Posted on 04 April 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के सांसद लालजी टण्डन ने अपनी प्रेसवार्ता में पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा कि सपा के घोषणा पत्र में न तो सुरक्षा है, न किसानों के लिए कोई न्याय है। अभी पिछले घोषणा पत्र की बातें पूरी नहीं हुई हैं। ये घोषणा पत्र दिखावा है, सपा मुश्किल से 10 सीटे भी नहीं पायेगी। श्री टण्डन ने बताया कि चुनाव अपने पूरे शबाब पर है। चैथे चरण का नामांकन शुरू हो रहा है। मा0 राजनाथ सिंह जी हम सब कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने जायेगे। शहर में उत्साह दिखाई दे रहा है। सभी वर्ग व्यापारी, महिलाएं, युवा वर्ग सभी जुलूस बनाकर नामांकन करने जायेंगे और उसी जुलूस मे विदित हो जायेगा कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है। अटल जी के समय से नामांकन प्रस्तावित करने वाले चार व्यक्ति हैं पूर्व मेयर डा0 एस0सी0 राय, मैं स्वयं लालजी टण्डन, शिवकुमार जी और मेयर डा0 दिनेश शर्मा और प्रसिद्ध अधिवक्ता एल0पी0मिश्र रहेंगे। चुनाव आयोग की मर्यादा का पूरा पालन करते हुए नामांकन किया जायेगा। अटल जी के बिना लखनऊ में चुनाव लड़ने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने आशीर्वाद स्वरूप अपना अंगवस्त्र राजनाथ सिंह जी के लिए भेजा है जिसको ओढ़ कर वे नामांकन करेंगे। इस समय समाज के सभी वर्ग मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अति उत्साहित हंै।
प्रेसवार्ता में श्री शिवकुमार जी ने कहा कि अटल जी ने 2004 का चुनाव लड़ने के बाद निर्णय लिया था कि अब वो चुनाव नही लड़ेंगे। अटल जी हमेशा कहा करते थे “लखनऊ हम पर फिदा, हम फिदाएं लखनऊ, किसी की हस्ती क्या है जो हमसे छुड़ाये लखनऊ।“ वे हमेशा लखनऊ और लखनऊवासियों से स्नेह करते थे। फिर 2009 में उन्होने टण्डन जी से कहा था कि आप लखनऊ से चुनाव लड़े और लखनऊ की जनता के लिए पत्र भेजा था कि वो टण्डन जी को चुनाव जिताये। आज स्थिति बिल्कुल अलग है। जनता असमंजस में है। एक तरफ यूपीए है, दूसरी तरफ तीसरा मोर्चा बन रहा है। आखिर जनता कहाॅ जाये? इस समय केवल एक विकल्प है कि मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायें। मोदी जी अपने आप में एक घोषणा पत्र हैं, उनके पास सारी प्लानिंग है कि देश की अर्थव्यवस्था कैसी होगी, मंहगाई को कैसे रोका जाये, देश की सुरक्षा और रक्षा कैसे हो, युवाओं को रोजगार कैसे मिले। वे सारी बाते अपने भाषणों में करते हंै। वे अपने आप में एक घोषणा हंै। टण्डन जी अटल जी की खडाऊँ लेकर आये थे, और राजनाथ सिंह जी को अटल जी ने अपना आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्र भेजा है वो मैं अपने साथ लेकर आया हूूॅ। उन्होने पत्रकारों को अंगवस्त्र दिखाया जो अंगवस्त्र ओढ़कर नामांकन करने जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 April 2014 by admin
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में आयोजित डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि समाज में धर्म-जाति के नाम पर हो रही मारामारी तथा आपाधापी से उत्पन्न बुरी स्थिति के लिए सामान्यतया लोग राजनेताओं तथा धर्मगुरूओं पर दोष मढ़ते पाये जाते हैं। ये सभी बचपन में पढ़ने के लिए किसी न किसी विद्यालय में अवश्य गये होंगे। स्कूल ने बचपन से जैसे संस्कार एवं विचार दिये हंै, बालक वैसे बन गये? बालक को अच्छा या बुरा बनाने की असली जिम्मेदारी तो हम स्कूल वालों की ही बनती है। हम स्कूल वाले इस भूल के लिए इसलिए दोषी हैं क्योंकि हमने यह क्यों नहीं बताया कि ईश्वर एक है, धर्म एक है, मानव जाति एक है। यह सारी धरती हमारी माता है। परमात्मा हमारा पिता है। सभी धरती वासी हमारे कुटुम्ब के सदस्य हैं। हमें अपने परिवार के सदस्यों के रूप में भेदभाव रहित होकर उनकी सेवा करनी चाहिए। इस प्रकार एक स्वस्थ तथा अच्छे समाज की नींव (आधारशिला) स्कूल में रखी जाती है।
