Archive | April 5th, 2014

राजनाथ सिंह कल 5 अप्रैल को करेंगे, नामांकन दर्जनों स्थानों पर होगा उनका स्वागत

Posted on 05 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लखनऊ लोकसभा से पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह, कल 5 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने जानकारी दी कि श्री सिंह आज सायं 6 बजे लखनऊ पहुंच गये हैं। कल अपने सरकारी आवास, 4 कालीदास मार्ग से प्रातः 8ः15 बजे चलकर 8ः30 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। वहां पर नामांकन से पूर्व पूजा-पाठ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शहर के प्रमुख संत महात्मा भी इस अवसर पर उनको आशीर्वाद देंगे। 9 बजे श्री सिंह कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। उसके उपरान्त 9ः30 बजे जुलूस की शक्ल मे ंउनका काफिला हज़रतगंज बाजार होते हुए जेमिनी होटल तक पहुंचेगा। दर्जनों स्थानों पर श्री सिंह का नगरवासियों द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत किया जायेगा। सर्वप्रथम राजनाथ सिंह हज़रतगंज स्थित श्री हनुमानजी के मन्दिर पर दर्शन करेंगे। उनका स्वागत साहू ज्वैलर्स के सामने, मोतीमहल रेस्टोरंेट के सामने, साहू सिनेमा के सामने, आर0डी0एस0ओ0 आफिस के सामने, लीला ब्रदर्स के सामने, मेफेयर सिनेमा के सामने, हलवासिया कोर्ट के सामने, माक्र्समैन रेस्टोरेंट के सामने, आॅल इण्डिया शिया मंच द्वारा स्वागत तथा होटल जेमिनी पर फूलमालाओं व पुष्पवर्षा कर स्वागत होगा।
इस अवसर पर उनके साथ उ0प्र0 के प्रभारी अमित शाह, सह प्रभारीगण प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई, सांसद लालजी टण्डन, महापौर डा0 दिनेश शर्मा, अटलजी के सहयोगी शिवकुमार जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक कलराज मिश्रा,  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी सहित सभी पूर्व विधायकगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

राजनाथ सिंह जी के समर्थन में आज भी लखनऊ के दर्जनों स्थानों पर पदयात्रा, जनसम्पर्क व बैठकें हुई। प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, इन्दिरा नगर, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड 2, शक्तिनगर फैजाबाद रोड, गोमती नगर, इण्डियन पासी समाज के साथ समोदीपुर इन्दिरा नगर में बैठक की। उनके साथ महामंत्री मुकेश शर्मा, पार्षद राकेश सिंह, देवेन्द्र कुमार वर्मा, पार्षद राम किशन यादव व पूर्व विधायक राम नरेश रावत प्रमुख रूप से रहे।
श्री सिंह के छोटे बेटे नीरज सिंह ने आर0डी0एस0ओ0, तेजी खेड़ा, मानक नगर, कश्मीरी मोहल्ला, हैदरगंज, पारा, प्रभातपुरम्, गंगा प्रसाद मेमोरियल हाल, गीतापल्ली, अम्बेडकर मैदान के पास भाजयुमो द्वारा आयोजित प्रभातफेरी आदि कार्यक्रमों में भाग लिया। उनके साथ श्रीमती मिथिलेश ओझा, जितेन्द्र त्रिपाठी, शशांक सिंह, संकेत मिश्रा, राम शंकर राजपूत, मुकेश शर्मा, आलोक सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, अभिषेक बधेल व लवकुश शुक्ला प्रमुख रूप से थे।
श्री सिंह की पत्नी सावित्री सिंह ने कुण्डरी रकाबगंज, पाण्डेयगंज, माॅडल हाउस, शीतला देवी वार्ड, राजाजीपुरम् में जनसम्पर्क व बैठकें की। उनके साथ नरेन्द्र कुमार शर्मा, रजनीश गुप्ता, विनोद सिंहल, अमर सहाय, श्रीमती जया शुक्ला, अनुज शुक्ला व विजय गुप्ता प्रमुख रूप से रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय सेवा योजन द्वारा शत प्रतिशत एवं नैतिक मतदान हेतु बृहद रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन।

