Archive | April, 2014

38 देशों की शिक्षात्मक फिल्मों का मजा उठाने जुटा बच्चों का रेला

Posted on 14 April 2014 by admin

सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 38 देशों की शिक्षात्मक फिल्मों का आनन्द उठाने हजारों की संख्या में पधारे छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों की गहमा-गहमी व चहल-पहल से बाल फिल्मोत्सव का छठा दिन आज उल्लास व उमंग से सराबोर रहा। सी.एम.एस. कानपुर रोड के सम्पूर्ण परिसर में जहाँ-तहाँ छात्रों के झुण्ड इन्हीं मनोरंजक व शिक्षात्मक फिल्मों की चर्चा करते नजर आये। अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में जहाँ लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों से पधारे छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों का आनन्द उठाया तो वहीं दूसरी ओर अभिभावकों व शिक्षकों ने बच्चों के चरित्र निर्माण की इस अनूठी पहल की भरपूर सराहना की। इस भव्य अवसर पर जहाँ एक ओर प्रख्यात गायिका सुश्री इला अरुण, प्रख्यात फिल्म व चरित्र अभिनेता श्री के. के. रैना एवं फिल्म अभिनेत्री सुश्री अदिति शर्मा ने समारोह में चार-चाँद लगा दिये तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों से पधारे लगभग 10,000 से अधिक छात्रों ने आयोजन की सार्थकता सिद्ध कर दी। विदित हो कि छात्रों एवं युवा पीढ़ी के चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में 7 से 15 अप्रैल तक नौ दिवसीय ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’’ सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में चल रहा है जिसके अन्तर्गत 38 देशों की बेहतरीन शिक्षात्मक बाल फिल्में निःशुल्क दिखाई जा रही हैं। यह बाल फिल्मोत्सव ‘विश्व एकता एवं विश्व शान्ति’ को समर्पित है।
इससे पहले, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री राजशेखर, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के छठें दिन का विधिवत शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री राजशेखर, आई.ए.एस. ने कहा कि इस सभागार में उपस्थित बच्चों की भारी तादात इस बात का सबूत है कि बाल फिल्मोत्सव कितना लोकप्रिय है। दरअसल, यह वर्तमान समय की अनिवार्य आवश्यकता है कि बच्चों व किशोरों में जीवन मूल्यों, संस्कारों व चारित्रिक गुणों का विकास हो। उन्होंने आगे कहा कि इस बाल फिल्मोत्सव को देखकर तो ऐसा लगता है कि सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी जी एक नया समाज बना रहे हैं जो चारित्रिक व नैतिक गुणों से भरपूर है।
अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के अन्तर्गत सी.एम.एस. कानपुर रोड के विभिन्न मिनी थियटरों में आज देश-विदेश की विभिन्न बेहतरीन शैक्षिक फिल्में दिखाई गई जिनमें ‘वेडिंग पार्टी, वाइन्ड, विरासत, ओह शीप, माँ, मैनी क्रो एण्ड द फाॅक्स, द गोल्ड चेन, गैबरील, अपना शहर, द मिस्टीरियस ब्वाए, द फाॅक्स हू फालोड द साउण्ड, मिस्टर रिदिम, क्या देखें हम, पिट एण्ड वीम, एडवेन्चर डाउन द ड्रेन, आओ दोस्ती करें’ आदि प्रमुख थी। इन सभी बाल फिल्मों ने बच्चों को खूब लुभाया। छात्रों के चेहरों पर छाया उल्लास महोत्सव की सफलता की कहानी अपने आप बयां कर रहा था। फिल्म देखने के बाद अधिकांश छात्रों की प्रतिक्रिया थी कि विद्यालय में नैतिक शिक्षा के पीरियड को तो हम हंसी में उड़ा देते हैं लेकिन इस प्रकार मनोरंजन के माध्यम से छात्रों को जीवन मूल्यों का ज्ञान देने का यह तरीका अत्यन्त प्रशंसनीय है। शैक्षिक फिल्मों का आनन्द उठाने पधारे विभिन्न विद्यालयों के छात्रों में शेरवुड एकेडमी, रेड रोज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, माॅन्टफोर्ट इण्टर कालेज, सरस्वती शिशु मन्दिर, ट्रिनिटी एकेडमी, बैनबेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल, राजकीय इण्टर कालेज, निशातगंज, एम.बी. डेज एकेडमी, लखनऊ माॅडल पब्लिक इण्टर कालेज,  ज्योति चिल्ड्रेन्स स्कूल आदि शामिल हैं।