इससे पहले ‘‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’’ का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत से सभी दर्शकों एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व की सेवा के लिए तथा सभी चीजों में उत्कृष्टता विषय पर अपने सारगर्भित विचार प्रकट किये। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सी.एम.एस. चैक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बेदी ने छात्रों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा को नये-नये समाजोपयोगी आविष्कारों, व्यक्ति की असीम मानवीय क्षमताओं का सम्पूर्ण विकास एवं विश्व समाज की उत्कृष्ट सेवा की वचनबद्धता की महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। बालक के चरित्र निर्माण तथा बौद्धिक क्षमताओं के विकास की दोहरी जिम्मेदारी पूरे समाज की है जिसमें माता-पिता, दादा-दादी तथा पड़ोसी भी शामिल हैं। व्यापक परिवार तथा आत्मीयता से ओतप्रोत समाज को बालक के चरित्र निर्माण के लिए एक स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना चाहिए। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास कर ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने को दृढ़-संकल्पित है तथा इसी उद्देश्य को लेकर यह आध्यात्मिक शिक्षा सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 April 2014 by admin
ऽ छः लूटेरे गिरफ्तार, लूटे गये तीन लाख पचहत्तर हजार रू0 ,पाॅच तमन्चे व आठ कारतूष हुए बरामद
ऽ क्राइम ब्रान्च व जयसिंहपुर थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से मिली सफलता
ऽ पुलिस उपमहानिरीक्षक फैजाबाद परिक्षेत्र में टीम को 5 हजार से किया पुरस्कृत
थाना जयसिंहपुर में हुई लूट की घटना का अनावरण करते हेए पुलिस ने भारी सफलता प्राप्त की है। ज्ञात हो कि व्यवसायी सुरेष कुमार वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा निवासी लखैचनपुर थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर की कटेहरी बाजार में कटेहरी टी हाउस के नाम से फैक्ट्री है, जिसमें चाय,किसान मासाला व बाबा गुटखा का निर्माण होता है। निर्मित माल को अपनी डीसीएम वाहन के द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में पहुॅचाने के लिये उन्होंने चालक रईस अहमद पुत्र नफीस निवासी मदनगढ़ व खलासी योगेन्द्र राजभर निवासी अईया कमालपुर थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकर नगर को रखा था। दिनांक 28.03.2014 को उक्त चालक व खलासी डीसीएम में माल लादकर सुबह करीब 11 बजें जनपद सुलतानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उघरपुर बाजार में श्यामल ट्रेडर्स के मालिक श्यामल सिंह के यहा सामान पहुॅचाने लाया थां। माल उतारने के बाद श्यामल सिंह ने उक्त सामान का पेमेन्ट 9 लाख 67 हजार 940 रूपये चालक व खलासी के द्वारा व्यवसायी सुरेश वर्मा को देने के लिये दिये थें। जिसे लेकर चालक व खलासी कटरा चुग्घूपुर गांव के पास पहॅुचे ही थें कि 5-6 अज्ञात व्यक्तियो ने उनके डीसीएम गाड़ी को मोटरसाईकिलो से ओवरटेक करके तमन्चे दिखा कर जबरन रूकवा लिया, और उनके पास मौजूद नकदी व सामान लूट कर फरार हो गये थें। आपाधापी में बदमाश अपनी एक मोटरसाईकिल घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना जयसिंहपुर में अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 211/14 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुये नवागत पुलिस अधीक्षक प्रतिभा अम्बेडकर ने घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देष दिये थे। उक्त घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम कमलेष दीक्षित व क्षेत्राधिकारी क्राइम राम अवतार कर्णवाल के नेतृत्व में क्राइम ब्राॅन्च इन्टेलीजेन्स प्रभारी अभिषेक सिंह व थानाध्यक्ष जयसिंहपुर संतषरण सिंह की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। जिसके क्रम में उक्त टीम लूट की घटना को कारित करने वाले अपराधियो की सरगर्मी से तलाष कर रही थी। टीम दिनांक 02.04.2014 को क्षेत्र में सुरागरसी व पतारसी में भ्रमण करते हुये बरौसा चैराहे पर पहुॅची ही थी कि इन्टेलीजेन्स प्रभारी अभिषेक सिंह को मुखबिर खास ने सूचना दिया कि जयसिंहपुर पुरानी तहसील के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध असलहो के साथ किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में है अगर शीघ्रता किया जाय तो उन्हें पकड़ा जा सकता है।मुखबिर की सूचना पर टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅकर मुखबिर के इशारा करते ही टीम ने 06 बदमाशो को दौड़ा कर घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ में पकडे़ गये अभियुक्तो ने अपने दो अन्य साथियो के साथ घटना कारित करने की बात स्वीकार करते हुये अपना नाम क्रमशः 1.मो0 इजहार उर्फ मुन्ने पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम सुरौली थाना गोसाईगंज , 2.शिव सागर सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी जासापारा थाना गोसाईगंज, 3. रहबर अली पुत्र जुम्मन निवासी सुरौली थाना गोसाईगंज, 4.सादाब अहमद उर्फ छोटू पुत्र फरीदी(फौजी) निवासी सैफुल्लागंज थाना गोसाईगंज, 5.शिवसागर उर्फ कल्लू मिश्रा पुत्र विष्णु नारायण मिश्रा निवासी पाण्डेयपुर(सुरौली) थाना गोसाईगंज, 6.मो0 इरफान पुत्र फरीदी (फौजी) निवासी सैफुल्लागंज थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से 3,75000 रूपये (प्रत्येक के पास से 62500 रूपये ) व 05 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 08 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। रूपये के बावत पूछने पर उक्त अभियुक्तो ने बताया कि उक्त रूपये दिनंाक 28.03.2014 को कटरा चुग्घूपुर के पास डीसीएम चालक रईस अमहद व खलासी योगेन्द्र राजभर के साथ लूट से प्राप्त हुये है और लूट की घटना कारित करने की बात स्वीकार किये और बताया कि हम लोग लूट में मिले रूपयो का बटवारा करने के लिये इकट्ठा हुये थेे। हमारे अन्य साथी लूट की शेष राशि लेकर आने वाले थें मगर अभी तक नही आये। हम लोगो को अभी प्रत्येक के हिस्से में 62500 रूपये मिले है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तो से पुलिस को अहम सुराग मिले है। गिरफ्तार गैंग द्वारा को0 नगर में 11.09.2013 को गुड व्यवसायी के साथ सुबह लूट करना स्वीकार किया गया है। फरार अभियुक्तों व लूटी गयी शेष राशि की बरामदगी के लिये टीम द्वारा दबिष व प्रयास जारी है।जनता द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भॅूरि-भॅूरि प्रशंसा की जा रही है। उक्त शातिर अपराधियो के गिरफ्तारी से जनपद में हो रही आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगेगा। उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 5000 रूपये नकद से पुरस्कृृत करने की घोषणा की हैं, साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक फैजाबाद से भी उक्त टीम को पुरस्कृत कराये जाने की संस्तुति की है।
