
लखनऊ के चारबाग स्थित होटल सियान में लखनऊ के होटल एवं रेस्टोरेन्ट एसोशियेषन से जुड़े व्यापारियों ने राजनाथ को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनिल बरमानी ने कहा कि लखनऊ शहर में 300 के करीब होटल एवं रेस्टोरेन्ट है उनके तथा व्यवसाए में लगे कर्मचारियों के हजारों की संख्या में परिवार लखनऊ में रहते है। एक-एक वोट श्री सिंह को मिलेगा। बैठक में प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह भी मौजूद रहें। लखनऊ एसोसियेशन के अध्यक्ष राजेश्वर अग्रवाल ने पंकज सिंह को भरोसा दिलाया कि चुनाव की तारीख तक व्यापारी बन्धु भाजपा के लिए प्रचार करेंगे।  बैठक में लखनऊ व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह दुआ, पम्मी छाबड़ा, सतीश तेजवानी, रोमी सिंह, सत्यपाल सिंह, मित तथा एम0एम0गु्रप के लखन आहूजा श्याम किशनानी आदि व्यापारी नेता शामिल रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा 2014 के लोकसभा चुनाव को फतेह के लिए कमर कसी

Posted on 11 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी 2014 के लोकसभा चुनाव को फतेह करने हेतु कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसलिए भाजपा ने प्रचाार का दायरा बढ़ाते हुए अपने सभी परिष्ठ नेताओं का भ्रमण कार्यक्रम काप अन्तिम रूप   देते हुए घर-घर सम्पर्क अभियान की ष्षुरूआत की। इसी क्रम में  आज बुद्धवार को नगर क्षेत्र में नगर अध्यक्ष जगजीत सिंह झंगू, लोकसभा सहसंयोजक पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, नगर संयोजक अजय जायसवाल की अगुवाई में करौंदिया वार्ड में घर-घर सम्पर्क कर पद यात्रा कर राष्टीय महासचिव वरूण गाॅधी के पक्ष में अधिक से अधिक  मतदान करने की अपील की। नगर्र ीामण में प्रमुख रूप से वार्ड अध्यक्ष मदन सोनकर, गया प्रसाद सोनकर, विधान सभा संयोंजक भोला नाथ अग्रवाल सजन लाल कसौधन, पूव्र महामत्री ज्ञान प्रकाष जायसवाल, वरूण टीम के नगर प्रतिनिधि दिनेष पचैरी, नगर महामंत्री बिन्नू पाण्डे डा0 संतोष सिंह संजय सिंह सोमवंषी आदि लोग भारी संख्य में मौजूद रहे। अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री हरी राम पासी तथा जिला ंपचायत सदस्य राम अधार पाल, तथा अषोक यादव ने दखिन वारा, दहलवा, बली का पुरवा, ध्नंजई, मुड़कटनी बाजार में घर-घर जाकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री व वरूण गाॅधी को सांसद बनाने हेतु ऐतिहासिक मतो से विजयी बनाने की अपील की। सामाजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष अजीत यादव, राघवेन्द्र श्रीवास्त ढकेलू राम वर्मा, फेंकू राम लल्लन सोनकर ने सांरगपुर, अखोड़ी, जफरपुर, मदनपुर, इरू , बिझूरी, आदि ग्रामों में घर-घर जाकर सम्पर्क कर वरूण गाॅधी को जिताने की अपील किया। पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ष्षषिकांत पाण्डेय, शोभ नााि यादव, विवके सिंह, कपिल देव  सिंह ने जफरापुर, मदनपुर, दामोदरा, परमपु देवकली भगवानपुर में घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर कमल पर बटन दबाने की अपील किया। पूर्व मंत्री ओम प्रकाष पाण्डेय रमेष षर्मा, ष्याम बहाुर पाण्डेय , पूर्व विधायक सूर्य भानइ सिंह, चन्द्र भद्र सिंह सोनू, सुभाष सिंह, लाल मनि सिंह  आदि ने क्षेत्र भ्रमण कर वरूण गाॅधी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील की

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

औरा ने लखनऊ में अपनी एनिवर्सरी सेल की घोशणा की मनचाही ज्वैलरी खरीदने का सबसे बेहतर मौका!

