समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि सामाजिक न्याय और 17 अतिपिछड़ी जातियों की अधिकार यात्रा आज दूसरे दिन भी जारी रही। पिछड़ों के सम्मान, एकजुटता और उनके हितों की सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के लिए समाजवादी पार्टी की ये रथयात्राएं अपने दूसरे चरण में कल से चल रही हैं। कारागार मंत्री और प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने इन्हें पार्टी कार्यालय से हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया था।
17 अतिपिछड़ी जातियों की अधिकार रथ यात्रा आज फतेहपुर से चलकर कौशाम्बी सैनी, खागा, मुरदगंज, होकर इलाहाबाद पहुची। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के संयोजक श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और मत्स्य निगम के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) डा0 राजपाल कश्यप ने यात्रा के बीच में कर्इ जनसभाओं को संबोधित किया और कहा कि अति पिछड़ों में अब जागृति आ गर्इ है। उनके हकों पर किसी को डाका नहीं डालने दिया जायेगा। बसपा ने उनके साथ दगा किया है। कांगे्रस- भाजपा भी उससे मिली है।
सामाजिक न्याय रथ यात्रा का नेतृत्व समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम, एमएलसी, तथा श्री रामआसरे विश्वकर्मा, अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग कर रहे हैं। श्रावस्ती से चलकर बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी होते हुए यह यात्रा सिद्धार्थनगर पहुची। दूसरे दिन की यात्रा का समापन यहा एक बड़ी जनसभा के साथ हुआ। श्रावस्ती, हरिहरगंज, टिकुर्इया, पचपेडवा, बढ़नी, तुलसीपुर में यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। जनसभाओं में डा0 हीरा ठाकुर, अनीस मंसूरी, डा0 फिदा हुसैन अंसारी तथा एस0पी0 यादव (राज्यमंत्री) के भाषण हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com