फोटो-1 व 2 प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी व पकड़े गये अपराधी के साथ पुलिस टीम व बरामद सामान
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 April 2014 by admin
आज दिनांक 03.04.2014 को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका सिंह रावत ने ग्राम विशुनपुर, बसारा, उद्धवदास बाबा स्थान, बिलौली, हजरतपुर, इज्जतपुर, पपेहरा, असोहना, गुरूसेल, खेरिया आदि ग्राम में जनसम्पर्क किया जिसमें प्रियंका सिंह ने कहा कि जब तक एक-एक वोट न पड़ जाये तब तक सभी से अनुरोध है कि प्रत्येक मतदाता का वोट डलवाये। महिलाआंे से उन्हांेने विशेष रूप से आग्रह किया कि मतदान दिवस को अपने-अपने घरों से निकलकर वोट अवश्य करें। बसारा में बिलौली कुटिया मन्दिर में उन्हांेने आर्शीवाद लिया उसके पश्चात इज्जतपुर विद्यालय में जनता की काफी संख्या की मौजूदगी को सम्बोधित करते हुये कहा कि मतदान दिवस को कमल के सामने वाला बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी दिलायें। अन्य सभी पार्टियां कांगे्रस, सपा, बसपा आदि को आपने 60 वषों में देख लिया हैं, इन्होंनंे सिर्फ आमजन को धोखा दिया हैं आप हमें 60 महीनें दीजियें। जनता परिर्वतन चाहती हैंे। देश के लिये एक सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता हैं जो आज मा0 नरेन्द्र मोदी जी ही दे सकते हैं। आप हमें 60 महीनें दीजिये, हम देश की तस्वीर बदल देंगे। उसके पश्चात प्रियंका सिंह ने खेडि़या गांव में जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्तमान समय में देश में महिलायें सुरक्षित नहीं हैं। आपको कैसा शासन चाहिये? आप रावण राज्य चाहते है या राम राज्य। देश को कुशासन से सुशासन की ओर सिर्फ और सिर्फ मा0 नरेन्द्र मोदी जी ही ले जा सकते हैं, आपको इन्हें ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी को वोट देना हैं। इसलिये मेंरा आप सभी से अनुरोध है कि आप भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर भारी मतांे से विजयी बनायें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शरद अवस्थी, बाबू केदार बक्श सिंह, अवधेश श्रीवास्तव जिला महामंत्री, अन्नपूर्णा वर्मा, निर्मला रावत, चन्द्रभान, आनन्द गुप्ता, विनोद मिश्रा, लालजी वर्मा, रामसचित वर्मा, चरन सिंह, मुकेश, हरिवंश, किशोर मौर्य सहित सैकड़ांे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 April 2014 by admin
क्षमा व्यक्तिगत स्तर पर तो गुण हैएकिन्तु सामाजिक व् राष्ट्रीय स्तर पर एक दोष हैंण्किसी के द्वारा व्यक्तिगत अपमान करने पर उसे क्षमा करना बड़प्पन की श्रेणी में आता हैण्उसी व्यक्ति द्वारा देश या समाज का नुकसान करने पर उसे दंड ना देना स्वयं अपने आप में अपराध हैण्१९४७ के खंडित भारत को ऐसे अपराधियो ने ही दशा और दिशा दी है जिसका पराकाष्ठा अब भारत की विदेश निति में दिखती हैण्खासकर शीत युद्ध के अवसान के बाद जिस तरीके से अमेरिकी हस्तक्षेप विश्व में बढ़ी वह विश्व में कटुता को प्रसार करने में अहम भूमिका का निर्वाह किया हैण्