Posted on 11 April 2014 by admin

भारत की अग्रणी ज्वैलरी रिटेल चेन औरा ने लखन में 5 मई 2014 तक के लिए अपनी एनिवर्सरी सेल की घोशणा की है। औरा की ओर से सबसे बहुप्रतीक्षित मौकों में से एक यह एनिवर्सरी सेल, सम्मानित ग्राहकों को रोमांचक आॅफरों का लाभ उठाने तथा आकर्शक आभूशणो का वैभव महसूस करने का अवसर प्रदान करती है। औरा की एनिवर्सरी सेल में सबसे बेहतर कट वाले बेल्जियम हीरों की ज्वैलरी पर 25 प्रतिषत तक की छूट दी गई है। रु. 1000 की निष्चित छूट, तथा प्रचलित स्वर्ण दरों पर 22 कैरेट बीआईएस हालमार्क युक्त गोल्ड ज्वैलरी के चुनिंदा नगों पर रु.2000 तक की छूट प्राप्त करें। आप यहां सोने और चांदी की बार और सिक्कों के बनवाई षुल्कों पर सीधी 50 प्रतिषज छूट का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। औरा ने साॅलिटेयर्स की विस्तृत रेंज पर भी छूटों की पेषकष की है।
बेहद उतार - चढाव वाले बाज़ार में औरा की ओर से एनिवर्सरी सेल, ग्राहकों हेतु आगामी त्योहारों तथा षुभ कार्यों हेतु पहले से ज्वैलरी खरीदने का एकदम बढिया मौका है। 5 मई की अक्षय तृतीया पर्व के साथ, जो कि ज्वैलरी खरीदने के लिए एक सबसे षुभ दिन माना जाता है, औरा की एनिवर्सरी सेल का समापन होगा। इस वर्श औरा ने अपनी एनिवर्सरी मनाने के लिए 22 कैरेट सोने और प्लेटिनम ज्वैलरी की विषिश्ट श्रृंखला लांच की है। ’समर ब्लूम कलेक्षन’ में पूरी तरह से खिले बगीचे के विविध रंगों व चमक को 22 कैरेट सोने में संजोया गया है। षुद्ध तथा बहुमूल्य प्लेटिनम में पिरोया ’वाॅटरफाॅल एन्सेम्बल’ महिलाओं के वैभव और सौम्यता को प्रतिबिम्बित करता है, जो कोमलता के साथ सम्मोहक सौंदर्य का तालमेल है। 22 कैरेट सोने की कुषल कारीगरी के साथ, मोर और कमल के मोटिंफ वाला ’डांसिंग पीकाॅक’, भारतीय नारी के सौंदर्य और गरिमा के लिए औरा की तरफ से एक बेषकीमती नजराना है।
औरा की एनिवर्सरी सेल के मौके पर उपलब्ध आॅफरों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री विजय जैन, सीईओ, औरा ने कहा कि, ’’ज्वैलरी, भारतीय परम्परा का एक अभिन्न अंग है। चाहे घर में नया मेहमान आया हो, षादी हो या किसी भारतीय त्योहार का अवसर हो, हम मानते हैं कि ज्वैलरी षुभ होती है और हर अवसर को अधिक मूल्यवान बनाती है। सोने की बढती कीमतों को देखते हुए, ग्राहक सदैव ही अपने निवेष का सर्वोच्च मूल्य पाने के मौकों की तलाष में रहते हैं। यह एनिवर्सरी सेल, खरीदारों को षुद्ध, बहुमूल्य, समय की कसौटी पर खरी ज्वैलरी, सर्वोत्तम संभव कीमतों पर खरीदनें का अवसर उपलब्ध कराती है।’’
षादी ब्याह की सीजन जल्दी ही षुरु होने वाला है, ऐसे में औरा की एनिवर्सरी सेल, ऐसे विषिश्ट आभूशण खरीदने का एकदम सही अवसर है जो दुल्हन के सौंदर्य में चार चांद लगा देंगे। तो जल्दी करें और इस एनिवर्सरी सेलेब्रेषन के मौके पर विषेश आॅफरों का लाभ उठाने के लिए 5 मई 2014 से पहले लखनऊ में औरा बुटीक पर पहुंचें, जिसका समापन अक्षय तृतीया के षुभ दिन पर होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दिल्ली मे मौलाना कल्बे जौवाद की गिरफ्तारी के बाद आसिफी इमामबाड़े पर धर्म गुरूओं का धरना प्रदर्शन आरम्भ

