Archive | November 14th, 2013

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया

Posted on 14 November 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि राज्य कर्मचारियों के एक वर्ग का अनिशिचत कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय अनपेक्षित और असामयिक है। उत्तर प्रदेश इन दिनों कर्इ चुनौतियों से गुजर रहा है। प्रदेश के विकास के लिए समाजवादी पार्टी सरकार और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव शपथ ग्रहण के दिन से ही प्रतिबद्ध है और जनहित के तमाम काम अंजाम दिए जा रहे हैं। जब श्री मुलायम सिंह यादव ने सत्ता छोड़ी थी तब सरकारी खजाने में 25 हजार करोड़ रूपए छोड़े थे। इसके विपरीत बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री जाते-जाते 24 हजार करोड़ का कर्ज बिजली के मद में ही छोड़ गर्इ है। बसपा सरकार से विरासत में खाली खजाना और पंगु प्रशासन मिला था। प्रदेश को फिर विकास की पटरी पर लाने का डेढ़ वर्ष में अथक प्रयास हुआ है।
राज्य कर्मचारियों को यह बात भूलनी नहीं चाहिए कि समाजवादी पार्टी सरकार ने उनके प्रति सर्वाधिक सहानुभूति जतार्इ है और उनके हित में कर्इ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। विगत डेढ़ वर्ष में राजकीय कर्मचारियों के वेतन में लगभग 27 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गर्इ है। उनको विभिन्न पदो पर आवेदन की आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट देने का शासनादेश जारी किया गया है। इससे सामान्य श्रेणी के कर्मचारी 45 वर्ष की आयु तक राजकीय सेवाओं में आवेदन का लाभ उठा सकते हंै। राज्य कर्मियों को प्रोन्नति तथा वेतन भत्तो के भी लाभ दिए गए है। राज्य कर्मियों को चिकित्सा की सुविधा के साथ अवरूद्ध पदोन्नति प्रक्रिया को भी प्रारम्भ किया गया है। परिवीक्षा अवधि के अवरोध दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक आश्रितों की भर्ती और सफार्इ कर्मियों की भर्ती की नियमावली बन रही है। अभियन्ताओं की समस्याएं हल की जा रही है।
सबसे बढ़कर बात तो यह है कि संसद में श्री मुलायम सिंह यादव ने प्रोन्नति में आरक्षण का अकेले विरोध कर सामाजिक विषमता को फैलने से रोका था। कांग्रेस, भाजपा और बसपा ने प्रोन्नति में आरक्षण का समर्थन किया है। इनकी साजिश सफल हो जाती तो अगड़े-पिछड़ों, मुसिलमो, अनुसूचित वर्गो के बीच में विद्वेष फैलता। जूनियर सीनियर बन बैठता और सीनियर को जूनियर के नीचे कुंठाग्रस्त होकर काम करना पड़ता।
राज्य कर्मचारियों को यह भी समझना चाहिए कि भाजपा जैसे दल उनका समर्थन कर उनके हितो को ही आघात पहुचा रहे हैं। उनकी कुचक्री राजनीति में कर्मचारियों को नहीं फंसना चाहिए। विपक्षी दलों की सरकारों में राज्य कर्मचारियों को सिवा अपमान के कुछ हासिल नहीं हुआ। बसपा सरकार में तो राज्य कर्मियों को क्या आर्इएएस, आर्इपीएस अफसरों तक की हिम्मत अपनी आवाज उठाने की नहीं होती थी। श्री अखिलेश यादव ने लोकतंत्र बहाल किया और सबको सम्मान दिया हैं। राज्यकर्मियों को विकास के रास्ते में अवरोध खड़े करने के विपक्षी प्रयासों में सहभागिता से बचना चाहिए क्योंकि प्रदेश की खुशहाली में उनकी भी खुशहाली निहित है। उन्हें हड़ताल नहीं, वार्ता से समस्याएं सुलझाना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्व0 राजाराम पाण्डेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।

Posted on 14 November 2013 by admin

press-cm-photo-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 13 नवम्बर, 2013 को जनपद प्रतापगढ़ ग्राम गधियावां में स्व0 राजाराम पाण्डेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।

press-1-cm-photo-2

Comments (0)