भारत की आंतरिक और बाह्य दोनों मुद्दों पर समय.समय पर अमेरिकी दखल की खबरें मिडिया की सुर्खिया बनती आई हैण् १२० करोड़ का भारत ३७ करोड़ के अमेरिका के आगे गिडगिडाता है की १७ करोड़ के पाकिस्तान को रोको की हमारे यहाँ आतंकी ना भेजे घ्हद तो तब हो जाती है की इस देश के कुछ सांसद अमेरिका को अपने देश के एक राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री के मामले में दखल देने को गिडगिडाते हुए गौरवान्वित होते है यानी आज भी इस देश में जयचंद के वंशज इस देश की मिटटी पलीद करने में लगें हैं ण् नेहरु काल ने इस देश की विदेश निति को जिस नीव पर खडा किया था उसका परिणाम है की भूटान जैसा पडोसी देश भी गाहे.बगाहे भारत को धौंस दिखाने से नहीं चुकता फिर अमेरिका तो अपने आप को विश्व का पालन करने का ठीका ले रखा है घ्
वर्ष १९७६ में आतंकवादियो ने फ्रांस एयरवेज का विमान अपहरन कर लियाएउस विमान में अधिकतर इस्राइल के नागरिक सवार थे एआतंकियो ने विमान को यूगांडा के एंटेबी शहर में उतारा एइस्राइल ने साढे तीन हजार किलोमीटर दूर हमला करने के लिए आपरेशन थंडरबोल्ट चलाया और आतंकियो को यूगांडा में ही मारकर अपने नागरिको को मुक्त कराया किन्तु हमने आतंकियो के समूह को उसके घर तक ले जाकर छोड़ा था क्योंकि हमारी विदेश निति बंधक निति से त्रस्त थी ण्
नेहरूवादी विदेश नीति ;जो खुद कोढ़ से ग्रसित था उसपर मार्क्सवादी कृष्ण मेनन रूपी खाजद्ध सतत इस देश को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पिटाता रहाण्ये वही अमेरिका है जो १९४२.४३ में जब बंगाल में पड़े भीषण अकाल में मर रहे भारतियो को अनाज भेजने के बजाय यूरोप के जानवरों को अनाज खिलाना वेहतर समझा था आज उसी अमेरिका के आगे हमारे देश के कर्णधार नंगे होने में अपनी प्रगति मानते हैं घ्
आज भी भारत के बारे में इन अमेरिकियो की जानकारी कुठाओं से ग्रसित हैण् जो जानकारी भारत के सन्दर्भ में अमेरिका को मिली है वो या तो सेवा के नाम पर मतांतरित करने आये अमेरिकी इसाई मिशनरी के लोगो से या इस देश को जोंक की भाँती चूसने बाले अंग्रेजो और मार्क्स.मुल्ला.मैकाले के मानस पुत्रों द्वारा लिखित मनगढ़ंत विकृत इतिहासकारों सेण्१८९२ में स्वामी विवेकान्द जी का शिकागो धर्म संसद में में भाग लेने के उपरान्त कुछ दूसरी छवि भारत के बारे में अमेरिका में बनाण् नेहरु जी का गुट निरपेक्ष नीति अम्रेरिकी तनाव का मुख्य कारण बना था क्योंकि तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री जोर्ज फास्टर डेविस ने स्पष्ट घोषणा की थी की. जो देश अमेरिका के साथ नही वह अमेरिका के लिए शत्रुवत देश है ण् भारत को अमेरिका ने शत्रुवत देश के रूप में ही देखा जिसका फायदा चीन और पाकिस्तान आजतक उठा रहा है ण्९ध्११ के बाद भी भारत ने अपने विदेश नीति देश हित के अनुकूल नही बना पाया ण् आज भी अधिकांश बुधिज़ीवि और पत्रकार डालर के मोहपाश में बन्ध अमेरिकी हित को भारत में बढ़ा रहें हैं ण्आज भी भारत के नेता अमेरिका के मंसुवे को नही समझ पाए हैंण्
लोकसभा चुनाव में जब भारत के राजनितिक दल व्यस्त हैं वैसे में अमेरिकी राजदूत नेंसी पावेल का इस्तीफा देना भारत में बदलते राजनितिक माहौल का परिणाम है ण्स्मरण हो भारत में चल रहे सतत एक राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री के विरोध में अमेरिकी राजदूत नेन्सी पावेल भी एक स्तम्भ थीण्झूठ की बुनियाद पर खड़ी यूपीए सरकार का उस निर्वाचित मुख्यमंत्री के विरोध के चक्रव्यूह में फंसी नेंसी पावेल को वर्तमान परिस्तिथि में हटाने के सिवा अमेरिका के पास कोई दुसरा विकल्प नही थाण् यूपीए सरकार की कुंठित मानसिकता और नीतिगत अपंगता में फंसी नेंसी पावेल ने एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के प्रति जो नज़रिया अपनाया वह अमेरिकी विदेश नीति को कलंकित किया हैण्
