यह वात सैफई के युवा ब्लाक प्रमुख तेजप्रताप यादव ने सैफई क्षेत्र के ग्राम उझियानी मे आयोजित वेला भवानी मन्दिर पर नौटंकी के उद्घाटन मे कही। उन्होने कहा कि मेले का आयोजन हमारे पूर्वजो की देन है मेले मेल मिलाप का प्रतीक है लेकिन आपसी लडा़ई झगडो की बजह से मेलो का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है। इसे बचाये रखने के लिये हम सबको आगे आना होगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष अवधेश यादव, चैधरी करन सिंह राठौर व डी0 के0 पाण्डेय, विनोद गुप्ता, अनार सिंह शाक्य, राजपाल प्रजापति, जितेन्द्र सिंह दर्जी, रूप सिंह चैहान, मेघ सिंह शाक्य, उपेन्द्र राठौर, रामवीर सिंह राठौर द्वारा ब्लाक प्रमुख को मुकुट पहनाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
द ग्रेट पूनम थियेटर संगीत पार्टी इटावा द्वारा इन्द्र मोहन यादव के निर्देशन मे नौटंकी का आयोजन किया गया। इसमे डांसर काजल, सुमन, रूवी, कंचन, परवीन ने अपने नृत्य गीत संगीत का जादू बिखेरा। मध्य रात्रि के वाद डाकू सुल्ताना की लीला का मंचन किया गया। इस लीला ने दर्शको के दिलो पर अमिट छाप छोडी़। वही कामेडियन मुमताज ने अपनी कामेडी से दर्शको को खूव हॅसाया। इस अबसर पर डा0 अरविन्द यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख सैफई, शिवराज फौजी, सुरेन्द्र यादव पप्पू, हृदेश यादव, आजाद यादव प्रधान मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com