Categorized | लखनऊ.

ब‚डीकेयर इंटरनेशनल ने सर्दियों के लिए गर्म और स्टाइलिश थर्मल कलेक्शन बाजार में उतारी

Posted on 14 November 2013 by admin

भारत में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए अंतरंग वस्त्र बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ब‚डीकेयर इंटरनेशनल ने सर्दियों के लिए थर्मल वियर की नवीनतम कलेक्शन बाजार में उतारी है। आधुनिक और स्टाइलिश डिजार्इन वाली थर्मल वियर की ये नयी कलेक्शन बहुत उपयोगी है और सही मायने में बहुत गर्म है किवट निट की नयी तकनीक का इस्तेमाल करके ब‚डीकेयर थर्मल इस कदर बनाये गए है कि उसमे से हवा आर पार न जा पाए और सर्दी बाहर तथा गर्मी अन्दर बनी रहे। विभिन्न रंगों, बेहतर डिजार्इन और मुलायम कपड़े में उपलब्ध यह समस्त श्रृंखला शरीर को आरामदायक और गर्म रखने के लिए एक गजब की चीज है। थर्मल के साथ जुड़े आमतौर पर थोक में बनने वाले हल्के डिज़ाइन से अलग नयी ब‚डीकेयर थर्मल कलेक्शन नीरस सर्दियों में ग्लैमर लाते हुए नयी कूल विंटर वियर बन गयी है।   नयी कलेक्शन के बारे में बात करते हुए ब‚डीकेयर इंटरनेशनल के निदेशक श्री मिथुन गुप्ता ने कहा, ”इस सीजन में विंटर वियर की नयी कलेक्शन पेश करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है और यह सिर्फ आरामदायक ही नहीं है बलिक गर्माहट से कोर्इ समझौता किये बिना इसकी बनावट पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस पूरी श्रृंखला में किवट निट की नयी तकनीक द्वारा मुलायम कपड़े से थर्मल बनाये गए हैं। इस मुलायम कपड़े में एक प्रकार की आरामदायक आधार परत है जिसे किसी भी पोशाक के नीचे आसानी से पहना जा सकता है। यह रोमांचक कलेक्शन पूरे परिवार के लिए विभिन्न रंगों और डिजाइनों का मिक्स एंड मैच है। इस स्पृहणीय संग्रह को पेश करते हुए हमें यकीन है कि नए ब‚डीकेयर थर्मल ग्राहकों को बहुत पसंद आयेंगे। मुलायम कपड़े की परत वाले, नमी नियंत्रण, गंध रोधी खासियत वाले ये हल्के थर्मल बेसिक और प्रीमियम रेंज में तरह-तरह के स्टाइल में उपलब्ध हैं। पूरे परिवार के लिए एक आदर्श सर्दियों के समाधान प्रदान करने वाले ब‚डीकेयर थर्मल में किवट निट तकनीक वाले लगभग 40 और गोल्ड रेंज में करीब 30 स्टाइल शामिल हैं।  महिलाओं के लिए ”परफेक्ट फिट थर्मल बारह तरह के डिजार्इन में लोअर, केमिसोल, मिनी सिलप से ब्लाउज तक की बड़ी रेंज उपलब्ध है। गोल गले पूरी स्लीव और बिना स्लीव वाले फैशनेबल और हल्के थर्मल महिलाओं के लिए बनाये गए हैं और स्मार्ट तथा कैसुअल पोशाक के साथ पहने जा सकते हैं।   इसके इलावा ”पुरुषों की प्रीमियम थर्मल रेंज चार से दस तरह के डिजार्इन में कयू के टी और गोल्ड रेंज के अंतर्गत उपलब्ध है। प्रीमियम क्वालिटी के सूती कपड़े से निर्मित इस कलेक्शन में गोल गले और पूरी स्लीव वाले थर्मल अ‚फ वाइट तथा गहरे रंगों में उपलब्ध हैं। इनके साथ-साथ ब‚डीकेयर इंटरनेशनल ने छोटे बच्चों को गर्म और आरामदायक रखने के लिए नरम और मुलायम कपड़े से बने पंæह से अधिक प्रकार के थर्मल पेश किये हैं। सामने से खुले पूरी स्लीव गोल गले वाले इन थर्मल पर विभिन्न रंगों में काटर्ून कैरेक्टरस प्रिंट किये हुए हैं जो बच्चों को बहुत आकर्षित करते हैं। ब‚डीकेयर की बच्चों के लिए गोल्ड रेंज के कलेक्शन में डिज्नी और बार्बी विभिन्न रंगों में प्रिंट किये गए हैं। अपने गोल्ड रेंज पोर्टफोलियो को और आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने 115 और 120 साइज़ के थर्मल भी पेश किये हैं जो विशेष रूप से बड़े साइज़ के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाये गए हैं। ज्यादातर सफेद रंग में मिलने वाले थर्मल से आगे जाकर यह नयी रेंज विभिन्न रंगों में उपलब्ध है। दशकों के अनुभव और नवीन प्रौधोगिकी के उपयोग से ब‚डीकेयर इंटरनेशनल थर्मल वियर बाज़ार में अग्रणी बन गया है। फैशनेबल और स्मार्ट ब‚डीकेयर थर्मल बहुत खूबसूरत हैं और पुरुषों, महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुगोर्ं के बीच लगातार लोकप्रिय हो रहे हैं।  पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए यह सारी कलेक्शन 170 रुपये से लेकर 599 रुपये तक में सभी प्रमुख दुकानों में उपलब्ध है।

ब‚डीकेयर के बारे में-
विश्वास, गुणवत्ता और उत्—ष्टता के मूल्यों से प्रेरित ब‚डीकेयर इंटरनेशनल लिमिटेड पिछले दो दशकों में इनरवियर मार्किट में एक बड़ा नाम बन गया है। वर्ष 1992 में श्री सतीश गुप्ता द्वारा स्थापित कंपनी ने आज देश में बच्चों के अंडरवियर, छोटे बच्चों के कपड़ों, पूरे परिवार के लिए थर्मल तथा लाउन्जवियर की अग्रणी निर्माता और आपूर्तिकर्ता कंपनी होने का गौरव प्राप्त कर लिया है। अत्याधुनिक अनुसंधान और तकनीक पर लगातार काम करने के साथ, कंपनी को पथप्रदर्शक उत्पादों के लिए श्रेय दिया जाता है जिन्होंने इनरवियर परिधान उधोग में क्रांतिकारी परिवर्तन किया है। एक गतिशील दूरदर्शी श्री सतीश गुप्ता के सक्रिय नेतृत्व के तहत और तीन सबसे सक्षम और प्रतिषिठत निदेशकों, श्री सचिन गुप्ता, श्री अमित गुप्ता और श्री मिथुन गुप्ता के प्रबंधन के अंतर्गत कंपनी ने सभी राज्यों में अपनी पैठ बनाकर यह देश के शीर्ष पाँच इनरवियर बनाने वाले ब्रांडों में शामिल हो गयी है। ऐसे स्टाइल को दर्शाते हुए जो शहरी निवासी की भावनाओं और आकांक्षाओं को प्रतिध्वनित कर दे, ब‚डीकेयर इंटरनेशनल उन फैशन प्रेमी उपभोäाओं, जो पैसे के मूल्यों को समझते हैं और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद चाहते हैं, के लिए स्टाइलिश उत्पादों को प्रदान करने का पर्याय बन गया है। बदलते समय और ट्रेंडस के अनुरूप उत्पादों के साथ ब्रांड मध्यम, उच्च मध्यम और उच्च वर्ग को सस्ती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध करता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in