राजनितिक निर्णयों में इतिहास के घोड़े की दूर से आती पदचाप को सुनने की क्षमता होनी चाहिए और सुनने की इस क्षमता को चीन ने सबसे पहले सुना ण्आज देश की जो राजनितिक माहौल है उस माहौल में भारत की तार.तार होती नेहरूवादी विदेश नीति अंतिम साँसे गिन रही हैण्२०१४ लोकसभा चुनाव के संदर्भ में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर जो विश्लेषण आ रहे हैं उसमे वर्तमान दिग्भ्रमित भ्रष्टाचार पोषक यूपीए सरकार को जाना निश्चित है ऐसे में नेंसी पावेल के कारण जो राजनितिक माहौल बना उसके दुष्परिणाम से बचने के लिए अमेरिका ने कवायद करना शुरू कर दियाण् यूएस. इंडिया कौन्सिल ने दोनों देशों की रिश्तो को पटरी पर लाने के लिए कैपिटल हिल में भारतीय राजदूत एसण्जयशंकर की उपस्तिथि में जो संवाद किया उसे इसी दृष्टि में देखा जाना चाहिएण्
नेंसी पावेल के ज़बरदस्ती इस्तीफा को अमेरिका ने सेवा निवृति का मुलम्मा चढाने का जो प्रयास किया वह तो अमेरिकी फितरत का चिर परिचित अंदाज़ हैण् अमेरिका ने अपनी गलती को सुधारने का प्रयास गत १३ फरबरी को गांधीनगर से शुरू किया किन्तु नेंसी पावेल अमेरिकी चाहत पर खरीं नही उतरी और भारत के चुनावी बयार ने नेंसी पावेल को वापस लेने पर अमेरिका को मजबूर कियाण्अमेरिका ने वर्ष २००२ से झूठ के सहारे जो नज़रिया निर्वाचित मुख्यमंत्री के प्रति अपनाया था वह दादागिरी ही तो था और इस दादागिरी में भारत की जनता ने जो पटखनी अमेरिका को दी वह अमेरिका ने स्वप्न में भी नही सोचा थाण् भारत की जनता ने समवेत स्वर में कहा.
आंधियो की जिद है जहां बिजलियाँ गिराने की ! मुझमे भी जिद है वहाँ आशियाँ बनाने की !!
और उसे कर दिखाया जिसकी झलक नेंसी पावेल की भारत से बिदाई में दिखीण् यूपीए सरकार की देश घातक नीति के व्यामोह में फंसा अमेरिका आज अपने आपको निकालने की ज़द्दोजेहाद में दिख रहा हैए जिस तरह ठंडा पानी और गर्म आयरन कपड़े की सलवटें को ठीक कर उसमे नवीनता और आकर्षण लाती है उसी प्रकार ठंडा दिमाग और गर्म दिल हमारे जिंदगी में नवीनता और आकर्षण लाती है और २००२ के बाद से लाख कुत्सित अप.प्रचारों के बाद भी राष्ट्रवादी शक्तिओं ने ठंडा दिमाग और गर्म दिल से जिस भारत का सपना देखा वह पूर्ति होता स्पष्ट दिख रहा हैण्१६ मई के बाद एक बार फिर भारत की आवाज विश्व के लिए मार्गदर्शक होगा इसमें रंचमात्र संदेह नही हैण्
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 April 2014 by admin
चुनाव के मद्देनजर जारी की गई अधिसूचना के चपेट में छात्रों की छात्र वृत्ति भी लटक गई थी। परन्तु आखिरकार सोमवार को कोषागार से छात्रों के खाते में 45 करोड़ रू0 की भारी भरकम राषि भेज दी गई। जानकारी होने पर छात्रों में खुषी की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो कि वर्ष 2013-14 के दषमोत्तर छात्रों की छात्रवृत्ति अभी तक नही मिल पाया था। छात्रों के चयन व स्वीकृति में विलम्ब की वजह से षासन से धनराषि अवमुक्त नही हो सकी थी। मार्च में षासन से समाज कल्याण विभाग को छा़त्रवृत्ति के 45 करोड़ रूप्ये दो किस्तों में जारी कर दिए थे। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की वजह से कोषागार धनराषि को रिलीज नहीं कर रहा था। षासन से इस सम्बन्ध में दिषा निर्देष मिलते ही सोमवार को कोषागार ने छात्रवृत्ति की धनराषि अवमुक्त कर दी। धनराषि अवमुक्त होते ही समाज कल्याण विभाग ने छात्रों के खाते में भेज दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 April 2014 by admin