महिला विधालय की 20 यू0पी0 गल्र्स बटालियन की कैडेटस बाल दिवस पर कल करेंगी रायल होटल चौराहे से हजरतगंज व सिकन्दराबाद चौराहे तक यातायात नियंत्रण।

Posted on 14 November 2013 by admin

लखनऊ के व्यस्ततम मार्ग विधान सभाअम्बेडकर मार्ग एवं अशोक मार्ग के रायल होटल से हजरतगंज व सिकन्दराबाद चौराहे तक कल दिनांक 14 नवम्बर 2013 (बाल दिवस के अवसर पर) को प्रात: 09:30 बजे से अपरान्ह 01:30 बजे तक रोजाना की भांति नागरिक सडकों पर जब निकलेगे तो उन्हें यातायात नियंत्रण का नजारा बदला हुआ मिलेगा। मौके पर बावर्दी तैनात चुस्त दुरूस्त महिला विधालय पी0जी0 कालेज, लखनऊ की 20 यू0पी0 गल्र्स बटालियन की लगभग 60 से 70  एन0सी0सी0 कैडिटस द्वारा नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कराने हेतु एवं यातायात नियंत्रण में यातायात पुलिस का सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर विधालय की कैडेटस एन0 सी0 सी0 आफिसर ले0 डा0 उषा रानी सिंह के नेतृत्व में कार्य करेगी एवं यातायात पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक यतायात लखनऊ के नेतृत्व में उनके अधीनस्थ अधिकारियों के साथ यातायात नियंत्रण के कार्य को सम्पादित करेंगी।
उक्त जानकारी महिला विधालय की प्रेस विज्ञपित में प्रदान की गयी। अत: आपसे अनुरोध है कि इस अवसर पर अपने सम्मानित समाचार पत्रन्यूज चैनल से प्रेस प्रतिनिधिसवांददाता एवं छायाकारटी0 वी0 क्रयू को मीडिया कवरेज हेतु उपलब्ध कराने की कृपा करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ब‚डीकेयर इंटरनेशनल ने सर्दियों के लिए गर्म और स्टाइलिश थर्मल कलेक्शन बाजार में उतारी