Posted on 11 April 2014 by admin

दिल्ली मे वक्फ सम्पतियांे पर कांग्रेस के नाजायज़ कब्जों और  महरोली मे गौसिया मस्जिद को गिराए जाने के खिलाफ मौलाना कल्बे जौवाद नकवी और दूसरे धर्म गुरू और पब्लिक की गिरफ्तारी के खिलाफ लखनऊ के उलमााओं और अवाम मे गुस्सा बढ़ता नजर आ रहा है। कल देर रात तक शहीद स्मारक और मेडिकल काॅलेज चैराहे पर प्रदर्शन कारियांे ने कांग्रेस के खिलाफ मौलाना कल्बे जौवाद नकवी के समर्थन मे नारे बाजी की थी। आज दिल्ली मे पुलिस ने मौलाना कल्बे जौवाद को उनके साथियांे के साथ गिरफ्तार किया और बवना हिसार जेल मे हरियाना के लिये रवाना कर दिया है इस शहर के फैलते ही पूरे शहर लखनऊ मे चारों तरफ गुस्से का माहौल पेदा हो गया और लोग धर्म गुरूआंे की अगुवाई मे सुबह सवेरे से बड़ी संख्या मे इमामबाड़ा गुफ्रांमआब मेे मजलिस उलमा-ए-हिन्द के दफ्तर मे जमा होने लगे। दोपहर दो बजे तक दिल्ली से कोई खबर ना आई तो धर्म गुरूआंें ने मजलिस उलमा-ए-हिन्द के दफ्तर मे प्रेस कांफ्रेन्स का आयोजन किया जिसके माध्यम से सहाफियांे का आगे होने वाले धरना प्रदर्शन की खबर दी।
आज 3 बजे दोपहर से इमामबाड़े के मेन दरवाजे पर उलमाए केराम शहर की अन्जुमनांे के साथ धरने पर बैठ गये हैं। जहां वक्त आने पर उल्मा गिरफ्तारियां भी देंगे। प्रेस कांफ्रेन्स मे उलमा ने एक जबान होकर कहा आसिफी इमामबाड़े पर हमारा मुजाहिरा उस वक्त तक चलता रहेगा। जब तक हमारी बात मौलाना कल्बे जौवाद साहब से ना करवा दी जाए और उनकी खैरियत की हमे इत्तिला ना मिल जाए। हम कांग्रेस हुकूमत के साथ इसी तरह मौलाना की रिहाई हो जाने तक मुजाहिरा करते रहेंगे। उलमा ने कहा कि हम पुर अमन तरीके से एहतिजाज करेंगे क्योंकि हम जानते हैं कि इलेक्शन सर पर है और आचार संहिता लागू हुई है। मौलाना कल्बे जौवाद का एहतिजाज दिल्ली मे शिया सुन्नी वक्फ सम्पतियांें की हिफाजत और दोबारा वापसी के लिये था। क्योंकि कांग्रेस ने ना सिर्फ ये करबला की जमीन पर कब्जे करवा रखे हैं बल्कि 700 साल पुरानी मस्जिद पर भी बुलडोजर चलवा दिये हैं जिनमे गौसिया मस्जिद अहम है। अभी तक दिल्ली से मौलाना कल्बे जौवाद की रिहाई की कोई इत्तिला नही आई है और ये खबर है कि उन्हे बवाना जेल हिसार हरियाना भेजा जा रहा है। प्रेस कांफ्रेन्स के बाद उलमा की सरपरस्ती मे मुजाहरीन मेडिकल चैराहे से होते हुए आसिफी इमामबाड़े पहुंचे जहां अब धरना शुरू कर दिया गया है। आज रात शहर लखनऊ और दूसरे शहरों से लोग दिल्ली भी पहुंचेंगे जहां कांग्रेस के खिलाफ और मौलाना कल्बे जौवाद की रिहाई के लिये लोग जमा होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मिजोरम में लोकसभा चुनाव 2014 के कार्यक्रम में परिवर्तन

Posted on 11 April 2014 by admin

राष्ट्रपति ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियमए 1951 ; 1951 का 43द्ध की धारा 14 के तहत उप.धारा ;2द्ध के अंतर्गत अधिसूचना और 15 मार्चए 2014 ;शनिवारद्ध को भारत के राजपत्र में प्रकाशित के जरिए मिजोरम से लोकसभा के लिए एक सांसद चुनने के लिएए उक्त अधिनियम और उसके तहत बनाए गए नियमों एवं आदेशों के प्रावधानों के अनुसार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी।
निर्वाचन आयोग ने मिजोरम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव की तिथि दिनांक 15 मार्चए 2014 की अधिसूचना संण् 464ध्2014 ;2द्ध के जरिए नियत की थी तथा मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे नियत किया था जिसके दौरान आवश्यक होने पर उक्त निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होना था।
इस बीच मिजोरम सरकार के मुख्य सचिव और मिजोरम के चुनाव अधिकारी ने आयोग को ध्यान दिलाया कि कानून और व्यवस्था की आकस्मिकता के मद्देनजर 9 अप्रैलए 2014 को मिजोरम लोकसभा चुनाव कराना व्यवहार्य नहीं है इसलिए 11 अप्रैलए 2014 को चुनाव कराने की सिफारिश की जाती है।
इसके आधार पर निर्वाचन आयोग ने 9 अप्रैल के बजाय 11 अप्रैलए 2014 को मतदान की तिथि निर्धारित की है तथा मतदान के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in