सामाजिक न्याय रथयात्राÞ तथा Þ17 अति पिछड़ी जातियों की अधिकार रथयात्रा आज दूसरे चरण में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय, लखनऊ से प्रारम्भ हुर्इ। इसे कारागार मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी मौजूद थे।
श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के नेतृत्व में Þ17 अति पिछड़ी जातियों की अधिकार रथयात्राÞ लखनऊ से चलकर मोहनलालगंज, बछरांवा, लालगंज जनपद रायबरेली होते हुये फतेहपुर पहुचकर कौशाम्बी, इलाहाबाद, मिर्जापुर तथा सोनभद्र में 12 नवम्बर,2013 को यात्रा समाप्त होगी।
Þसामाजिक न्याय रथयात्राÞ श्री नरेश उत्तम प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं सदस्य विधान परिषद तथा श्री राम आसरे विश्वकर्मा, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयेाग के संयुक्त नेतृत्व में लखनऊ से बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज तथा कुशीनगर होते हुये देवरिया में 12 नवम्बर,2013 को समाप्त होगी।
इन रथयात्राओं के साथ सर्वश्री हीरा ठाकुर, श्री राम सुन्दर दास निषाद, डा0 राजपाल कश्यप, विधावती राजभर (राज्यमंत्री) राम ललित चौधरी, पूर्व विधायक, दयाराम प्रजापति, पूर्व विधायक, कुलदीप वर्मा, डा0 राम दुलार राजभर, चौधरी लालता प्रसाद निषाद, रामदरश यादव, रमेश प्रजापति, सुशीला राजभर, श्रीमती माधुरी प्रजापति, श्रीमती कृपारानी प्रजापति, नानकदीन भुर्जी, श्रीनिवास जोगी, राम प्रसाद बारी, डा0 आर0डी0 गोस्वामी कमलेश वर्मा, कमलाकान्त प्रजापति, हीरालाल गोंड, बादल यादव, रमेश कुमार गुप्ता, जग्गू पाल, श्याम मोहन यादव, गौरी शंकर बघेल, अरूण प्रजापति, लालमन राजभर, नगीना साहनी, सुरेन्द्र सिंह नायक, हरिश्चन्द्र प्रजापति, शिवबालक विश्वकर्मा, रमेश वर्मा, अर्पित प्रजापति, डा0 राम प्रसाद बारी, सियाराम गायक, अशोक प्रजापति आदि चल रहे है।
स्मरणीय है, Þ17 अति पिछड़ी जातियों- राजभर, निषाद, प्रजापति, मल्लाह, कहार, कश्यप, कुम्हार, धीमर, बिन्द, भर, केवट, धीवर, बाथम, मछुआ, मांझी, तुरहा, गौड़ को अनुसूचित जाति में श्री मुलायम सिंह यादव ने शामिल कर लिया था जिसे बसपा राज में रदद कर दिया गया था। अब मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पुन: इस मामले में पहल की है। समाजवादी पार्टी ने पिछड़ों को सत्ता में भागीदारी एवं सम्मान देने के साथ पहचान भी दी है। संसद में जातिगणना की मांग श्री मुलायम सिंह यादव ने उठार्इ थी। पिछड़ों के हक की मांग को पुरजोर ढंग से उठाने के लिए सामाजिक न्याय यरथयात्रा निकली है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com