Posted on 14 November 2013 by admin

भारत में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए अंतरंग वस्त्र बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ब‚डीकेयर इंटरनेशनल ने सर्दियों के लिए थर्मल वियर की नवीनतम कलेक्शन बाजार में उतारी है। आधुनिक और स्टाइलिश डिजार्इन वाली थर्मल वियर की ये नयी कलेक्शन बहुत उपयोगी है और सही मायने में बहुत गर्म है किवट निट की नयी तकनीक का इस्तेमाल करके ब‚डीकेयर थर्मल इस कदर बनाये गए है कि उसमे से हवा आर पार न जा पाए और सर्दी बाहर तथा गर्मी अन्दर बनी रहे। विभिन्न रंगों, बेहतर डिजार्इन और मुलायम कपड़े में उपलब्ध यह समस्त श्रृंखला शरीर को आरामदायक और गर्म रखने के लिए एक गजब की चीज है। थर्मल के साथ जुड़े आमतौर पर थोक में बनने वाले हल्के डिज़ाइन से अलग नयी ब‚डीकेयर थर्मल कलेक्शन नीरस सर्दियों में ग्लैमर लाते हुए नयी कूल विंटर वियर बन गयी है।   नयी कलेक्शन के बारे में बात करते हुए ब‚डीकेयर इंटरनेशनल के निदेशक श्री मिथुन गुप्ता ने कहा, ”इस सीजन में विंटर वियर की नयी कलेक्शन पेश करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है और यह सिर्फ आरामदायक ही नहीं है बलिक गर्माहट से कोर्इ समझौता किये बिना इसकी बनावट पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस पूरी श्रृंखला में किवट निट की नयी तकनीक द्वारा मुलायम कपड़े से थर्मल बनाये गए हैं। इस मुलायम कपड़े में एक प्रकार की आरामदायक आधार परत है जिसे किसी भी पोशाक के नीचे आसानी से पहना जा सकता है। यह रोमांचक कलेक्शन पूरे परिवार के लिए विभिन्न रंगों और डिजाइनों का मिक्स एंड मैच है। इस स्पृहणीय संग्रह को पेश करते हुए हमें यकीन है कि नए ब‚डीकेयर थर्मल ग्राहकों को बहुत पसंद आयेंगे। मुलायम कपड़े की परत वाले, नमी नियंत्रण, गंध रोधी खासियत वाले ये हल्के थर्मल बेसिक और प्रीमियम रेंज में तरह-तरह के स्टाइल में उपलब्ध हैं। पूरे परिवार के लिए एक आदर्श सर्दियों के समाधान प्रदान करने वाले ब‚डीकेयर थर्मल में किवट निट तकनीक वाले लगभग 40 और गोल्ड रेंज में करीब 30 स्टाइल शामिल हैं।  महिलाओं के लिए ”परफेक्ट फिट थर्मल बारह तरह के डिजार्इन में लोअर, केमिसोल, मिनी सिलप से ब्लाउज तक की बड़ी रेंज उपलब्ध है। गोल गले पूरी स्लीव और बिना स्लीव वाले फैशनेबल और हल्के थर्मल महिलाओं के लिए बनाये गए हैं और स्मार्ट तथा कैसुअल पोशाक के साथ पहने जा सकते हैं।   इसके इलावा ”पुरुषों की प्रीमियम थर्मल रेंज चार से दस तरह के डिजार्इन में कयू के टी और गोल्ड रेंज के अंतर्गत उपलब्ध है। प्रीमियम क्वालिटी के सूती कपड़े से निर्मित इस कलेक्शन में गोल गले और पूरी स्लीव वाले थर्मल अ‚फ वाइट तथा गहरे रंगों में उपलब्ध हैं। इनके साथ-साथ ब‚डीकेयर इंटरनेशनल ने छोटे बच्चों को गर्म और आरामदायक रखने के लिए नरम और मुलायम कपड़े से बने पंæह से अधिक प्रकार के थर्मल पेश किये हैं। सामने से खुले पूरी स्लीव गोल गले वाले इन थर्मल पर विभिन्न रंगों में काटर्ून कैरेक्टरस प्रिंट किये हुए हैं जो बच्चों को बहुत आकर्षित करते हैं। ब‚डीकेयर की बच्चों के लिए गोल्ड रेंज के कलेक्शन में डिज्नी और बार्बी विभिन्न रंगों में प्रिंट किये गए हैं। अपने गोल्ड रेंज पोर्टफोलियो को और आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने 115 और 120 साइज़ के थर्मल भी पेश किये हैं जो विशेष रूप से बड़े साइज़ के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाये गए हैं। ज्यादातर सफेद रंग में मिलने वाले थर्मल से आगे जाकर यह नयी रेंज विभिन्न रंगों में उपलब्ध है। दशकों के अनुभव और नवीन प्रौधोगिकी के उपयोग से ब‚डीकेयर इंटरनेशनल थर्मल वियर बाज़ार में अग्रणी बन गया है। फैशनेबल और स्मार्ट ब‚डीकेयर थर्मल बहुत खूबसूरत हैं और पुरुषों, महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुगोर्ं के बीच लगातार लोकप्रिय हो रहे हैं।  पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए यह सारी कलेक्शन 170 रुपये से लेकर 599 रुपये तक में सभी प्रमुख दुकानों में उपलब्ध है।