Posted on 05 April 2014 by admin

राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रकोष्ठ द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के सहयोग से कालेज आफ आर्ट्स प्रांगण में शत-प्रतिशत मतदान एवं नैतिक मतदान हेतु पोस्टर, पेन्टिंग, कार्टून, क्ले-माॅडलिंग, फेस/बाॅडी पेटिंग एवं कोई अन्य नवीन क्रीएशन सम्बन्धी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इनमें लगभग 350 छात्रों ने भाग लिया अधिकांश छात्र आर्ट्स कालेज, जे0एन0पी0जी0 कालेज, महावीर प्रसाद गल्र्स डिग्री कालेज गोयल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, डी0ए0वी कालेज, गुरू नानक कालेज आदि महाविद्यालयों से थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया एवं छात्रों के कार्यों को प्रशंसा की। उनके साथ जिलाधिकारी श्री राज शेखर भी थे। दोनो अधिकारियों ने छात्रों के द्वारा बनायी गयी कलाकृतियों को संरक्षित करने एवं अनेक स्थानों पर इनके प्रदर्शन की भी व्यवस्था हेतु निर्देश दिये।
इस अवसर पर डिप्टी सी0ई0ओ0 श्री विजेन्द्र पाण्डियन, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय डा0 सुषमा मिश्रा, राज्य सम्पर्क अधिकारी डा0 एस0बी0 सिंह, ए0डी0एम0 श्री अंजनी कुमार, डा0 राजीव नयन, डा0 अंशुमाली शर्मा एवं अनेक महाविद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित थे। छात्रों ने अनेक प्रकार की कलाकृतियों क्ले माॅडल आदि के द्वारा मतदाता जागरूकता की भावना को दर्शाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चयनित क्रिटिकल पोलिंग स्टेेशनों की वेब कास्टिंग करायी जायेगी

Posted on 05 April 2014 by admin

ऽ    भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन चुने हुए क्रिटिकल पोलिंग स्टेशनों से सीधे वेब कास्टिंग कराये जाने के निर्देश दिये हैं। वेब कास्टिंग से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं और उसके बेहतर प्रबंधन के लिए जिला स्तर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एक तकनीकी  समिति का गठन किया जायेगा, जिसमें एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, बी0एस0एन0एल0 का अधिकृत प्रतिनिधि तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित एक अन्य अधिकारी को शामिल किया जायेगा।
ऽ    प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियांे को दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैंै।
ऽ    प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वेब कास्टिंग के लिए कुल 40 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशनों का चयन किया जा सकता है, जिसमें से 20 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन नगरीय क्षेत्र में तथा 20 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन ग्रामीण क्षेत्रों में हांेगे। राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों तथा जनसामान्य के बीच वेब कास्टिंग के लिए चयनित पोलिंग स्टेशनों  का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा।
ऽ    मतदान के दिन वेब कास्टिंग के लिए जिलों में चयनित वेब कास्टिंग आपरेटर्स को सम्बन्धित जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला मुख्यालय पर मतदान के कम से कम एक सप्ताह पूर्व प्रशिक्षण दंेगे एवं प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने की सूचना तत्पश्चात् मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराये जायेंगे।
ऽ    जिन पोलिंग स्टेशनों की वेब कास्टिंग की जानी है, वहाॅ कम्प्यूटर तथा इन्टरनेट की सुविधा मतदान की तिथि से कम से कम तीन दिन पहले स्थापित कर दी जाये तथा पोलिंग स्टेशनों से वेब कास्टिंग का “लाइव टेस्ट“ मतदान दिवस से कम से कम दो दिन पहले सुनिश्चित कर लिया जाये।
ऽ    वेब कास्टिंग के लिए चयनित पोलिंग स्टेशनों की मतदान के पूरे दिन वेब कास्टिंग की रिकार्डिंग स्थानीय स्तर पर की जायेगी तथा उसकी एक प्रति डी0वी0डी0 के रूप में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भी मतदान के पश्चात् तुरन्त उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे मतदान के बाद किसी शिकायत/विवाद की स्थिति में उसकी समीक्षा की जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्व्ाड द्वारा चलाये गये

Posted on 05 April 2014 by admin

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्व्ाड द्वारा चलाये गये अभियान में आज 109 अवैध असलहे, 110 कारतूस, 110 कि0गा्र0 विस्फोटक के साथ 05 बम बरामद किये गये। पुलिस मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक कुल 3120 असलहे, 5365 कारतूस, 1229 किलो विस्फोटक के साथ 256 बम बरामद किये गये हंै। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 5.60 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में  कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विगत चैबीस घण्टे में आबकारी, आयकर एवं पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत आज 3127 लीटर मदिरा जब्त की गई, जिसमें 2879 लीटर देशी तथा 248 लीटर विदेशी मदिरा शामिल है। इस प्रकार अब तक कुल 1,88,162 लीटर मदिरा जब्त की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नरकीय जिन्दगी गुजारने को मजबूर है इण्टरनेषनल हास्टल के छात्र