महोत्सव के छठे दिन अपरान्हः सत्र में आज सी.एम.एस. कानपुर रोड पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में  प्रख्यात गायिका सुश्री इला अरुण, प्रख्यात फिल्म व चरित्र अभिनेता श्री के. के. रैना एवं फिल्म अभिनेत्री सुश्री अदिति शर्मा पत्रकारों से रूबरू हुए और खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रख्यात गायिका सुश्री इला अरुण ने विश्वास व्यक्त किया कि यह महोत्सव बच्चों को अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को पहचानने में मदद करेगा। इस महोत्सव में बच्चों को सरल, सीधी, स्वस्थ मनोरंजक व शिक्षात्मक फिल्में बच्चों को देखने को मिल रही हैं, जिसका प्रभाव उन पर अवश्य पड़ेगा और उनके मन-मस्तिष्क में रचनात्मक व सृजनात्मक विचार आयेंगे।  प्रख्यात फिल्म व चरित्र अभिनेता श्री के. के. रैना ने महोत्सव की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. का यह फिल्म महोत्सव वाकई में बहुत सराहनीय कदम है। उन्होंने देश-विदेश से आई फिल्मों में काफी रुचि दिखाई। फिल्म अभिनेत्री सुश्री अदिति शर्मा ने कहा कि यह महोत्सव अपने आपमें अनूठा है और खासकर बच्चों के लिए आयोजित होने से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इस महोत्सव में 38 देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का प्रदर्शन सचमुच अनूठा है।
इस अवसर पर उपस्थित प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल को लखनऊ के छात्रों, युवाओं, शिक्षकों व अभिभावकों का अभूतपूर्व समर्थन व अपार सहयोग मिला है जिसके लिए मैं लखनऊ की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। फिल्में बच्चों को एक अच्छा या बुरा मानव बनाने की क्षमता रखती हैं क्योंकि बच्चों के कोमल मस्तिष्क पर फिल्म जैसे सशक्त माध्यम का बड़ा ही गहरा प्रभाव पड़ता है। अतः यह जरूरी है कि छात्रों के नैतिक व चारित्रिक गुणों के विकास हेतु अच्छी शिक्षाप्रद फिल्में अधिक से अधिक संख्या में बनायी जानी चाहिए। ऐसी फिल्में बच्चों के जीवन के विकास के लिए बहुत उपयोगी है। डा. गाँधी ने कहा कि आजकल सिनेमा के नाम पर बच्चों को अश्लील फिल्में दिखाई जा रही है जिनमें सेक्स, हिंसा और बुराई को उभारा जा रहा है। ऐसे में बच्चे संस्कृति और सभ्यता से दूर होते जा रहे हैं और उनमें हिंसात्मक प्रवृत्ति बढ़ रही है। इसको रोकने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि अच्छी, साफ-सुथरी व गुणों से युक्त फिल्में खासतौर से बच्चों के लिए बनाई जाएं।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि आई.सी.एफ.एफ.-2014 के अन्तर्गत शैक्षिक बाल फिल्मों को 7 से 15 अप्रैल तक निःशुल्क प्रदर्शित किया जा रहा है। वर्तमान में समाज की विषम परिस्थितियों को देखते हुए ऐसे ही कई आयोजनों की नितान्त आवश्यकता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सी.एम.एस. का यह सारा प्रयोजन मानवता को विकास के पथ पर ले जाने का अभूतपूर्व प्रयास है। श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2014) के अन्तगर्त कल दिनाँक 13 अप्रैल, रविवार को प्रातः 9.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में देश-विदेश की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्री सुधीर मिश्रा देश-विदेश की सर्वश्रेष्ठ चयनित बाल फिल्मों को 10 लाख रूपये के पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेंगे। इससे पहले अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के सातवें दिन का उद्घाटन सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी

