मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 कुलश्रेष्ठ ने अवगत कराया है कि जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 की कार्यवाही चल रही है तथा 24 अप्रैल को जनपद में निर्वाचन कार्य सम्पन्न होना है। वर्तमान में वातावरण में तापमान की लगातार वृद्धि हो रही है।
अतः ऐसी स्थिति में उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि घर से निकलते समय अपना सिर किसी तौलिया इत्यादि से ढक कर चलें, खूब पानी पीयें तथा पेट को खाली न रखें, तरल पदार्थ के रूप में छाछ, शिकंजी, गन्ने का रस आदि का सेवन करें। गरम पदार्थों का कम से कम प्रयोग करें तथा धूप में कम निकलें। छोटे बच्चों को घर से कम से कम बाहर जाने दें, महिलाएं छोटे बच्चों को पोलिंग बूथ पर साथ लेकर न जायें, सूती कपड़े पहने तथा शरीर को ढ़क कर निकलें। हीट स्ट्रोक (लू), उल्टी, दस्त की स्थिति में तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com