Posted on 05 April 2014 by admin

इण्टरनेषनल हास्टल जिसकी पहचान इलाहाबाद विष्वविद्यालय मे अलग ही है क्यों कि इस हास्टल मे विदेषी छात्र रहते है जो विष्वविद्यालय मे षिक्षा ग्रहण करने आते है और पढाई पूरी करने के बाद वापस चले जाते है और साथ मे सहेज कर ले जाते है यहा की संस्कृती और सभ्यता और अपने देष मे हमारे देष का आइना प्रस्तुत करते है। किन्तु इन छात्रो के लिये बने इस हास्टल मे सुविधाओं के नाम पर कुछ नही है इसकी हालत देखकर कही से भी इसका नाम सार्थक नही लगता,ऐसा प्रतीत होता है मानो एक गन्दा लाॅज हो। पूरा परिसर गन्दगी से भरा पडा है,षौचालय और बाथरुम की हालत दयनीय है परिसर मे स्थित मैदान इतना गन्दा है कि साप व विच्छू अक्सर नजर आते है। हास्टल के वार्डन को तो जैसे कोई मतलब ही नही है और वि.वि. प्रषासन जानता भी है कि नही यह वही जाने। यहा तो विदेषी छात्र है जो हो-हल्ला करेगें नही, जैसे चलता है चलने दे। एैसा भी नही है कि इस हास्टल को पैसे की कमी है, इस हास्टल के मद मेे पैसे भी खुब आते है, आखिरकार इस हास्टल के मद के पैसे का हो क्या रहा है? इस हास्टल के पास मे ही वि.वि. के प्रोफेसरों का आवास भी है और वार्डन का भी, क्या उनकी जिम्मेदारी नही बनती। इस हास्टल मे सुविधाओं के नाम पर वाई फाई के अलावा और कुछ नही दिखाई देता। कब तक इन विदेषी छात्रो के जीवन से विष्वविद्यालय प्रषासन खिलवाड करता रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी/विधायक डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने केन्द्रिय कार्यालय पर महिला कार्यकत्ताओं की आयोजित बैठक में भाग लिया।

Posted on 05 April 2014 by admin

कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी/विधायक डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने केन्द्रिय कार्यालय पर महिला कार्यकत्ताओं की आयोजित बैठक में भाग लिया। डा0 जोशी ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर दो महिला कार्यकत्र्ता का तैनात किया जायेगा। महिला कार्यकत्ताओं की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि अपने बूथ पर आने वाले महिला मतदाताओं को उनके घर से निकाल कर मतदान स्थल तक पहुचांने का कार्य करें।
डा0 जोशी ने आई.एम.आर.टी. मैनेजमेंट कालेज गोमती नगर में पूर्व आई.एस.एफ. अधिकारी डी. आर. वत्सल द्वारा आयोजित शिक्षकों एवं छात्रों की बैठक में भाग लिया। डा0 जोशी ने शिक्षकों एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी द्वारा गुजरात के विकास के माॅडल की जो बात कही जा रही है वह एक झूठा ख्वाब है। उन्होने कहा कि मोदी गुजरात के जिस विकास की बात करते है वो वास्तव में हुआ ही नही है। जिसका ज्वलंत उदाहरण है कि गुजरात सरकार ने अपने सरकारी वेबसाइटो से सभी आंकड़े हटा दिये है। जिससे हिन्दुस्तान के लोगो के सामने गुजरात का सच ना दिखाई पडे़। डा0 जोशी ने छात्रों के सामने गुजरात का सच रखा जिससे सुनने के बाद सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने डा0 जोशी को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया। भाजपा के लखनऊ से प्रत्याशी अपनी हार तय जानकर अटल जी का नाम लेकर विभिन्न तरह के ढंोग करे जनता को गुमराह करने का काम कर रहें है।
डा0 जोशी ने यहियागंज में तीरथ राज मिश्रा द्वारा आयोजित बैठक में भाग लिया उसके पश्चात् यहियागंज गुरूद्वारे से बाजार में पदयात्रा करके लोगो से कांग्रेस के पक्ष में समर्थन की अपील की।
लखनऊ लोकसभा के मीडिया  कोआॅर्डिनेटर/कांग्रेस पार्षद दल के उपनेता मुकेश सिंह चैहान ने बताया की उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, राजेन्द्र शर्मा, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 नीरज बोरा, पूर्व मंत्री स्वरूप कुमारी बक्शी, पूर्व मंत्री नरेश चन्द्रा, शबनम पाण्डेय, शशीकांत तिवारी, अनूप अग्रवाल, फैसल अली, वार्ड अध्यक्ष अमित सिन्हा, जमशेद रहमान, सलीम सिद्दीकि, संदीप पोद्दार, संतोष श्रीवास्तव, राजशेखर सिंह, विक्रम सिंह, प्रार्मिला अरोड़ा, सुशीला शर्मा, सुनीता रावत आदि सहित सैकड़ो कार्यकत्र्ता मौजूद थें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी/विधायक डा0 रीता बहुगुणा जोशी दिनांक

Posted on 05 April 2014 by admin

05 अप्रैल 2014 को नामंकन करेंगी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, 10, माल एवेन्यू से प्रातः 10 बजे जूलूस एनेक्सी, राॅयल होटल चैराहा, बी.एन.रोड, कैसरबाग चैराहा, बारादरी होते हुये जिला कलेक्ट्रेट पहुचेंगा।
लखनऊ लोकसभा के मीडिया कोआॅर्डिनेटर/कांग्रेस पार्षद दल के उपनेता मुकेश सिंह चैहान ने बताया कांग्रेस प्रत्याशी डा0 रीता बहुगुणा जोशी के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री मोतीलाल वोरा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री निर्मल खत्री, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा, राज्यसभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी, एस.सी/एस.टी. आयोग के अध्यक्ष/सांसद श्री पी.एन. पुलिया, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री परवेज हाशिमी की उपस्थिति में नामांकन करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in