Posted on 14 April 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब
डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर हम सब को उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर आयोग गम्भीर

Posted on 14 April 2014 by admin

निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं कि सभी प्रचार अभियानों का गहन अनुश्रवण प्रचिलित निर्देशों के आधार पर कड़ाई से किया जाये और साथ ही इसका दैनिक रिकार्ड भी रखा जाये। आयोग ने सभी प्रेक्षकों को इस प्रक्रिया में पूरी तरह से सम्पादित करने के निर्देश देते हुए कहा कि  यदि किसी वक्ता द्वारा भड़काऊ तथा उत्तेजक भाषण देने से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है, तो ऐसी दशा में सम्बन्धित जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक की यह जिम्मेदारी होगी की वे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में निर्धारित नियमों एवं कानून के अन्तर्गत कार्यवाही प्रचलित करें।
आयोग ने अपने निर्देश में कहा हैं कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में तथ्यात्मक प्रमाणों के सत्यापन के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक बिना किसी विलम्ब के तत्काल निर्धारित धाराओं के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज करने जैसी कानूनी कार्यवाही करें। आयोग ने एफ0आई0आर0 दर्ज होने के बाद की जाॅच आदि पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये हैं। आयोग ने कहा कि एफ0आई0आर0 पर की गयी कार्यवाही से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को तथा मीडिया के माध्यम से जन सामान्य को भी तत्काल अवगत कराया जाये ।
आयोग ने अधिकारियांे को निर्देश दिये हैं कि वे जनसभाओं तथा रैलियों की अनुमति प्रदान करते समय राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता(राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता) की एक प्रति इस आशय से उपलब्ध कराते हुए उन्हें निर्देश दे कि वे  आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करेंगे।
आदर्श आचार संहिता का अनुपालन पूरी इमानदारी से सुनिश्चित कराने के लिए आयोग ने निर्देश दिये हंै कि जनसभाओं तथा रैलियों की अनुमति प्रदान करते समय, रैली/सभा के आयोजन का आवेदन प्रस्तुत करने वाले आयोजक कोे लिखित निर्देश दिये जायें कि जनसभा या रैली की समाप्ति  के पश्चात वह भाषणों की दो सीडी मूल रूप में  रैली या सभा समाप्त होने के छः घण्टे के अन्दर अनुमति प्रदानकर्ता  अधिकारी को उपलब्ध करायेगा।
आयोग ने निर्देश दिये हैं कि जिला निर्वाचन अधिकारी के अपने क्षेत्राधिकार में उत्तेजनात्मक भाषणों, आदर्श आचार संहिता या कानून व्यवस्था के गम्भीर रूप से उल्लंघनों  की दैनिक सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रदान करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस तरह प्राप्त सूचनाओं की दैनिक समीक्षा की जायेगी, साथ ही मीडिया के माध्यम से इस प्रकार के उत्तेजनात्मक भाषणों एवं आदर्श आचार संहिता या कानून व्यवस्था के उल्लंघन के प्रकरण प्रकाश में आने पर  एसएमएस या ई-मेल के माध्यम से सम्बन्धित उपनिर्वाचन आयुक्त को सूचना दी जायेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के स्तर पर की ऐसे मामलों में की गयी कार्यवाही पर नजदीकी नजर रखी जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा चलाये गये

Posted on 14 April 2014 by admin

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 में निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा चलाये गये अभियान में आज 67 अवैध असलहे, 110 कारतूस, 50 कि0ग्रा0 तथा 04 बम बरामद किये गये। पुलिस मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक कुल 3830 अवैध असलहे, 6377 कारतूस, 1283 किलो विस्फोटक के साथ 326 बम बरामद किये गये हंै। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 10.57 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में  कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विगत चैबीस घण्टे में आबकारी, आयकर एवं पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत आज 4797 लीटर मदिरा जब्त की गई, जिसमें 4595 लीटर देशी, 202 लीटर विदेशी मदिरा शामिल है। इस प्रकार अब तक कुल 2,26,199 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्आपश् के लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी जावेद जाफरी ने चुनावी गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुये आज लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क किया।

