Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 13.06.2013 को थाना अरनिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम रोहिन्दा मोड जी0टी0 रोड से पुरस्कार घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध आग्नेयास्त्र एवं चोरी की गई धनराषि में से 3000 रूपये नकद बरामद हुए । उल्लेखनीय है कि अभियुक्त थाना हसायन जनपद हाथरस पर पंजीकृत मु0अ0सं0-281/2009 धारा 147/148/149/307/ 379/411 भादवि में अभियुक्त इकबाल वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर रू0 5,000 का पुरस्कार घोषित था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- इकबाल पुत्र मजीद, निवासी ग्राम रोहिन्दा, थाना अरनिया, जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1- चोरी की गई धनराषि में से 3000 रूपये नकद
2- अवैध तंमचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस
5 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार, अपहृता बरामद
जनपद वाराणसी/थाना आदमपुर
दिनांक 14-06-13 को थाना आदमपुर पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधी राम दयाल यादव को काशी रेलवे स्टेशन आदमपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 03-12-11 को थाना आदमपुर पर धारा 363/366/504/506 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था । अभियुक्त के कब्जे से अपहृता को बरामद कर लिया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- राम दयाल यादव नि0नई बस्ती विजयीपुरा थाना आदमपुर जनपद वाराणसी ।
बरामदगी
1- अपहृता
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 13-06-13 को थाना टुण्ड्रला क्षेत्रान्तर्गत माॅ वैष्णोदेवी पेट्रोल पम्प के मैनेजर श्री संजय यादव से पेट्रोल पम्प पर 4,46,000 रूपये अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिये गये थे । जिसके संबंध में थाना टुण्ड्रला पर अभियोग पंजीकृत कर बदमाशों की तलाश की जा रही थी ।
दिनांक 14-06-13 को थाना टुण्ड्रला पुलिस द्वारा बागलरोड एनएच-2 से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उक्त लूट का 2,10,700 रूपये नकद, दो मोटर साइकिलें, अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुए ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- राॅकी उर्फ अरूण मनोहर सिंह निवासी गली नं0-1, अम्बेडकरपार्क थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
2- विपुल निवासी गली नं0-1, अम्बेडकरपार्क थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
3- कृष्णा नि0 गली नं0 1 नगला बड़ा मिर्जा थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
4- प्रमोद निवासी 169 नरायननगर थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी
1- 2,10,700 रूपये नकद
2- दो मोटर साइकिलें
3- अवैध आग्नेयास्त्र
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 14-06-13 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत जी0टी0 रोड पर मारूति जेन सवार बदमाशों की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस द्वारा पीछा किया गया । ओवर ब्रिज के पास समय करीब 1430 बजे बदमाशों द्वारा पुलिस जीप पर फायरिंग किये जाने पर पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश बृजेश शर्मा उर्फ बृजेश गौतम निवासी मो0 शेरगंज थाना जलेसर एटा के कूल्हे में गोली लगी व एक बदमाश सुनील कुमार जाटव निवासी मोहब्बतपुर थाना जलेसर एटा को गिरफ्तार कर लिया गया है । 5 बदमाश मौके से भागने में सफल हो गये जिनकी तलाश की जा रही है । गिरफ्तार बदमाशों के पास से तीन तमंचे व कारतूस बरामद हुए । घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहाॅ से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 13.06.13 को सायंकाल थाना कांठ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तुड़माफी में खचेड़ू यादव अपने अहाते में बैठकर शराब पी रहा था। इसी बीच बबलू उम्र 23 वर्ष, निवासी लतीफपुर, थाना कांठ, जनपद मुरादाबाद से कहा सुनी होने पर खचेड़ू ने तमंचे से फायर कर दिया। जिससे बबलू व सचिन दिवाकर घायल हो गये। उपचार के दौरान बबलू की मृत्यु हो गयी। सचिन दिवाकर का उपचार चल रहा है। ग्राम लतीफपुर के लोगों द्वारा खचेड़ू को लाठी डण्डो व बन्दूक की बट से मारा पीटा गया। जिससे खचेड़ू की भी मृत्यु हो गयी। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 13/14.06.13 को थाना सुहावल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अन्हरीपुर में किरन गुप्ता की परचून की दुकान में दो चोर अन्दर घुस गये। एक चोर बाहर खड़ा था। इसी बीच गांव के रामानन्द पाल व सदानन्द खेत से सिंचाई कर वापस आ रहे थे। दुकान के बाहर खड़े चोर को देखकर शोर मचाने लगे। जिस पर बाहर खड़े चोर द्वारा फायरिंग की गयी। जिससे सदानन्द घायल हो गये। रामानन्द पाल ने ग्रामीणों की मदद से फायरिंग करने वाले गांव के ही चोर सुनील मुसहर को मारपीट कर पकड़ लिया । इसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर खोखा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गये चोर को थाना सुहावल पुलिस के सुपुर्द किया गया। घायल सदानन्द की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 13/14.06.13 को थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गीगला में अजमतउल्ला के घर में 04 अज्ञात बदमाशों ने घुसकर फायरिंग की। जिससे
अजमतउल्ला इनकी पुत्री यास्मीन, अनम, श्रीमती नगीना, गुलफाम व आसिफ घायल हो गये। जिसमें गुलफाम की मृत्यु हो गयी। शेष सभी घायलों को उपचार हेतु पुष्पांजलि अस्पताल आगरा में भर्ती कराया गया। प्रथम दृष्टया घटना रंजिशन कारित किया जाना प्रतीत होता है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 13.06.13 को थाना सरायइनायत पुलिस द्वारा सूचना के आधार
पर चैकी हनुमानगंज के पास से चोरी की ट्रक ले जाते हुये 02 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी की एक दस टायरा ट्रक सीजी-12सी-1692 बरामद हुयी।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने दिनांक 12.06.13 को उक्त ट्रक को थाना मानिकपुर, जनपद कोरवा, छत्तीसगढ़ में स्थित पेट्रोल पम्प के पास से चोरी करना बताया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मनीष दुबे, निवासी जादीपुर, थाना बहरिया, जनपद इलाहाबाद।
2. मो0कैश, निवासी रामपुरबन्तरी, थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी
01 दस टायरा ट्रक नं. सीजी-12सी-1692
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 14.06.13 को थाना मटसैना पुलिस को सूचना मिली कि एक स्विफट कार में लाल बत्ती लगाकर दो बदमाश पुलिस की वर्दी में जा रहे है। इस
सूचना पर थाना मटसैना की पुलिस द्वारा डीएम आफिस के सामने एनएच-2 पर चेकिंग प्रारम्भ कर दी गयी। कुछ देर बाद एक लाल बत्ती लगी हुयी कार आती दिखायी दी। जिसे रोकने पर चालक की सीट पर उप निरीक्षक की वर्दी में बैठा बदमाश अपने को दिल्ली में तैनात एक पुलिस अधिकारी का चालक बताते हुये धमकी देने लगा। इस पर पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि यह दोनों पुलिस की वर्दी पहनकर धोखाधड़ी का काम करते है। अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अनुज कुमार शर्मा, निवासी पुणरी, थाना एलाऊ, जनपद मैनपुरी।
2. स्वदेश कुमार, निवासी डोकरिया, थाना सौरिख, जनपद कन्नौज।
बरामदगी
1. दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड 2. 02 एयरगन
3. 01 लैपटाॅ 4. 04 मोबाईल फोन
5. नौकरी दिलाने के फर्जी कागजात
6. स्विफट कार नं. डीएल-3सी-5849 लालबत्ती लगी हुयी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 14-6-13 को थाना नानपारा क्षेत्रान्तर्गत रजवापुर गांव के सामने ट्रक नं0 यूपी-31टी-1943 व इण्डिका कार नं0 यूपी-78-एए-6461 के मध्य टक्कर हो गयी जिससे इण्डिका में सवार 7 व्यक्तियों (2 बच्चों, 4 महिला, 1 पुरूष) की मृत्यु हो गयी । मृतक नानपारा के रहने वाले हैं जो एक अन्तेष्टि में शामिल होकर वापस आ रहे थे । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
दिनांक 14.06.13 को थानाध्यक्ष बारा को सूचना मिली कि एक इण्डिवर गाड़ी से कुछ बदमाश बरगढ रोड से जा रहे है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष बारा द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। बदमाशों द्वारा पुलिस की गाड़ी पास आने पर फायरिंग की गयी। जिससे थानाध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी की गोली लगने से मृत्यु हो गयी। बदमाश भाग गये।
पुलिस अधीक्षक, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, बांदा व मीरजापुर को अपने जनपदों में सघन चेकिंग कराकर बदमाशों की गिरफ्तारी व गाड़ी की बरामदगी करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये है। विधिक कार्यवाही की जा रही है। शहीद उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ग्राम विजेठुआ थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर मूल निवासी है तथा वर्ष 2001 बैच के उ0नि0 थे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com