कांग्रेस की प्रत्याषी रानी अमीता सिंह ने विकास खण्ड-अखण्डनगर के बनगवाडीह, सिरखिनपुर, मुरादाबाद, बरामदपुर, सजमपुर, रायपुर, कनकपुर, महमूदनगर गांवों का दौरा कर व्यापक जनसम्पर्क किया। उनके इस दौरे में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।मुरादाबाद ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए रानी अमीता सिंह ने कहा कि सुलतानपुर में प्रमुख रुप से हमें हर जगह एक ही शिकायत सुनने को मिल रही है, हम लोग क्षेत्र में कम दिखाई पड़े, आप लोगों के बीच में कम पहुॅच पाये। किन्तु मैं यह जरुर कहना चाहती हॅू कि पिछले 5 वर्षों में जितना समय दिया है उतना पूर्व में किसी भी सांसद ने नहीं दिया। हमने पिछले चुनाव में आपसे वादा किया था कि हम सुलतानपुर में किराये का मकान न लेकर, अपना घर बनायेंगे, ताकि सुलतानपुर की जनता को एक ऐसा सुलभ दरवाजा मिलें, जहाॅ वे अपनी समस्या लेकर आयें और समाधान लेकर आत्मविश्वास के साथ वापस जायें। मैं मानती हूूॅ कि इन 5 वर्षों के दौरान मैंने सुलतानपुर को कम समय दिया, जिसका प्रमुख कारण रहा अमेठी की विधायक होने के नाते, अमेठी की नैतिक जिम्मेदारी। मैं अमेठी की विधायक थी और वहाॅ की जनता के प्रति मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी। आज श्रीमती सोनिया गाॅधी जी ने मुझे सुलतानपुर से प्रत्याषी बनाकर मुझे सुलतानपुर की सेवा करने का निर्देष दिया है।
देष एक बार फिर चुनाव के मोड़ पर खड़ा है। निर्णय लेने का वक्त आ गया है। एक बार फिर आपको अपने सांसद का चुनाव करना है। निर्णय लेने से पहले अतीत का अध्ययन करने की जरुरत है, निगाह डालने की जरुरत है कि सुलतानपुर से ऐसा कौन सा संदेश गया कि बाहर से लोग यहाॅ चुनाव लड़ने आ जाते हैं। सुलतानपुर की जनता ने लगभग हर चुनाव में अपना प्रतिनिधि बदल दिया, जिसके कारण सुलतानपुर में विकास काफी गति नहीं पकड़ सका। विकास के लिए स्थायित्व बहुत जरुरी है, निरंतरता बनाये रखना जरुरी है। डाॅ0 संजय सिंह ने 5 वर्षों के अपने अल्पकाल में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाॅ हासिल की हैं। शाहगंज से उंचाहार की रेलवे लाइन, सुलतानपुर रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण, अजमेर, मुम्बई, अहमदाबाद, लखनऊ, वाराणसी के लिए नई ट्रेनें, 4 रेलवे ओवरब्रिज, 9 रेलवे अण्डरपास, 4 माडल स्कूल, नवोदय विद्यालय, ट्रामा सेन्टर सहित अनेकों उपलब्धियाॅ हैं जो इस बात का प्रमाण हैं कि सुलतानपुर विकास की मुख्यधारा से जुड़ने की राह पर चल पड़ा है, विकास के इस मिशन को पूरा करने के लिए आपके भरोसे और साथ की जरुरत है।
मैं आप सभी का आवाह्न करती हूॅ कि आप हमें समय दें, आने वाले समय में निश्चित रुप से सुलतानपुर की अपनी एक अलग पहचान होगी, प्रगति होगी और आप सभी अपने का गौरवान्वित महसूस करेंगे। लोकसभा चुनाव 2014 में एक बार फिर यूपीए की सरकार बनेगी और हमारे युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गाॅधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस दौरान प्रमुख रुप से बद्री सिंह, श्री सुभाष सिंह प्रधान, श्री शिव सहाय सिंह, श्री राज बहादुर यादव, श्री विनोद पाण्डेय, श्री राज नारायण तिवारी, श्री गुड्डू यादव, श्री विवेक सिंह, श्री विपुल सिंह, श्री मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।कांग्रेस सांसद डाॅ0 संजय सिंह ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान को गति प्रदान करते हुए कुड़वार ब्लाक के उतरदहा, कुम्हई, निरसहिया, भण्डरा, प्रतापपुर, भगवानपुर, सोहगौली, भदहरा, गजेहड़ी, देवलपुर, इसरौली ग्रामसभाओं का दौरा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की देष में युवाओं के लिए 10 करोड़ नौकरियों को सृजन करने की योजना है। कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो देश को विकास के पथ पर ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा प्रारम्भ किये गये कार्यों को मेरी पत्नी रानी अमीता सिंह आगे बढ़ायेंगी।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से श्री जसवन्त सिंह, श्री करन सिंह, श्री राजकुमार दीक्षित, श्री राम सागर प्रजापति, श्री रामसुख निषाद, श्री श्याम यादव, श्री रजवन्त सिंह, श्री अभय प्रताप सिंह, श्री नक्कन दूबे, श्री शिवनाथ निषाद, श्री केवलजीत सिंह, श्री महावीर सिंह, श्री हसीब खान, प्रधान, श्री अर्जुन सिंह, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री गुड्डू यादव, श्री राज बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com