Posted on 14 April 2014 by admin

श्आपश्  के लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी जावेद जाफरी ने चुनावी गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुये आज लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क किया।
लखनऊ लोकसभा के प्रत्याशी जावेद जाफरी ने आज अपने जन संपर्क अभियान का प्रारम्भ अंजुमन सिनेमा हॉल के निकट प्रातः 7ण्30 बजे से किया। स्थानीय लोगों ने जावेद जी को अपने पास पाकर उनका जोरदार स्वागत किया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जावेद जी ने वहाँ रहने वालों की स्थिति देखकर कहा कि लखनऊ का विकास काफी सीमित है। यह लखनऊ के पुराने हिस्से में आता है लेकिन यहाँ विकास का अभाव है। स्थानीय लोगों ने जावेद जी को बताया कि यहाँ के विधायक और नेता मात्र चुनाव के समय ही आते हैं। यहाँ दूषित जलापूर्ति और बिजली की समस्या सबसे अधिक है। उनकी बात सुनकर जावेद जी ने जनता से निवेदन किया कि इस बार आप लोग धोखेबाज़ नेताओं को सबक जरूर सिखाएँ। आपका वोट लेकर आपकी समस्याओं को अनदेखा करने वालों को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
जावेद जी ने ऐशबाग क्षेत्र के खजुवा और रामनगर में भी लोगों से मिलकर उनकी समस्याएँ सुनी। जावेद जी ने बड़ों के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लिया तो नवजवानों ने जावेद जी के गले लगकर उनका अभिनंदन किया। जावेद जी ने जन संपर्क के समय सभी से एकजुट होकर स्वराज की स्थापना के लिए मतदान करने का निवेदन किया।
दोपहर बाद शाम 4ण्30 बजे जावेद जी ने नाका क्षेत्र में एक जन सभा को संबोधित किया। जावेद जी ने जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि इस बार हमें परिवर्तन के लिए एकजुट होना है। अभी तक बड़े दल जनता को आपस में लड़ाकर भ्रष्टाचार करते रहते हैं लेकिन कब तक हम इन भ्रष्ट नेताओं को मौका देते रहेंगे। इस बार जातिए धर्मए सांप्रदायिकता की राजनीति करने वाले नेताओं को सबक सिखाना होगा। उसके लिए हमें अपने अंदर की आवाज़ को सुनकर ईमानदार और स्वच्छ राजनीति के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। हमको भ्रष्टाचार और संप्रदायिकतावाद से मुक्त राष्ट्र की स्थापना के लिए राजनीतिक गंदगी को श्झाड़ूश् से साफ करना होगा। मैं आप लोगों के अधिकारों की लड़ाई में आपका साथ देने आया हूँ यदि आप लोग मुझे अवसर देंगे तो मैं जावेद जाफरी नहींए आपकी आवाज़ बनकर आपके हित में हर संभव कार्य करूंगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सैफई (इटावा) मेलो के आयोजन हमारे देश की सांस्कृतिक परम्परा का हिस्सा है ऐसे आयोजनो से देश की एकता व अखण्डता मजबूत होती है।

Posted on 14 April 2014 by admin

यह वात सैफई के युवा ब्लाक प्रमुख तेजप्रताप यादव ने सैफई क्षेत्र के ग्राम उझियानी मे आयोजित वेला भवानी मन्दिर पर नौटंकी के उद्घाटन मे कही। उन्होने कहा कि मेले का आयोजन हमारे पूर्वजो की देन है मेले मेल मिलाप का प्रतीक है लेकिन आपसी लडा़ई झगडो की बजह से मेलो का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है। इसे बचाये रखने के लिये हम सबको आगे आना होगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष अवधेश यादव, चैधरी करन सिंह राठौर व डी0 के0 पाण्डेय, विनोद गुप्ता, अनार सिंह शाक्य, राजपाल प्रजापति, जितेन्द्र सिंह दर्जी, रूप सिंह चैहान, मेघ सिंह शाक्य, उपेन्द्र राठौर, रामवीर सिंह राठौर द्वारा ब्लाक प्रमुख को मुकुट पहनाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
द ग्रेट पूनम थियेटर संगीत पार्टी इटावा द्वारा इन्द्र मोहन यादव के निर्देशन मे नौटंकी का आयोजन किया गया। इसमे डांसर काजल, सुमन, रूवी, कंचन, परवीन ने अपने नृत्य गीत संगीत का जादू बिखेरा। मध्य रात्रि के वाद डाकू सुल्ताना की लीला का मंचन किया गया। इस लीला ने दर्शको के दिलो पर अमिट छाप छोडी़। वही कामेडियन मुमताज ने अपनी कामेडी से दर्शको को खूव हॅसाया। इस अबसर पर डा0 अरविन्द यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख सैफई, शिवराज फौजी, सुरेन्द्र यादव पप्पू, हृदेश यादव, आजाद यादव प्रधान मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में वोटों की महाभारत में सबकी नजर बुंदेली भूमि पर है।