ब‚डीकेयर के बारे में-
विश्वास, गुणवत्ता और उत्—ष्टता के मूल्यों से प्रेरित ब‚डीकेयर इंटरनेशनल लिमिटेड पिछले दो दशकों में इनरवियर मार्किट में एक बड़ा नाम बन गया है। वर्ष 1992 में श्री सतीश गुप्ता द्वारा स्थापित कंपनी ने आज देश में बच्चों के अंडरवियर, छोटे बच्चों के कपड़ों, पूरे परिवार के लिए थर्मल तथा लाउन्जवियर की अग्रणी निर्माता और आपूर्तिकर्ता कंपनी होने का गौरव प्राप्त कर लिया है। अत्याधुनिक अनुसंधान और तकनीक पर लगातार काम करने के साथ, कंपनी को पथप्रदर्शक उत्पादों के लिए श्रेय दिया जाता है जिन्होंने इनरवियर परिधान उधोग में क्रांतिकारी परिवर्तन किया है। एक गतिशील दूरदर्शी श्री सतीश गुप्ता के सक्रिय नेतृत्व के तहत और तीन सबसे सक्षम और प्रतिषिठत निदेशकों, श्री सचिन गुप्ता, श्री अमित गुप्ता और श्री मिथुन गुप्ता के प्रबंधन के अंतर्गत कंपनी ने सभी राज्यों में अपनी पैठ बनाकर यह देश के शीर्ष पाँच इनरवियर बनाने वाले ब्रांडों में शामिल हो गयी है। ऐसे स्टाइल को दर्शाते हुए जो शहरी निवासी की भावनाओं और आकांक्षाओं को प्रतिध्वनित कर दे, ब‚डीकेयर इंटरनेशनल उन फैशन प्रेमी उपभोäाओं, जो पैसे के मूल्यों को समझते हैं और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद चाहते हैं, के लिए स्टाइलिश उत्पादों को प्रदान करने का पर्याय बन गया है। बदलते समय और ट्रेंडस के अनुरूप उत्पादों के साथ ब्रांड मध्यम, उच्च मध्यम और उच्च वर्ग को सस्ती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध करता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

15 दिसम्बर तक सभी औपचारिकताएं पूरी करें : आलोक रंजन

Posted on 14 November 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औधोगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन ने आज कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय हवार्इ अडडा परियोजना के लिए अनुरोध प्रस्ताव (रिक्वेस्ट फार प्रपोजल) बिड डाक्युमेंट को अनुमोदित कर दिया है। उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देश दिया है कि कार्यारम्भ पूर्व की समस्त औपचारिकताएं 15 दिसम्बर तक पूरी कर ली जाएं।
श्री आलोक रंजन ने यह निर्णय आज अपने कार्यालय कक्ष में कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय हवार्इ अडडा परियोजना को गति देने के लिए पर्यटन एवं कंसल्टेंट आर्इ0एल0एण्ड एफ0एस0 तथा वित्त विभाग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। श्री आलोक रंजन ने कहा कि यह परियोजना साकार होने पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में पर्यटन एवं वाणिजियक गतिविधियों में पंख लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि संतुलित क्षेत्रीय विकास सुनिशिचत करने के लिए आवश्यक है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के इस महत्वपूर्ण अन्तर्राष्ट्रीय हवार्इ अडडे की परियोजना को तेजी से अमल में लाया जाए। उन्होंने विचारार्थ प्रस्तुत किए गए फिजिबिल्टी रिपोर्ट और रियायत-सहमति को भी विचारोपरान्त उपयुक्त पाए जाने पर अनुमोदित किया।
उल्लेखनीय है कि कुशीनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवार्इ अडडा न होने के कारण बौद्ध पर्यटकों को दूरस्थ हवार्इ अडडों का अवलम्बन लेना पड़ता है और इस कारण इस क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि नहीं हो पा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस कठिनार्इ को दूर करने के लिए कुशीनगर सिथत हवार्इ अडडे का विस्तार कर वहां 3200 मीटर लम्बे रनवे के निर्माण का निर्णय लिया है और इस तरह बौद्ध परिपथ में यह सबसे बड़ा रनवे होगा, जिसके कारण इस हवार्इ अडडे में जापान, कोरिया, यूरोप इत्यादि जगहों से सीधी उड़ानें आ सकेंगी। इसपर 354.78 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
पर्यटन विभाग द्वारा कराए गए अध्ययन के अनुसार इस अंतर्राष्ट्रीय हवार्इ अडडे के निर्माण के बाद 7 बौद्ध देशों-थार्इलैण्ड, श्रीलंका, जापान, साउथ कोरिया, वियतनाम, म्यांमार और तार्इवान से 3,15,000 पर्यटकों के प्रतिवर्ष अकेले कुशीनगर आने का आंकलन किया गया है।  इतनी बड़ी संख्या में इस क्षेत्र में पर्यटकों के आने से हासिपटैलिटी, ट्रान्सपोर्ट उधोग सहित तमाम स्थानीय उधोगों के विकास के कारण बड़ी संख्या में रोजगार नवयुवकों और दक्ष कारीगरों को प्राप्त होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सभी स्थानीय निकाय संकीर्ण भावनाओं से ऊपर उठकर हर वर्ग के लिये काम करें -आज़म खाँ

