कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी/विधायक डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने केन्द्रिय कार्यालय पर महिला कार्यकत्ताओं की आयोजित बैठक में भाग लिया। डा0 जोशी ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर दो महिला कार्यकत्र्ता का तैनात किया जायेगा। महिला कार्यकत्ताओं की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि अपने बूथ पर आने वाले महिला मतदाताओं को उनके घर से निकाल कर मतदान स्थल तक पहुचांने का कार्य करें।
डा0 जोशी ने आई.एम.आर.टी. मैनेजमेंट कालेज गोमती नगर में पूर्व आई.एस.एफ. अधिकारी डी. आर. वत्सल द्वारा आयोजित शिक्षकों एवं छात्रों की बैठक में भाग लिया। डा0 जोशी ने शिक्षकों एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी द्वारा गुजरात के विकास के माॅडल की जो बात कही जा रही है वह एक झूठा ख्वाब है। उन्होने कहा कि मोदी गुजरात के जिस विकास की बात करते है वो वास्तव में हुआ ही नही है। जिसका ज्वलंत उदाहरण है कि गुजरात सरकार ने अपने सरकारी वेबसाइटो से सभी आंकड़े हटा दिये है। जिससे हिन्दुस्तान के लोगो के सामने गुजरात का सच ना दिखाई पडे़। डा0 जोशी ने छात्रों के सामने गुजरात का सच रखा जिससे सुनने के बाद सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने डा0 जोशी को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया। भाजपा के लखनऊ से प्रत्याशी अपनी हार तय जानकर अटल जी का नाम लेकर विभिन्न तरह के ढंोग करे जनता को गुमराह करने का काम कर रहें है।
डा0 जोशी ने यहियागंज में तीरथ राज मिश्रा द्वारा आयोजित बैठक में भाग लिया उसके पश्चात् यहियागंज गुरूद्वारे से बाजार में पदयात्रा करके लोगो से कांग्रेस के पक्ष में समर्थन की अपील की।
लखनऊ लोकसभा के मीडिया कोआॅर्डिनेटर/कांग्रेस पार्षद दल के उपनेता मुकेश सिंह चैहान ने बताया की उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, राजेन्द्र शर्मा, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 नीरज बोरा, पूर्व मंत्री स्वरूप कुमारी बक्शी, पूर्व मंत्री नरेश चन्द्रा, शबनम पाण्डेय, शशीकांत तिवारी, अनूप अग्रवाल, फैसल अली, वार्ड अध्यक्ष अमित सिन्हा, जमशेद रहमान, सलीम सिद्दीकि, संदीप पोद्दार, संतोष श्रीवास्तव, राजशेखर सिंह, विक्रम सिंह, प्रार्मिला अरोड़ा, सुशीला शर्मा, सुनीता रावत आदि सहित सैकड़ो कार्यकत्र्ता मौजूद थें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com