दो अज्ञात बाईक सवार व्यक्तियों द्वारा भीखूपुर पेट्रोल पम्प के पास से व्यवसायी सुरेष बरनवाल पुत्र लक्ष्मी नरायण निवासी मकान न0 588 गंाधीनगर शाहगंज थाना को0 नगर के सेल्समैन से एक झोले मे रखा 30 हजार रूपये व वाहन संख्या यू0पी0 44ए 8889 का रजिस्ट्रेषन पेपर उसके सिर पर तमंचा लगाकर छीन लिया था। इस सम्बन्ध में थाना जयसिंहपुर में मु0अ0सं0 279/14 धारा 392, भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।इस घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक प्रतिभा अम्बेडकर ने घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये थे। उक्त घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में व थानाध्यक्ष जयसिंहपुर शन्तशरण सिंह की देख रेख में एक टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा लूट की घटना को कारित करने वाले अपराधियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। दिनांक 08.04.2014 को थानाध्यक्ष जयसिंहपुर मय हमराही फोर्स के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित पीढ़ी चैराहे पर थे कि सूचना मिली कि दिनांक 01.04.2014 को भीखूपुर पेट्रोल पम्प के पास जो लूट हुई थी, उसके अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में सेमरी से पीढ़ी की तरफ बिना नम्बर काले रंग की डिस्कवर से जा रहे है। सूचना पर थानाध्यक्ष जयसिंहपुर मय हमराही फोर्स पीढ़ी से सेमरी की तरफ जा रहे थे कि बिझूरी मोड़ के पास सामने से आते हुए मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति पुलिस की जीप देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे और जल्दबाजी मे संतुलन खो बैठे और मोटरसाईकिल से गिर गए। पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया व उसका एक साथी ंभागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मो0 शरीफ ऊर्फ तस्लीम पुत्र अब्दुल बारी निवासी महानपुर थाना को0 देहात सुलतानपुर बताया। अभियुक्त के पास से 25 सौ रूपये नकद, एक डिसकवर मोटरसाईकिल व वाहन संख्या यू0पी0 44ए 8889 का रजिस्ट्रेशन पेपर बरामद हआ। रूपये के बारे में पूछने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनंाक 01.04.2014 को अपने साथी के साथ भीखूपुर पेट्रोल पम्प के पास से किए गए लूट मे मेरे हिस्से मे 15 हजार रूपये आए थे, जिसमे यही 2500 रूपये छोड़कर शेष खर्च हो गए। मोटर साईकिल के बारे मे पूछा गया तो बताया कि यह गाड़ी उसके मित्र शिवसागर सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी जासापार थाना गोंसाईगंज सुलतानपुर की है, यह वाहन का रजिस्ट्रेशन पेपर भी लूटे गए झोले मे ही मिला था। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया। मोटरसाईकिल को थाने पर दाखिल किया गया है। पुलिस द्वारा इस मुकदमे मे संलिप्त एक अन्य लुटेरे की तलाश की जा रही है। विवेचना प्रचलित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com