Posted on 14 November 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायताें का आहवान किया है कि वे जाति, धर्म, वर्ग, सम्प्रदाय जैसी भावनाओं से उठकर समाज के हर वर्ग के लिये, प्रदेश के लिये और मुल्क के लिये सोचें और उनके लिये पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि लोग उन (आज़म खाँ) पर तरह-तरह के आरोप लगाते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से कभी भी मुंह नहीं मोड़ा और सभी के लिये निष्पक्ष होकर काम किया। श्री आज़म खाँ आज यहाँ इनिदरा गाँधी प्रतिष्ठान में क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन संस्थान एवं स्थानीय निकाय निदेशालय, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश की नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी स्थानीय निकायों को किसी पक्षपात के बिना विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के तहत धन उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों के दायित्वों में काफी इजाफा हो रहा है जिसकी वजह से जलापूर्ति, स्वच्छता, कूड़ा प्रबंधन, जल निकासी, सड़क, परिवहन, पर्यावरण संरक्षण जैसी सेवाओं में निरंतर सुधार की आवश्यकता महसूस की जा रही है। स्थानीय निकायों को इन बढ़ती हुयी आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य करना होगा। इन कायार्ें के लिए धन की कोर्इ कमी आड़े आने नहीं दी जायेगी।
श्री आज़म खाँ ने स्वयं पर लगाये जा रहे आरोपों का जिक्र करते हुये कहा कि वे अपने ऊपर हर पत्थर सहने को तैयार हैं लेकिन वे कभी भी सच को झूठ और झूठ को सच नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा कि आज हम जिस दौर से गुजर रहे हैं उसमें यह जरूरी है कि हर किसी को अच्छे-बुरे की पहचान होनी चाहिये, तभी हम बेहतर ढंग से काम कर सकेंगे।
स्थानीय निकायों में अधिशासी अधिकारियों की कमी का जिक्र करते हुये नगर विकास मंत्री ने कहा कि इन अधिकारियों की नियुकित संबंधी प्रक्रिया पर शीघ्र ही निर्णय लेकर इनकी कमी को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन स्थानीय निकायों में सफार्इ कर्मचारियों की कमी है वे अपना प्रस्ताव शासन को भेजें ताकि उन्हें सफार्इ कर्मचारी रखने की अनुमति दे दी जाये। उन्होंने अध्यक्षों से कहा कि स्थानीय निकाय द्वारा कराये जा रहे निर्माण कायोर्ं पर स्वयं भी पैनी नजर रखें ताकि इन निर्माण कायोर्ं की गुणवत्ता बनी रहे और कारामद साबित हों। उन्होंने सड़कों के किनारों और फुटपाथों की लैण्ड स्केपिंग कराये जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि फुटपाथों पर इण्टर लाकिंग टाइल्स पुख़्ता ठंग से लगार्इ जायें। उन्होंने अतिक्रमण पर भी सख्ती किये जाने की बात अध्यक्षों से कही और साथ ही सड़क के किनारे व फुटपाथों पर कारोबार करने वाले गरीब खोखे वालों के लिये स्थानीय निकाय की जमीन पर स्थायी दुकानें बनाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि वे लोग अपनी रोजी-रोटी कमाते रहें। उन्होंने कहा कि हर स्थानीय निकाय अपने शहर में चौराहा चुनकर उसका सौन्दर्यीकरण कराये जाने का प्रस्ताव भेजें। इस कार्य के लिये उन्हें जल निगम से पाँच लाख रुपये तक की धनराशि दिलायी जायेगी। उन्होंने सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, कूड़े से बिजली बनाये जाने की परियोजनाओं और कामर्शियल काम्लेक्स जैसी योजनाओं की ओर भी अध्यक्षों का ध्यानाकर्षण किया।
अध्यक्षों द्वारा धन की कमी के कारण सफार्इ कर्मियों को कर्इ महीनों से वेतन न दिये जाने की बात पर श्री आज़म खाँ ने कहा कि यह बड़ी शर्म की बात है कि अधिकारियों को नियमित रूप से मिलता रहे और गरीब सफार्इ कर्मी को कर्इ महीनों तक वेतन से वंचित रखा जाये, यह बात अच्छी नहीं है। इस ओर संबंधित अधिकारियों को तत्काल ध्यान देकर इस समस्या को हल करना चाहिये। अध्यक्षों के महासंघ द्वारा प्रस्तुत मांगों के सम्बन्ध में नगर विकास मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री चितरंजन स्वरूप ने कहा कि प्रदेश सरकार शहरी गरीबों विशेषकर अल्पसंख्यक गरीबों के उत्थान एवं उनकी वर्तमान सिथति में सुधार हेतु कर्इ योजनाएँ यथा-सामाजिक सुरक्षा योजना, आसरा योजना, अल्पसंख्यक बाहुल्य, मलिन बस्ती योजना, रिक्शा योजना आदि चला रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य शहरी गरीबों की सिथति में गुणात्मक सुधार लाना है। शहरी गरीबों की सिथति में अपेक्षित सुधार राज्य सरकार की योजनाओं से पूर्ण रूप से तभी सम्भव है, जब इस दिशा में सभी स्थानीय निकायों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के आयोजन का एक उद्देश्य यह भी है कि हम सभी मिलकर प्रदेश के शहरी परिदृश्य को एक नर्इ दिशा दें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शहरों के विकास की दिशा में शासन के प्रयासों में सभी स्थानीय निकायों का सक्रिय सहयोग प्राप्त होगा।
नगर विकास विभाग के विशेष सचिव श्री एस0पी0 सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सचिव श्रीमती अनिता मेश्राम, निदेशक सूडा, निदेशक स्थानीय निकाय, रीजनल रिसर्च सेंटर के श्री निथीश राय व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बन्द चीनी मिल 03 वषोर्ं के बाद पुन: चालू

