ऽ छः लूटेरे गिरफ्तार, लूटे गये तीन लाख पचहत्तर हजार रू0 ,पाॅच तमन्चे व आठ कारतूष हुए बरामद
ऽ क्राइम ब्रान्च व जयसिंहपुर थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से मिली सफलता
ऽ पुलिस उपमहानिरीक्षक फैजाबाद परिक्षेत्र में टीम को 5 हजार से किया पुरस्कृत
थाना जयसिंहपुर में हुई लूट की घटना का अनावरण करते हेए पुलिस ने भारी सफलता प्राप्त की है। ज्ञात हो कि व्यवसायी सुरेष कुमार वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा निवासी लखैचनपुर थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर की कटेहरी बाजार में कटेहरी टी हाउस के नाम से फैक्ट्री है, जिसमें चाय,किसान मासाला व बाबा गुटखा का निर्माण होता है। निर्मित माल को अपनी डीसीएम वाहन के द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में पहुॅचाने के लिये उन्होंने चालक रईस अहमद पुत्र नफीस निवासी मदनगढ़ व खलासी योगेन्द्र राजभर निवासी अईया कमालपुर थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकर नगर को रखा था। दिनांक 28.03.2014 को उक्त चालक व खलासी डीसीएम में माल लादकर सुबह करीब 11 बजें जनपद सुलतानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उघरपुर बाजार में श्यामल ट्रेडर्स के मालिक श्यामल सिंह के यहा सामान पहुॅचाने लाया थां। माल उतारने के बाद श्यामल सिंह ने उक्त सामान का पेमेन्ट 9 लाख 67 हजार 940 रूपये चालक व खलासी के द्वारा व्यवसायी सुरेश वर्मा को देने के लिये दिये थें। जिसे लेकर चालक व खलासी कटरा चुग्घूपुर गांव के पास पहॅुचे ही थें कि 5-6 अज्ञात व्यक्तियो ने उनके डीसीएम गाड़ी को मोटरसाईकिलो से ओवरटेक करके तमन्चे दिखा कर जबरन रूकवा लिया, और उनके पास मौजूद नकदी व सामान लूट कर फरार हो गये थें। आपाधापी में बदमाश अपनी एक मोटरसाईकिल घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना जयसिंहपुर में अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 211/14 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुये नवागत पुलिस अधीक्षक प्रतिभा अम्बेडकर ने घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देष दिये थे। उक्त घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम कमलेष दीक्षित व क्षेत्राधिकारी क्राइम राम अवतार कर्णवाल के नेतृत्व में क्राइम ब्राॅन्च इन्टेलीजेन्स प्रभारी अभिषेक सिंह व थानाध्यक्ष जयसिंहपुर संतषरण सिंह की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। जिसके क्रम में उक्त टीम लूट की घटना को कारित करने वाले अपराधियो की सरगर्मी से तलाष कर रही थी। टीम दिनांक 02.04.2014 को क्षेत्र में सुरागरसी व पतारसी में भ्रमण करते हुये बरौसा चैराहे पर पहुॅची ही थी कि इन्टेलीजेन्स प्रभारी अभिषेक सिंह को मुखबिर खास ने सूचना दिया कि जयसिंहपुर पुरानी तहसील के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध असलहो के साथ किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में है अगर शीघ्रता किया जाय तो उन्हें पकड़ा जा सकता है।मुखबिर की सूचना पर टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅकर मुखबिर के इशारा करते ही टीम ने 06 बदमाशो को दौड़ा कर घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ में पकडे़ गये अभियुक्तो ने अपने दो अन्य साथियो के साथ घटना कारित करने की बात स्वीकार करते हुये अपना नाम क्रमशः 1.मो0 इजहार उर्फ मुन्ने पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम सुरौली थाना गोसाईगंज , 2.शिव सागर सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी जासापारा थाना गोसाईगंज, 3. रहबर अली पुत्र जुम्मन निवासी सुरौली थाना गोसाईगंज, 4.सादाब अहमद उर्फ छोटू पुत्र फरीदी(फौजी) निवासी सैफुल्लागंज थाना गोसाईगंज, 5.शिवसागर उर्फ कल्लू मिश्रा पुत्र विष्णु नारायण मिश्रा निवासी पाण्डेयपुर(सुरौली) थाना गोसाईगंज, 6.मो0 इरफान पुत्र फरीदी (फौजी) निवासी सैफुल्लागंज थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से 3,75000 रूपये (प्रत्येक के पास से 62500 रूपये ) व 05 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 08 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। रूपये के बावत पूछने पर उक्त अभियुक्तो ने बताया कि उक्त रूपये दिनंाक 28.03.2014 को कटरा चुग्घूपुर के पास डीसीएम चालक रईस अमहद व खलासी योगेन्द्र राजभर के साथ लूट से प्राप्त हुये है और लूट की घटना कारित करने की बात स्वीकार किये और बताया कि हम लोग लूट में मिले रूपयो का बटवारा करने के लिये इकट्ठा हुये थेे। हमारे अन्य साथी लूट की शेष राशि लेकर आने वाले थें मगर अभी तक नही आये। हम लोगो को अभी प्रत्येक के हिस्से में 62500 रूपये मिले है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तो से पुलिस को अहम सुराग मिले है। गिरफ्तार गैंग द्वारा को0 नगर में 11.09.2013 को गुड व्यवसायी के साथ सुबह लूट करना स्वीकार किया गया है। फरार अभियुक्तों व लूटी गयी शेष राशि की बरामदगी के लिये टीम द्वारा दबिष व प्रयास जारी है।जनता द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भॅूरि-भॅूरि प्रशंसा की जा रही है। उक्त शातिर अपराधियो के गिरफ्तारी से जनपद में हो रही आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगेगा। उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 5000 रूपये नकद से पुरस्कृृत करने की घोषणा की हैं, साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक फैजाबाद से भी उक्त टीम को पुरस्कृत कराये जाने की संस्तुति की है।
फोटो-1 व 2 प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी व पकड़े गये अपराधी के साथ पुलिस टीम व बरामद सामान
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com