Categorized | लखनऊ.

आज दिनांक 03.04.2014 को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका सिंह रावत ने

Posted on 04 April 2014 by admin

आज दिनांक 03.04.2014 को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका सिंह रावत ने ग्राम विशुनपुर, बसारा, उद्धवदास बाबा स्थान, बिलौली, हजरतपुर, इज्जतपुर, पपेहरा, असोहना, गुरूसेल, खेरिया आदि ग्राम में जनसम्पर्क किया जिसमें प्रियंका सिंह ने कहा कि जब तक एक-एक वोट न पड़ जाये तब तक सभी से अनुरोध है कि प्रत्येक मतदाता का वोट डलवाये। महिलाआंे से उन्हांेने विशेष रूप से आग्रह किया कि मतदान दिवस को अपने-अपने घरों से निकलकर वोट अवश्य करें। बसारा में बिलौली कुटिया मन्दिर में उन्हांेने आर्शीवाद लिया उसके पश्चात इज्जतपुर विद्यालय में जनता की काफी संख्या की मौजूदगी को सम्बोधित करते हुये कहा कि मतदान दिवस को कमल के सामने वाला बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी दिलायें। अन्य सभी पार्टियां कांगे्रस, सपा, बसपा आदि को आपने 60 वषों में देख लिया हैं, इन्होंनंे सिर्फ आमजन को धोखा दिया हैं आप हमें 60 महीनें दीजियें। जनता परिर्वतन चाहती हैंे। देश के लिये एक सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता हैं जो आज मा0 नरेन्द्र मोदी जी ही दे सकते हैं। आप हमें 60 महीनें दीजिये, हम देश की तस्वीर बदल देंगे। उसके पश्चात प्रियंका सिंह ने खेडि़या गांव में जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्तमान समय में देश में महिलायें सुरक्षित नहीं हैं। आपको कैसा शासन चाहिये? आप रावण राज्य चाहते है या राम राज्य। देश को कुशासन से सुशासन की ओर सिर्फ और सिर्फ मा0 नरेन्द्र मोदी जी ही ले जा सकते हैं, आपको इन्हें ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी को वोट देना हैं। इसलिये मेंरा आप सभी से अनुरोध है कि आप भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर भारी मतांे से विजयी बनायें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शरद अवस्थी, बाबू केदार बक्श सिंह, अवधेश श्रीवास्तव जिला महामंत्री, अन्नपूर्णा वर्मा, निर्मला रावत, चन्द्रभान, आनन्द गुप्ता, विनोद मिश्रा, लालजी वर्मा, रामसचित वर्मा, चरन सिंह, मुकेश, हरिवंश, किशोर मौर्य सहित सैकड़ांे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in