Posted on 14 November 2013 by admin

प्रदेश के प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी उधोग श्री राहुल भटनागर ने बताया कि उ0प्र0 राज्य चीनी निगम की जनपद मेरठ में सिथत मोहीउददीनपुर चीनी मिल जो विगत तीन वषोर्ं से बन्द पड़ी हुर्इं थी। वर्तमान पेरार्इ सत्र 2013-14 में गन्ने की पेरार्इ का कार्य करने के लिये तैयार है। पेरार्इ का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री आगामी 24 नवम्बर को मोहीददीनपुर में करेंगे। इस चीनी मिल के पुन: चालू हो जाने से क्षेत्रीय किसानों को बहुत राहत मिलेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के प्रमुख सचिव आबकारी श्री जे0पी0 शर्मा ने कहा है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों की कार्य के प्रति ढिलार्इ क्षम्य नहीं होगी।

Posted on 14 November 2013 by admin

प्रदेश के प्रमुख सचिव आबकारी श्री जे0पी0 शर्मा ने कहा है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों की कार्य के प्रति ढिलार्इ क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्इ जनपदों मेें नकली शराब के सेवन से जो घटनाएँ हुर्इं हैं वह दोबारा नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के अधिकारी जनपद की पुलिस का सहयोग लेकर नकली शराब के विरुद्ध संयुक्त रूप से अभियान चलायें।
श्री शर्मा आज यहाँ उ0प्र0 आवास विकास परिषद के सभागार में प्रदेश के आबकारी विभाग के जिला, मण्डल, जोनल एवं प्रदेश स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करके आबकारी राजस्व वसूली तथा विभागीय कायोर्ं की समीक्षा कर रहे थे।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनपदों के लिए राजस्व वसूली का जो क्षम्य निर्धारित किया है, उसे शत-प्रतिशत पूरा किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष 95 प्रतिशत से कम वसूली करने वाले जनपदों के आबकारी अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाये। उन्होंने कहा कि जो जनपद शत-प्रतिशत वसूली करेंगे वहां के अधिकारियों को प्रशसित पत्र दिया जायेगा। श्री शर्मा ने कहा कि कर्इ जनपदों में ओवर रेटिंग की शिकायतें आ रही हैं। जिन जनपदाें से इस तरह की शिकायतें आ रही हैं, उन पर रोक हेतु तत्काल कार्यवाही करें।  बैठक में आबकारी आयुक्त श्री अनिल गर्ग सहित जनपद, मण्डल एवं जोनल स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2013
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in