Posted on 14 April 2014 by admin

लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में वोटों की महाभारत में सबकी नजर बुंदेली भूमि पर है। बुंदेलखंड कांग्रेसके राष्ट्रीय अध्यक्ष रनबीर सिंह यादव नेे कहा है कि चित्रकूट के घाट पर न तो संतों की भीड है और न चंदन घिसने के लिए तुलसीदास जी हैं. हां, बुंदेलखंड की व्यथा सुनने के लिए झांसी से भाजपा प्रत्याशी उमा भारती ने बुंदेलखंड राज्य 3 वर्ष मेंघोषित कराने का बादा किया है भारतीय जनता पार्टी नेेझासी रैली में बुंदेलखंड राज्य का सर्मथन किया था बुंदेलखंड राज्य का सपना पूरा करने का बादा करने के कारण बुंदेलखंड कांग्रेस पार्टी नेझांसी में प्रत्याशी नही ्रउतारा है।झांसी में भाजपा प्रत्याशी उमा भारती को बुंदेलखंड कांग्रेस का सर्मथन देने का ऐलान किया है।
बुंदेलखंड कांग्रेसके राष्ट्रीय अध्यक्ष रनबीर सिंह यादव नेे बुंदेलखंड के कार्यकर्ताओं को बुलाकर 2014 के लक्ष्य के लिए जुट जाने को कहा है।केन्द्र में बुंदेलखंड कांग्रेस छोटे राज्य की बकालत करने बालो की सरकार चाहती है। बुन्देलखण्डियों के हक के खातिर वादे तो सभी ने किए लेकिन आज तक हालात नही बदले बुन्देलखण्ड की रत्नगर्भा धरती अपने गोद में अनेक अनमोल खनिज सम्पदा समेटे हुए है। इस बेस कीमती खनिज सम्पदा पर नजरे गड़ाये बैठे उद्योगपतियों ने अपने उद्योग व मशीनों का पेट भरने खनिज सम्पदा का दोहन किया है। मालिक व उद्योगपति खनिज सम्पदा का दोहन कर मालामाल तो हो रहे है। परन्तु खनिज सम्पदा को धरती की गोद से बाहर निकालने वाले मेहनत कस मजदूरों की स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है। मजदूरों को कीड़े मकोड़े समझने वाले तथा कथित माफिया खदान मालिक मजदूरों की जान की परवाह न करते हुए उनकी जान जोखिम में डाल रहे है।
बुंदेलखंड अपनी वन संपदा, खनिज संपदा और शूरवीरता के कारण पूरी दुनिया में जाना जाता है. पानी की कमी, गरीबी और भुखमरी यहां की मुख्य समस्याएं हैं.श्रीयादव नेेकहा बुंदेलखंड राज्य के बिना समाधान नहीें हो सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बढ़ती गर्मी से बचाव के उपाय करें -सीएमओ

Posted on 14 April 2014 by admin

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 कुलश्रेष्ठ ने अवगत कराया है कि जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 की कार्यवाही चल रही है तथा 24 अप्रैल को जनपद में निर्वाचन कार्य सम्पन्न होना है। वर्तमान में वातावरण में तापमान की लगातार वृद्धि हो रही है।
अतः ऐसी स्थिति में उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि घर से निकलते समय अपना सिर किसी तौलिया इत्यादि से ढक कर चलें,  खूब पानी पीयें तथा पेट को खाली न रखें, तरल पदार्थ के रूप में छाछ, शिकंजी, गन्ने का रस आदि का सेवन करें। गरम पदार्थों का कम से कम प्रयोग करें तथा धूप में कम निकलें। छोटे बच्चों को घर से कम से कम बाहर जाने दें, महिलाएं छोटे बच्चों को पोलिंग बूथ पर साथ लेकर न जायें, सूती कपड़े पहने तथा शरीर को ढ़क कर निकलें। हीट स्ट्रोक (लू), उल्टी, दस्त की स्थिति में तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ई0वी0एम0 का द्वितीय रेण्डमाइजेशन 14 अप्रैल को

Posted on 14 April 2014 by admin

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सी0पी0 सिंह ने 18- आगरा (अ0जा0)एवं 19-फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त प्रत्याशीगणों को अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 में प्रयोग की जाने वाली ई0वी0एम0 मशोनोें का द्वितीय रेण्डमाइजेशन दिनांक 14-4-2014 को अपरान्ह 4 बजे कार्यालय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एन0आई0सी0) कलेक्ट्रेट पर मा0 प्रेक्षक-गणों की अध्यक्षता में प्रत्याशीगणों के समक्ष किया जाना है।
उन्होंने समस्त प्रत्याशीगणों से ई0वी0 एम0 के होने वाले द्वितीय रेण्डमाइजेशन में दिनांक 14-4-2014 को अपरान्ह 4 बजे एन0आई0सी0 कार्यालय में समय से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अम्बेडकर जयंती पर कलक्ट्रेट में होगी विचार गोष्ठी

Posted on 14 April 2014 by admin

अपर जिलाधिकारी (नगर) प्रेम प्रकाश पाल ने अवगत कराया है कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अंतर्गत गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस 14 अप्रैल को प्रातः 11 बजे  कलक्ट्रेट  स्थित  सभकक्ष में  जिलाधिकारी मनीषा त्रिघाटिया द्वारा बाबा  साहब के चित्र पर माल्र्यापण किया जायेगा। उक्त अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उन्होंने समस्त अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य कोषाधिकारी सहित कलक्ट्रेट स्थित समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों से इस कार्यक्रम में समय से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2014
M T W T F S S
« Mar   May »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in