थाना कूरेभार के हरिकेष पुत्र राम किषोर निवासी सैदखानपुर थाना कूरेभार सुलतानपुर ,अपने ही गांव की लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया व उसके साथ बलात्कार किया। लड़की के पिता द्वारा थाना कूरेभार मे दिनांक 31.03.2014 को हरिकेष के विरूद्ध बहला फुसलाकर बलात्कार करने का अभियेाग पंजीकृत कराया गया था। आज दिनंाक 02.04.2014 को थानाध्यक्ष दीनानाथ मिश्रा मय हमराही कां0 के क्षेत्र गस्त व तलाष वांछित अभियुक्त के क्षेत्र मे थे कि सूचना मिली की उपरोक्त अभियोग का वांछित अभियुक्त कही जाने की फिराक मे रेलवे क्रासिंग के पास है इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह कूूूरेभार से धनपतगंज रोड़ पर बढे कि एक बालक सामने से आता दिखाई दिया व पुलिस वालो को देखकर भागने लगा। शक होने पर घेर कर पकड़ लिया गया। पूछने पर अपना नाम हरिकेष पुत्र राम किषेार उम्र 17 वर्ष बताया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 April 2014 by admin
थाना कूरेभार के हरिकेष पुत्र राम किषोर निवासी सैदखानपुर थाना कूरेभार सुलतानपुर ,अपने ही गांव की लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया व उसके साथ बलात्कार किया। लड़की के पिता द्वारा थाना कूरेभार मे दिनांक 31.03.2014 को हरिकेष के विरूद्ध बहला फुसलाकर बलात्कार करने का अभियेाग पंजीकृत कराया गया था। आज दिनंाक 02.04.2014 को थानाध्यक्ष दीनानाथ मिश्रा मय हमराही कां0 के क्षेत्र गस्त व तलाष वांछित अभियुक्त के क्षेत्र मे थे कि सूचना मिली की उपरोक्त अभियोग का वांछित अभियुक्त कही जाने की फिराक मे रेलवे क्रासिंग के पास है इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह कूूूरेभार से धनपतगंज रोड़ पर बढे कि एक बालक सामने से आता दिखाई दिया व पुलिस वालो को देखकर भागने लगा। शक होने पर घेर कर पकड़ लिया गया। पूछने पर अपना नाम हरिकेष पुत्र राम किषेार उम्र 17 वर्ष बताया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 April 2014 by admin
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के दृष्टिगत आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध मद्य निष्कर्षण/अवैध मदिरा के बिक्री के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान दिनांक 30 मार्च 2014 को 490 छापे मारे गये तथा 4613 ब0ली0 अवैध शराब बरामद की गई, 160 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 65 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 April 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज श्री जीतेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। उनके साथ सर्वश्री राम आशीष सिंह, प्रदेश महासचिव, संतोष सिंह, प्रदेश महासचिव युवा मोर्चा, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश प्रभारी, जे0डी0 सिंह, प्रदेश महसचिव युवा मोर्चा तथा सुश्री प्रीति सिंह व ऊषा सिंह सचिव महिला मोर्चा को भी उन्होने समाजवादी पार्टी में शामिल किया। श्री जीतेन्द्र प्रताप सिंह के सैकड़ों समर्थकों ने भी लखनऊ आकर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से भेंट की और समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले सभी साथियों ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी की नीतियों, समाजवादी सरकार की श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में मिली उपलब्धियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुये हैं। उन्होने श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था जताई। सभी ने कहा कि वे फिरकापरस्त ताकतों को पराजित करने के काम में जी जान से लगेगें।
प्रदेश अध्यक्ष जी ने पार्टी में नए आये साथियों का स्वागत करते हुये समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के सहयेाग करने की अपील की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com